अमेजॉन प्राइम की अपकमिंग वेब सीरीज The Boys Teaser रिलीज हो चुका है इस टीजर के अंदर हमें द वॉयस की वही पुरानी स्टार कास्ट देखने को मिल रही है कुछ लोगों को कम किया गया है और कुछ नए सुपर हीरो भी हमें द बॉयज के सीजन 4 के अंदर देखने को मिलने वाले हैं और इस सीरीज के अंदर भी हमें वही खून खराबा दिखाया जाएगा और इस टॉपिक को लेकर The Boys Session 4 भी चलने वाला है कि क्या हो अगर आप जिन्हें सुपर हीरो मानते हो वह भी बुरे बन जाए और लोगों को मारने लगे यही सब कुछ हमें द वॉयस के सीजन 4 के अंदर भी दिखाया जाएगा तो आईए बात करते हैं कि द बॉयज के सीजन 4 का टीजर कैसा है
The Boys Session 4 Story In Hindi
सबसे पहले द बॉयज के सीजन 4 की कहानी के बारे में बात कर लेते हैं कि The Boys Session 4 में हमें क्या कहानी दिखाई जाएगी तो द बॉयज का सीजन 4 भी अपने पुराने सारे सीजन जैसे ही कहानी लेकर चलने वाला है पर इस बार होमलैंडर खुद जाकर लोगों को नहीं मरेगा और इस बार सारे सुपर हीरो लोगों को नहीं मारने वाले हैं बल्कि इस बार होमलैंडर का एक अलग प्लान है वह लोगों को आपस में लाडवाएगा और उनके अंदर की इंसानियत खत्म कर देगा और लोगों को दो गुटों में बाट देगा और फिर उन्हें ही आपस में लड़वाएगा और फिर जब वह लड़ाई करेंगे तो उनकी लड़ाई को रुकवाने के लिए खुद जाएगा और फिर उसके बाद ही उसे लोग सुपर हीरो कहेंगे और उसे अपना मसीहा मानेंगे यही कहानी हमें द बॉयज के सीजन 4 में दिखाई जाने वाली
The Boys Session 4 Teaser Review In Hindi
द बॉयस के सीजन 4 का टीजर बहुत ही अमेजिंग लग रहा है जिसके अंदर हमें वही पुराना खून खराबा और डार्क कॉमेडी देखने को मिलने वाली है इसे अमेजॉन प्राइम और सोनी पिक्चर मिलकर बना रहे हैं जो अमेजॉन प्राइम पर रिलीज होगा और इसका हिंदी टीजर भी आया है तो यह हिंदी के अंदर भी आपको अमेजॉन प्राइम पर देखने को मिल जाएगा और द बॉयज के सीजन 4 को भी बहुत ही अमेजिंग तरीके से बनाया गया है लोगों को उम्मीद नहीं थी कि यह यहां तक आ जाएगा और इतना ज्यादा सक्सेसफुल होगा क्योंकि यह पूरी तरीके से R रेटेड वेब सीरीज है जिसके अंदर बच्चों का कोई काम ही नहीं है और इसे बच्चे तो देख ही नहीं सकते पर तब भी यह इतना ज्यादा सक्सेसफुल जा रहा है और मुझे भी काफ़ी पसंद आता है
The Boys Session 4 Release Date
द बॉयज का सीजन 4 कब रिलीज होगा तो अभी तो द वॉयस के सीजन 4 का टीजर ही रिलीज किया गया है और इस टीज़र के अंदर द बॉयस के सीजन 4 की रिलीज डेट के बारे में कुछ भी बात नहीं की गई है बस इतना बताया गया है कि 2024 के अंदर हमें अमेजॉन प्राइम के ऊपर द बॉयज का सीजन 4 देखने को मिल जाएगा पर किस तारीख से यह हमें अमेजॉन प्राइम पर देखने को मिलेगा यह अभी तक नहीं बताया गया है .