इशान खट्टर और मृणाल ठाकुर की फिल्म Pippa Movie रिलीज हो चुकी है यह फिल्म अमेजॉन प्राइम पर स्ट्रीम हो रही है और आप इस फिल्म को अमेजॉन प्राइम पर ही देख सकते हो यह फिल्म देशभक्ति से भरी हुई है और इसके अंदर आपको देशभक्ति और इंडियन आर्मी के जवानों का वह जोश दिखाया जाएगा जो वह जंग में लेकर जाते हैं और दुश्मनों को मारते हैं और साथ में Pippa Movie कहानी है PT 75 नाम के एक आर्मी टैंक की जो पानी के ऊपर भी चल सकता था और इंडिया ने इसे रूस से अपने यहां जंग के लिए बुलाया था तो आईए जानते हैं देशभक्ति से भरी फिल्म पिप्पा मूवी कैसी है
Pippa Movie Review In Hindi
Pippa Movie के अंदर ईशान खट्टर मृणाल ठाकुर और जितने भी साइड एक्टर है सभी की एक्टिंग कॉपी अमेजिंग है सभी ने अपना बेस्ट देने की कोशिश की है कुछ फिल्में तेजस जैसी होती है जो केवल पैसा कमाने के लिए अपनी फिल्म के अंदर देशभक्ति दिखाते हैं और कुछ फिल्में Pippa Movie जैसी होती है जो बहुत ही कम पैसे के अंदर भी अमेजिंग कंटेंट देकर जाती है पिप्पा मूवी के अंदर कोई भरी भरकम डायलॉग नहीं मारे गए हैं कि हम देश के लिए ऐसा कर सकते हैं वैसा कर सकते हैं पर इस फिल्म के अंदर वह सब कुछ दिखाया गया है जो एक सैनिक अपने देश के लिए कर सकता है पिप्पा मूवी के डायरेक्टर का विजन काफी ज्यादा कमाल का था इसीलिए उन्होंने 20 करोड़ के बजट में भी इतनी कमाल की मूवी बना दी नहीं तो कुछ लोग ऐसे होते हैं जो 100 करोड़ का बजट देने के बावजूद भी अच्छी फिल्म नहीं बना पाते Pippa Movie एक देखने लायक मूवी है और आप इसे जरूर अमेजॉन प्राइम पर देख सकते हो
Pippa Movie Story In Hindi
Pippa Movie की कहानी क्या है आखिर इस फिल्म की स्टोरी क्या होने वाली है और पिप्पा मूवी के अंदर हमें क्या दिखाया जाएगा तो पेपर मूवी की कहानी 1971 के भारत-पाकिस्तान के युद्ध के दौरान की होने वाली है जो भारत ने एक दूसरे देश की मदद करने के लिए और दूसरे देश के लोगों को छुड़वाने के लिए पाकिस्तान से युद्ध किया था और तभी बांग्लादेश का निर्माण हुआ था और इसमें भारत का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है और भारत ने बांग्लादेश के निर्माण के लिए क्या-क्या किया था यही हमें Pippa Movie के अंदर दिखाया जाएगा और साथ में इस फिल्म के अंदर PT 75 टैंक की कहानी भी दिखाई जाएगी कि कैसे इसने भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और पानी के अंदर भी चलकर दुश्मनों को मार गिराने में हमारे सैनिकों की बहुत मदद की थी यही सब पिप्पा मूवी के अंदर दिखाए जाने वाला है
Sam Manekshaw In Pippa Movie
पिप्पा मूवी के अंदर एक झलक हमें Sam Manekshaw की भी देखने को मिलती है सैम बहादुर मूवी से पहले आपको Pippa Movie के अंदर सैम मानेकशॉ देखने को मिलने वाले हैं जिन्होंने भारत और पाकिस्तान युद्ध के दौरान एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और उन्हीं के कारण बांग्लादेश का निर्माण हुआ था और इसीलिए उन्हें बांग्लादेश के अंदर भी सम्मानित किया गया था और यही सैम बहादुर मूवी के अंदर भी दिखाया जाएगा पर उनकी एक झलक हमें पिप्पा मूवी के अंदर भी देखने को मिलती है
Pippa Movie Budget kitna hai
पिप्पा मूवी एक बहुत ही बेहतरीन मूवी है और इतनी अच्छी फिल्म देखने के बाद आपके मन में भी एक सवाल जरूर आया होगा कि आखिर Pippa Movie का बजट कितना है कि उन्होंने इतनी अच्छी फिल्म बना दी तो मैं आपको बता दूं कि Pippa Movie का केवल 20 करोड रुपए बजट है और इन्होंने कोई भी ज्यादा पैसा VFX और CGI पर खर्च नहीं किया है बल्कि पिप्पा मूवी के अंदर जितने भी टैंक दिखाएं गए हैं वह सभी के सभी असली के हैं उन्हें असली में बनाया गया है और रियल लोकेशन पर जाकर भी पिप्पा की शूटिंग की गई है ऐसा नहीं की ग्रीन स्क्रीन लगाकर शूटिंग कर ली ऐसा इस फिल्म के अंदर नहीं हुआ है पर तब भी पिप्पा मूवी के डायरेक्टर ने 20 करोड़ के अंदर इतनी अच्छी फिल्म बना कर दे दी है