साउथ सुपरस्टार राघवा लॉरेंस की फिल्म Jigarthanda Double X Movie सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है इस फिल्म को डायरेक्ट किया है कार्तिक सुब्बाराज ने और अगर आपने कार्तिक सुब्बाराज की फिल्में देखी होगी तो आपको पता होगा कि वह किस तरह की फिल्में बनाते हैं उनकी फिल्मों के अंदर आपको राजनीतिक एजेंडा जरूर देखने को मिलता है और इस फिल्म के अंदर भी कुछ ऐसा ही होने वाला है पर फिल्म अच्छी बनाकर निकाल कर आई है फिल्म लंबी है पर लंबी होने के बावजूद भी आप इस फिल्म को पूरा देख पाओगे और यह फिल्म कुछ जगहों पर हिंदी के अंदर भी रिलीज हुई है इस फिल्म की रिलीज डेट 10 नवंबर है तो आईए बात करते हैं कि राघवा लॉरेंस की फिल्म जिगर्ठंडा डबल एक्स कैसी है
Jigarthanda Double X Movie Review In Hindi
जिगर्ठंडा डबल एक्स मूवी के अंदर आपको Raghava Lawrence के साथ में एसजे सूर्या भी देखने को मिलेंगे और इन दोनों ने कमाल का काम किया है राघवा लॉरेंस की आपने अगर पिछली फिल्म देखी होगी जो थीं चंद्रमुखी 2 और उस फिल्म के अंदर उन्होंने बहुत ही ज्यादा ओवर एक्टिंग की थी पर जिगर्ठंडा डबल एक्स मूवी से वह अपना कम बैक करते हैं और जितनी भी ओवर एक्टिंग राघवा लॉरेंस ने चंद्रमुखी 2 मूवी के अंदर की थी उससे कई गुना ज्यादा अच्छी एक्टिंग आपको उनकी Jigarthanda Double X Movie के अंदर देखने को मिलेगी और SJ Surya का तो कहना ही नहीं वह तो अपने किरदार के अंदर घुस जाते हैं और आप उनकी फिल्म के अंदर एक्टर को याद नहीं रखते बल्कि उस किरदार को ही हमेशा याद रखते हो उन्होंने इतनी कमाल की एक्टिंग की है पर फिल्म के अंदर थोड़ा बहुत पॉलीटिकल एजेंडा भी हो सकता है पर इस फिल्म का डायरेक्शन कार्तिक सुब्बाराज ने कमाल का किया है यह फिल्म गांव के अंदर बनाई गई है और जितने भी एक्टर हैं वह सब के सब धूल मिट्टी में लिपटे हुए हैं और उन्हें इससे कोई फर्क भी नहीं पड़ता इसीलिए साउथ का सिनेमा इतना ज्यादा रिलीटेबल होता है अगर आपको एक साउथ की मसाला फिल्म देखनी है वह भी कहानी के साथ तो आप जिगर Jigarthanda Double X मूवी देख सकते हो
Jigarthanda Double X Movie Story In Hindi
Jigarthanda Double X Movie की कहानी की बात करें तो इस फिल्म के अंदर स्टोरी दिखाई गई है एक गैंगस्टर की जो कि अपने इलाके का सबसे बड़ा गैंगस्टर है और उसे फिल्मों के अंदर काम करने का बहुत शौक है और वह फिल्मों के अंदर काम करना चाहता है पर उसके काले रंग होने की वजह से उसे लोग कहते हैं कि तुम फिल्मों के अंदर नहीं आ सकते और काला व्यक्ति सुपरस्टार नहीं बन सकता और उन्हीं लोगों को गलत साबित करने के लिए वह गैंगस्टर एक सुपरस्टार बनना चाहता है और इसीलिए वह अखबार के अंदर इश्तिहार छाप देता है कि उसे एक डायरेक्टर और कहानी की जरूरत है ताकि वह अपनी फिल्म बना सके वह गैंगस्टर रहता है इसीलिए उसके पास पैसे बहुत होते हैं तभी एक पुलिस वाला उस गैंगस्टर यानी राघवा लॉरेंस के कैरेक्टर के पास सत्यजीत राय का असिस्टेंट बनकर आता है उसे गैंगस्टर की फिल्म बनाने या फिर उसका एनकाउंटर करने और यह पुलिस वाला का कैरेक्टर एसजे सूर्या ने निभाया है
पर यह फिल्म वाली कहानी तो अलग ही रह जाती है इसके अलावा एक पॉलिटिकल कहानी भीं Jigarthanda Double X Movie के अंदर और दिखाई गई है और वह कहानी है जंगल की यह फिल्म 1975 के दशक में बनाई गई है और जिगर्ठंडा डबल एक्स मूवी के अंदर यह बताया गया है कि तब वहां की मुख्यमंत्री उस गांव के जंगल को कटवाना चाहती थी और उस जंगल के अंदर बहुत सारे हाथी भी रहते हैं और उन हाथियों के अराउंड ही यह कहानी घूमती है हाथी Raghava Lawrence के कैरेक्टर से मदद मांगते हैं और फिर राघवा लॉरेंस कैसे जंगल को बचाता है और कैसे उसे मुख्यमंत्री का पर्दाफाश करता है यह आपको फिल्म के अंदर देखना है यह फिल्म पॉलिटिकल हो जाती है नहीं तो यह फिल्म और भी अच्छी बनती
Jigarthanda Double X Movie Cast In Hindi
जिगर्ठंडा डबल एक्स मूवी की कास्ट में कौन-कौन है और Jigarthanda Double X के अंदर किस-किस एक्टर ने काम किया है आईए बात करते हैं तो इस फिल्म के अंदर मैन लीड राघव लॉरेंस , एसजे सूर्या , नवीन चंद्र , सैथयान , अरविंद आकाश , इलावरसु और बावा चेल्लादुरई आदि और यह सभी के सभी कमाल के कलाकार है और इन्होंने कमाल की एक्टिंग जिगर्ठंडा डबल एक्स मूवी के अंदर की है
Jigarthanda Movie Sequel
जिगर्ठंडा डबल एक्सेल मूवी 2014 में आई जिगर्ठंडा का ही सीक्वल है और अगर आपने Jigarthanda Movie नहीं देखी है तो अपने बॉलीवुड में आए फिल्म बच्चन पांडे तो देखी होगी जिसके अंदर अक्षय कुमार थे और वह फिल्म जिगर्ठंडा का है रीमेक थी तो उस फिल्म के अंदर भी गैंगस्टर हीरो बनना चाहता था और इस फिल्म के अंदर भी गैंगस्टर हीरो बनना चाहता है पर आखिर में वह अलग ही स्टोरी में घुस जाते हैं और जंगल को बचाने लगते हैं तो आपको राघवा लॉरेंस और एसजे सूर्या की फिल्म कैसी लगी कमेंट में जरूर बताइएगा.