भोपाल गैस त्रासदी पर बनी The Railway Men Web Series रिलीज हो चुकी है जिसके अंदर हमें भारतीय इतिहास का वह काला सच दिखाया गया है जब भोपाल में एक जहरीली गैस का रिसाव हुआ था और हजारों लोगों की जान गई थी और लाखों लोग इसके इन्फेक्शन में आए थे और इसके परिणाम आज भी हमें भोपाल के अंदर देखने को मिलते हैं द रेलवे मैन वेब सीरीज उन मुद्दों के बारे में बात करती है जिनके बारे में अभी तक किसी ने बात नहीं की कि आखिर उस कंपनी का मालिक भारत से निकलने में कामयाब कैसे हो गया और जिस जहरीली गैस की कंपनी को शहर से कोसों दूर बाहर रहना था उसे शहर के अंदर स्थापित करने का फैसला कैसे लिया गया और आखिर जब एक रिपोर्टर ने 2 साल पहले ही यह बता दिया था कि इस गैस कंपनी के कारण भोपाल के अंदर बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है तो उस पर लोगों ने ध्यान क्यों नहीं दिया तो चलिए बात करते हैं कि आखिर The Railway Men वेब सीरीज कैसी है
The Railway Men Web Series Review In Hindi
द रेलवे मैन वेब सीरीज के अंदर भोपाल गैस त्रासदी के बारे में बात की गई है की कैसे उसे वक्त कुछ रेलवे के कर्मचारियों ने लोगों की जान बचाई थी और यह वेब सीरीज केवल 4 एपिसोड की है और यह चारों एपिसोड आप आराम से एक के बाद एक देख सकते हो और आपको आपके टाइम का पता भी नहीं चलेगा The Railway Men Web Series का स्क्रीन प्ले इतना अच्छा है कि आप इस वेब सीरीज के 5 मिनट से ही इसके अंदर जुड़ जाओगे और एक के बाद एक जो कैरेक्टर डेवलपमेंट होते हैं उनको देखने लगोगे आप इस वेब सीरीज को स्किप कर के भी नहीं देख सकते क्योंकि आपने अगर थोड़ा भी स्किप कर दिया तो आपको लगेगा कि मैं बहुत कुछ मिस कर दिया है इतना ज्यादा कंटेंट इस वेब सीरीज के अंदर डाला गया है बहुत ही अमेजिंग तरीके से द रेलवे मैन वेब सीरीज का डायरेक्शन किया गया है इससे पहले भी भोपाल गैस त्रासदी के ऊपर बहुत सारी डॉक्यूमेंट्री और फिल्में बन चुकी है पर उनके अंदर वह फील नहीं आता जो हमें द रेलवे मैन वेब सीरीज के अंदर देखने को मिलता है
The Railway Men Story In Hindi
द रेलवे मैन वेब सीरीज की कहानी क्या होने वाली है हमें इसके अंदर क्या स्टोरी दिखाई जाए की तो The Railway Men वेब सीरीज की कहानी भोपाल गैस त्रासदी के ऊपर फोकस करने वाली है और साथ में हमें यह बताने वाली है कि कुछ रेलवे के कर्मचारियों ने और कुछ लोगों ने कैसे दूसरों की मदद करने के लिए अपनी जान भी जोखिम में डाल दी थी और वह लोगों की मदद करने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो गए थे The Railway Men Web Series को पत्रकार केशवानी के नजरिए से दिखाया जाता है कि उन्होंने 2 साल पहले ही अपने अखबार में यह बता दिया था कि जाग जाओ भोपाल वासियों भोपाल शहर ज्वालामुखी के मुंह में बैठा है पर तब भी उनकी बात पर किसी ने ध्यान नहीं दिया और पत्रकार केशवानी 2 साल पहले ही कोरोना के कारण चल बसे और उनके कैरेक्टर को प्ले किया है सनी हिंदूजा ने और उनके नजरिए से ही हमें यह पूरी वेब सीरीज दिखाई जाती है की कैसे उन्होंने प्रशासन को भी बताया कि भोपाल के अंदर बहुत बड़ी आपदा आ सकती है पर किसी ने उनके ऊपर ध्यान नहीं दिया और कैसे कुछ लोगों ने मिलकर लाखों लोगों की जान बचाई यही सब हमें द रेलवे मैन वेब सीरीज के अंदर दिखाया जाता है
द रेलवे मैन वेब सीरीज रिलीज नहीं होने दी
द रेलवे मैन वेब सीरीज की रिलीज डेट 18 नवंबर रखी गई है और ठीक इससे एक दिन पहले 17 नवंबर को मध्य प्रदेश के अंदर विधानसभा चुनाव में थे और उसी के चलते इस वेब सीरीज को रिलीज नहीं होने दिया जाने वाला था जब तक चुनाव नहीं हो जाते तब तक The Railway Men Web Series को रिलीज करने का आदेश नहीं था क्योंकि द रेलवे मैन वेब सीरीज उस समय पर जो प्रशासन थी उसके कई सारे काले राज को भी दिखाती है कि आखिर कैसे उस कंपनी के सीईओ को भारत से निकाला गया और जो आदमी अपना पूरा परिवार खो चुका है और वह कभी काम भी नहीं कर सकता उसे मुवाउजे के तौर पर केवल ₹300 दिए गए थे यही सब हमें द रेलवे मैन वेब सीरीज दिखाती है इसीलिए इसे चुनाव से पहले रिलीज नहीं होने दिया जाने वाला था
The Railway Men Cast And Acting
द रेलवे मैन वेब सीरीज के अंदर हमें मुख्य भूमिका में केके मेनन दिव्येंदु शर्मा और बाबिल खान देखने को मिलते हैं और इन तीनों की स्टोरी को पहले अलग-अलग तरीके से बिल्ड किया गया है और उसके बाद ही इन तीनों को एक साथ एक ही रेलवे स्टेशन पर लोगों की मदद करते हुए दिखाया गया है और इन तीनों ने ही कमाल की एक्टिंग की है केके मेनन को तो इस वेब सीरीज के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार देना चाहिए उन्होंने इतनी कमाल की एक्टिंग की है और वह अपनी हर फिल्म के अंदर उस कैरेक्टर के अंदर घुस जाते हैं और उन्होंने उनके The Railway Men Web Series के कैरेक्टर के अंदर भी ऐसा ही किया है और दिव्येंदु शर्मा तो एक ऐसे एक्टर है जिन्हें आप कोई भी रोल दे दो फिर चाहे कॉमेडी हो या फिर गैंगस्टर हो या फिर इमोशनल रोल हो हर किसी कैरेक्टर के साथ वह न्याय करते हैं और उसे पूरी ईमानदारी के साथ निभाते हैं और उन्होंने इस वेब सीरीज के अंदर भी अपना बेस्ट दिया है और इरफान खान के बेटे बाबिल खान उन्हें कैसे भूल सकते हैं उन्होंने भी इस वेब सीरीज के अंदर बहुत ही अच्छे तरीके से काम किया है और उन्होंने अपने पापा का नाम रोशन किया है और उन्होंने यह साबित कर दिया कि वह स्टार किड और नेपोटिज्म की वजह से फिल्मों के अंदर काम नहीं करेंगे बल्कि अपनी एक्टिंग के दम पर फिल्मों के अंदर एक मुकाम हासिल करेंगे इनके साथ में आर माधवन भी हमें द रेलवे मैन वेब सीरीज के अंदर देखने को मिलते हैं और उन्होंने भी बहुत ही बेहतरीन काम किया है तो एक्टिंग के मामले में तो द रेलवे मैन वेब सीरीज एक बहुत ही अमेजिंग सीरीज बनकर निकलती है
द रेलवे मैन वेब सीरीज कहां पर देखें?
द रेलवे मैन वेब सीरीज का रिव्यू पढ़ने के बाद आप भी इस वेब सीरीज को एक बार जरूर देखना चाहोगे तो आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि The Railway Men वेब सीरीज कहां पर रिलीज हुई है तो यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है और नेटफ्लिक्स और यशराज फिल्म ने मिलकर इस वेब सीरीज को बनाया है यह पहली वेब सीरीज है जिसे यशराज फिल्म ने बनाया है और यह उनका ओट देबू है और उन्होंने इसके अंदर भी कमाल का काम किया है यशराज फिल्म से इतनी ज्यादा उम्मीद नहीं थी कि वह इतना अच्छा काम करके दिखाएंगे पर उन्होंने हमें निराश नहीं किया है
The Railway Men Director
द रेलवे मैन वेब सीरीज को डायरेक्ट किया है शिव रेवल ने और उनका स्पेशल मेंशन इस रिव्यू के अंदर जरूर बनता है क्योंकि अगर वह अपने स्क्रिप्ट पर इतनी अच्छी तरीके से काम नहीं करते और यशराज फिल्म वालों को एक अच्छी स्क्रिप्ट नहीं लाकर देखते तो हम The Railway Men Web Series को नेटफ्लिक्स पर देखी नहीं सकते और एक फिल्म या फिर एक वेब सीरीज अच्छी तभी बनती है जब उसका डायरेक्टर उस वेब सीरीज के ऊपर अच्छे से रिसर्च करता है और सही तथ्य हमारे सामने लाकर रखता है और शिव रेवन ने वही द रेलवे मैन वेब सीरीज के साथ किया है उन्होंने द रेलवे मैन वेब सीरीज के ऊपर 2 साल तक लगातार काम किया और उसके बाद ही इसकी स्क्रिप्ट लिखी तो अगर आप भोपाल गैस त्रासदी की असली कहानी जानना चाहते हैं तो आपको द रेलवे मैन वेब सीरीज जरूर देखनी चाहिए .