अमेजॉन प्राइम वीडियो पर एक बेहतरीन वेब सीरीज The Village Trailer रिलीज हो चुका है और यह ट्रेलर देखने में काफी अमेजिंग लग रहा है इस ट्रेलर के अंदर हमें साउथ के सुपरस्टार आर्य नजर आ रहे हैं और द विलेज वेब सीरीज एक हॉरर मिस्ट्री थ्रिलर वेब सीरीज होने वाली है जिसके अंदर हमें सस्पेंस के साथ में बेहतरीन हॉरर भी देखने को मिलेगा The Village Web Series का ट्रेलर काफी अमेजिंग लग रहा है और यह तमिल भाषा की सिरीज़ होने वाली है जो अमेजॉन प्राइम पर तमिल भाषा के अंदर ही रिलीज होगी और अभी तक इसका हिंदी ट्रेलर या फिर टीजर नहीं आया है केवल इसका तमिल के अंदर ही ट्रेलर रिलीज हुआ है पर यह वेब सीरीज पैन इंडिया लेवल पर रिलीज होगी है तो चलिए बात करते हैं कि आखिर द विलेज वेब सीरीज का ट्रेलर कैसा है
The Village Trailer Review In Hindi
द विलेज वेब सीरीज का ट्रेलर देखने में तो काफी अमेजिंग और प्रोमोजिंग लग रहा है जो हमसे यह वादा करता है कि यह वेब सीरीज काफी कमल की होने वाली है The Village वेब सीरीज का ट्रेलर 2 मिनट से भी ज्यादा का है पर यह पूरे के पूरे 2 मिनट आपको फील ही नहीं होते मतलब कि आप इसके ट्रेलर को देखते वक्त बोर नहीं होते और यही एक ट्रेलर का असली मकसद होता है कि कोई भी यूजर उसे देखते वक्त बोर नहीं हो क्योंकि अगर आप किसी भी ट्रेलर को देखते वक्त बोर हो रहे हो तो फिर आप उस फिल्म को नहीं देख पाओगे और The Village Trailer के अंदर आर्य प्रमुख भूमिका में नजर आ रहे हैं और उनकी एक्टिंग भी काफी दमदार है वह अपनी फैमिली को बचाने की बहुत कोशिश कर रहे हैं और मॉन्स्टर से भी लड़ रहे हैं और इसका विजुअल एक्सपीरियंस भी अच्छा लग रहा है यह कम बजट की Web Series होने वाली है पर उसके बावजूद भी इसके अंदर जितने भी क्रिएचर दिखाए गए हैं वह भी बेहतरीन लग रहे हैं अगर द विलेज के ट्रेलर की बात करो तो इस ट्रेलर को देखने के बाद यह पता चलता है की आप इस वेब सीरीज को एक बार जरूर देख सकते हो
The Village Web Series Story In Hindi
द विलेज वेब सीरीज की कहानी क्या होने वाली है हमें The Village Web Series के अंदर क्या स्टोरी दिखाई जाएगी तो द विलेज के ट्रेलर को देखने के बाद तो इतना ही पता चलता है कि एक काफी खुशहाल फैमिली है और वह एक रोड ट्रिप पर जाना चाहते हैं इस दौरान बीच रास्ते में उनकी गाड़ी का टायर पंचर हो जाता है और आर्य मदद मांगने के लिए एक गांव के अंदर जाता हैं पर वह गांव बहुत ही खतरनाक है और उस गांव के अंदर जो भी गया वह वापस कभी भी नहीं आया और उसी गांव में आर्य की पूरी फैमिली और उनकी गाड़ी भी रुकी होती है तो फिर कुछ मॉन्स्टर या फिर आप उन्हें भूत भीं कह सकते हो क्योंकि यह एक Horror Web Series होने वाली है तो वह उनके ऊपर अटैक कर देते हैं अब आर्य अपनी फैमिली को कैसे बचाता है और इन मॉन्स्टर से कैसे लड़ता है यही आपको इस वेब सीरीज के अंदर देखना है
The Village Real Story
द विलेज वेब सीरीज के अंदर हमें जिस गांव की कहानी दिखाई गई है वह एक रियल स्टोरी होने वाली है कुछ लोगों का कहना है कि तमिलनाडु के अंदर एक गांव है और उस गांव के अंदर भी जो भी जाता है वह कभी भी वापस नहीं आता और इसीलिए उस रास्ते से कोई भी नहीं जाता है और उसी गांव के ऊपर और उसी रास्ते के ऊपर The Village वेब सीरीज बनाई जाएगी बाद में सरकार को उस रास्ते के बारे में पता चल गया कि आखिर ऐसा वहां पर क्या हो रहा है और यह भी हमें इस वेब सीरीज के अंदर दिखाया जाएगा
The Village Release Date
द विलेज वेब सीरीज के अंदर हमें आर्य दिव्या पिल्लई और अधुकालम नरेंद भी नजर आने वाले हैं और The Village Web Series प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी और कुछ सोर्स तो यह भी बता रहे हैं कि यह वेब सीरीज सभी लैंग्वेज के अंदर आने वाली है मतलब कि यह एक तरीके से पैन इंडिया लेवल पर रिलीज होगी पर OTT के अंदर और द विलेज वेब सीरीज की रिलीज डेट 24 नवंबर रखी गई है क्या आप इस वेब सीरीज के लिए एक्साइटिड है या नहीं कमेंट में जरूर बताइएगा .