इस साल की वन ऑफ़ द बेस्ट फिल्म जिसे नेशनल अवार्ड मिलना चाहिए उस फिल्म का नाम है 12th Fail Movie आप में से ज्यादातर लोगों ने इस फिल्म को देख लिया होगा या फिर इस फिल्म के बारे में कहीं ना कहीं से तो सुना ही होगा की विक्रांत मैसी की फिल्म 12वी फैल एक बहुत ही बेहतरीन फिल्म है जो हमें बहुत ही अच्छे तरीके से एक आईपीएस ऑफिसर की सक्सेस जर्नी दिखती है पर आपने इस फिल्म के बारे में जितना भी सुना है वह सब कम है और यह फिल्म उससे भी ज्यादा बेहतरीन है और इस फिल्म के लिए विक्रांत मैसी नेशनल अवार्ड तो डिजर्व करते ही है तो चलिए बात करते हैं कि आखिर ट्वेल्थ 12th Fail Movie कैसी है और आपको इस फिल्म से क्या उम्मीद रखती है
12th Fail Movie Story In Hindi
12वी फैल मूवी के अंदर चंबल में रहने वाले एक लड़के मनोज की कहानी दिखाई जाती है जो एक बेहद ही गरीब परिवार का लड़का है और उसके पिता की भी नौकरी जा चुकी है और मनोज भी 12th Fail हो जाता है क्योंकि इस साल उसके गांव में किसी को भी चीटिंग करने नहीं दी वहां पर एक ईमानदार आईपीएस ऑफिसर आया था जिसने इस साल किसी को भी चीटिंग करने नहीं दी और इसीलिए मनोज भी 12वी में फेल हो जाता है और इस आईपीएस ऑफिसर से प्रेरणा लेकर मनोज भी आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए निकल जाता है पर मनोज को यह भी नहीं पता है कि आखिर आईपीएस ऑफिसर होता क्या है और आईपीएस ऑफिसर कैसे बनते हैं पर वह कुछ जानकारी लेकर पहले वह ग्वालियर जाता है और उसके बाद दिल्ली के मुखर्जी नगर और फिर उसके बाद मनोज का आईपीएस बनने का सफर शुरू होता है अब क्या मनोज आईपीएस बन पाता है या फिर उसे यहां पर निराशा का सामना करना पड़ता है यही आपको 12th Fail Movie के अंदर देखना है
12th Fail Movie True Story In Hindi
12वी फैल मूवी के बारे में आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यह फिल्म Real Life Story से इंस्पायर है मतलब कि इसके अंदर जो मनोज कुमार की कहानी दिखाई गई है वह असलियत के ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा की कहानी है और जो आईआरएस ऑफीसर दिखाई गई है उनका नाम है श्रद्धा जोशी और विधु विनोद चोपड़ा ने उनकी ही कहानी को पर्दे पर उतारा है यह एक रियल लाइफ कहानी है जो हमें 12th Fail Movie के रूप में दिखाई गई है और इतना ही नहीं बल्कि यह उस हर विद्यार्थी की कहानी है जो यूपीएससी की तैयारी करता है और अपने घर को छोड़कर दूसरी जगह पर रहता है .
12th Fail Movie Review In Hindi
12th फैल मूवी के डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा है जो बहुत ही बेहतरीन फिल्में बनाते हैं और इस फिल्म को बनाने में भी उन्होंने 4 साल लगाए हैं और उनकी मेहनत रंग लाई है क्योंकि उन्होंने बहुत ही बेहतरीन कास्ट के साथ बहुत ही अच्छी फिल्म बनाई है ऐसी फिल्में साल में एक बार ही आती है और सालों साल तक अपनी छाप छोड़ जाती है 12th Fail Movie आपको मोटिवेट भी करती है और साथ में असलियत से रूबरू भी करती है की असलियत समाज की क्या है और हमें यहां पर कैसे काम करना है बहुत ही बेहतरीन एक्टिंग और डायरेक्शन के साथ 12वी फैल फिल्म के अंदर पूरी कास्ट का भी इस्तेमाल किया गया है आपको कुछ जगहों पर लगता है कि आखिर यह लव एंगल डालने की क्या जरूरत थी पर बाद में वह भी जस्टिफाई हो जाता है
12th फैल मूवी में एक्टर की एक्टिंग कैसी है?
अगर 12th फैल मूवी के अंदर एक्टर की एक्टिंग की बात करें तो सभी ने बहुत ही बेहतरीन काम किया है खास करके विक्रांत मैसी हम उन्हें एक बेहतरीन एक्टर तो पहले ही समझते थे क्योंकि उन्होंने हमें बहुत ही अच्छी फिल्में दी है पर 12th Fail से पता चलता है कि उनके एक्टिंग का लेवल कितना बड़ा है और इसीलिए तो राजकुमार हिरानी भी विक्रांत मैसी के साथ एक सीरीज बनाने वाले हैं तो आप सोच ही सकते हो कि विक्रांत मैसी की एक्टिंग का लेवल 12th फैल मूवी के अंदर कैसा होगा साथी में 12वी फैल मूवी के अंदर मेघा शंकर ने मनोज की लव इंटरेस्ट का रोल प्ले किया है और उनका काम भी बहुत ही बेहतरीन है पहले तो हमें लगता है की फिल्म के अंदर लव इंटरेस्ट डालने की क्या जरूरत थी पर जैसे-जैसे इनकी कहानी आगे बढ़ती जाती है वैसे-वैसे हमें लगता है कि इसकी तो बहुत ज्यादा जरूरत थी और उनका एक दोस्त भी बताया गया है जो कलेक्टर नहीं बनना चाहता पर उसके पिता उसे बनाना चाहते हैं और उसने भी बहुत ही कमाल का काम किया है
12th Fail Movie Director Vidhu Vinod Chopra
12वी फैल मूवी के डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा है और उन्होंने इससे पहले भी बहुत बेहतरीन फिल्में बना रखी है पर 12th Fail Movie के अंदर उन्होंने बहुत ही कमाल दिखा दिया है किस कैरेक्टर को कैसे यूज करना चाहिए और कितना इस्तेमाल करना चाहिए ताकि वह लोगों को इरिटेट ना करें यह कोई विधु विनोद चोपड़ा से सीखे बहुत ही बेहतरीन तरीके से उन्होंने फिल्म को बनाया है और इस फिल्म की रिसर्च में और इसकी शूटिंग करने में उनको पूरे 4 साल लगे हैं तभी तो इतनी बेहतरीन फिल्म बनी है नहीं तो अगर 4 महीने में फिल्म बन जाती तो आप सोच सकते हो कि यह फिल्म कैसी बनती और इसीलिए बहुत ही कम बजट की फिल्म होने के बावजूद भी ट्वेल्थ फैल मूवी ने 50 करोड़ से भी ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया
12वी फैल मूवी कैसी है?
12th फैल मूवी के अंदर म्यूजिक भी बहुत ही कमाल का डाला गया है कुछ-कुछ जगहों पर तो रियल म्यूजिक क्रिएट किया गया है जहां पर मनोज चक्की पिसता है और चक्की में काम करता है वहां पर चक्की की आवाज और वह काम करके थक जाता है तब उसकी हापने की आवाज सब कुछ बहुत ही बेहतरीन तरीके से डाला गया है और यह पूरी फिल्म आपको रियल फील होती है तो मेरा तो आपको एक ही निवेदन है कि आपको 12th Fail Movie को जरुर देखना चाहिए अभी तो यह थिएटर में नहीं चल रही होगी पर यह फिल्म ओटीटी पर भी आएगी तो आपको इस फिल्म को जरुर देखना चाहिए और पूरा सपोर्ट करना चाहिए क्योंकि ऐसी फिल्में हर साल नहीं आती .