डंकी मूवी का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इस ट्रेलर को देखने के बाद हमें Dunki Movie Story का थोड़ा बहुत अंदाजा लग जाता है कि आखिर शाहरुख खान की फिल्म Dunki में राजकुमार हिरानी क्या कहानी दिखाने वाले हैं तो डंकी मूवी की कहानी भी 3 ईडियट्स मूवी की कहानी जैसे ही चलने वाली जैसे 3 ईडियट्स मूवी के अंदर आर माधवन का कैरेक्टर फरान पूरी कहानी को शुरू से लेकर अंत तक नरेट करता है और सोचता है और उसी के नजरिया से हमें पूरी कहानी दिखाई जाती है ऐसे ही Dunki Movie के अंदर भी शाहरुख खान का कैरेक्टर हार्डी 25 साल बाद अपनी पूरी कहानी को किसी को बता रहा होगा जिसको भी किसी दूसरे देश इलीगल तरीके से जाना होगा तो आईए जानते हैं की डंकी मूवी की शुरू से लेकर अंत तक कहानी क्या होने वाली है
Dunki Movie Story In Hindi
डंकी मूवी की कहानी भी 3 ईडियट्स मूवी के जैसे ही शुरू होगी हार्डी 25 साल बाद पंजाब के अंदर होगा और अपनी जिंदगी अच्छे से गुजर रहा होगा तभी कोई ऐसा नौजवान व्यक्ति होगा जिसे किसी दूसरे देश जाना होगा पैसे कमाने के लिए और अच्छी लाइफस्टाइल के लिए और यहीं से Dunki Movie की कहानी शुरू होगी और हार्डी उस नवयुवक को बताएगा कि कैसे पहले वह भी इलीगल तरीके से लंदन जाना चाहता था और गया भी था और वहां जाकर उसे कितनी परेशानियां हुई और कैसे उसने वहां पर दिन गुजारे और कैसे वह अपने देश भारत वापस आया और अब वह किसी भी दूसरे देश जाना नहीं चाहता क्योंकि भारत देश सबसे अच्छा है
Dunki Movie Trailer Story In Hindi
शाहरुख खान का कैरेक्टर हार्डी कहानी नरेट करेगा और बताया कि 25 साल पहले मैं भी इस गांव में आया था और मेरे चार दोस्त बन गए थे और उन चारों को किसी भी तरह से लंदन जाना था और इसीलिए वह लंदन जाने का हर एक प्रयास करते रहते थे उन्हीं में से एक लड़की मन्नू जिससे मुझे प्यार भी हो जाता है और वह भी लंदन जाना चाहती हैं अच्छी जिंदगी के लिए और यह चारों के चारों एक कोचिंग क्लास भी ज्वाइन करते हैं जहां पर वह इंग्लिश सीखने हैं और जिसमें से सबसे अच्छी इंग्लिश विकी कौशल के कैरेक्टर की होती है और यहीं पर डंकी मूवी का सबसे बड़ा ट्विस्ट आने वाला है
डंकी मूवी में विकी कौशल का कैरेक्टर मारा जाएगा?
विकी कौशल के कैरेक्टर की इंग्लिश इन सभी से अच्छी होती है और उसके सबसे ज्यादा चांस होते हैं लंदन जाने के पर जब वह लंदन के लिए पासपोर्ट बनवाने जाता है तो वहां पर उसे इंग्लिश ही नहीं आती और उसे यह कह कर भगा दिया जाता है कि तुम यहां पर ठीक से इंग्लिश नहीं बोल रहे हो तो वहां जाकर कैसे इंग्लिश समझ पाओगे और बोल पाओगे और फिर वह बहुत ही ज्यादा इमोशनल होकर बोलता है कि जब इसे हिंदी नहीं आती और यह यहां पर रह सकता है तो जब मुझे इंग्लिश नहीं आती तो मैं लंदन क्यों नहीं जा सकता और उसी के बाद वह बहुत ही ज्यादा डिप्रेशन में जा सकता है और फिर आप Dunki Movie Trailer के अंदर एक जलते हुए आदमी को देख सकते हो और वह विकी कौशल का कैरेक्टर ही होने वाला है जो डिप्रेशन के चलते आत्महत्या कर लेगा और फिर उसके बाद यह चारों दोस्त भी काफी ज्यादा इमोशनल हो जाते हैं और फिर शाहरुख खान का कैरेक्टर हार्डी बोलता है कि जब अंग्रेजों ने उन्हें हिंदी नहीं आती और हमारे ऊपर 100 साल तक राज किया तो हम उनके वहां पर क्यों नहीं जा सकते और यही से उनकी लंदन जाने की जर्नी शुरू हो जाती है
Dunki Movie full Story In Hindi
और फिर Dunki Movie के अंदर यह चारों लंदन जाने के लिए निकल जाते हैं वह भी इलीगल तरीके से कभी पानी के रास्ते तो कभी किसी रेगिस्तान को पार करके यह कैसे भी कर के लंदन पहुंच जाते हैं और इसी बीच में बहुत सारी मुसीबत का सामना भी करना पड़ेगा उनके बहुत सारे दोस्त बनेंगे और वह बीच में मारे भी जाएंगे और बहुत सारे हादसे भीं होंगे उनके साथ पर जैसे तैसे शाहरुख खान और उनके दो दोस्त और उनकी दोस्त मन्नू लंदन पहुंच जाएंगे पर वहां पर भी इन्हें रहने नहीं दिया जाएगा और उनके पीछे पुलिस पड़ जाएगी और इसीलिए मन्नू यानी तापसी पन्नू का कैरेक्टर किसी अंग्रेज से शादी करना चाहेगी क्योंकि अगर वह लंदन के किसी नागरिक से शादी कर लेती है तो उसे वहां की नागरिकता मिल जाएगी पर वह अंग्रेज बहुत ही ज्यादा बेकार आदमी होगा इसीलिए Shahrukh Khan जाकर बीच में ही शादी तुड़वा देते हैं और उस अंग्रेज को पीटने लगते हैं और वही इन चारों को पुलिस पकड़ लेगी और शाहरुख खान के कैरेक्टर हार्डी को कहीं पर ले जाया जाएगा पर तापसी पन्नू की कैरेक्टर हार्डी को आवाज लगती है और वह पुलिस को भी चकमा देकर वहां से भाग निकलेगा और फिर इन्हें लगेगा कि यह लंदन में नहीं रह सकते तो यह वापस अपने वतन आने की कोशिश करने लगेंगे और इसी बीच मुझे लगता है कि शायद इनमें से एक दो कैरेक्टर और मारे जाएंगे किसी न किसी तरीके से तापसी पन्नू का कैरेक्टर मन्नू और शाहरुख खान का कैरेक्टर हार्डी वापस पंजाब में आ जाते हैं और पंजाब में ही अपनी जिंदगी अच्छे से बिताने लगते हैं और यहीं पर Dunki Movie Story खत्म हो जाएगी
और यह पूरी कहानी शाहरुख खान का कैरेक्टर हार्डी किसी जवान लड़की को सुना रहा होगा जिसके सिर पर भी दूसरे देश जाने का भूत सवार होगा और वह भी इलीगल तरीके से दूसरे देश जाना चाहता होगा और शाहरुख खान का कैरेक्टर उसे बताएगा कि दूसरे देश में भी कुछ नहीं रखा है हमारे देश जैसा और कोई भी देश नहीं होने वाला है और अब शाहरुख खान का कैरेक्टर हार्डी आराम से अपनी जिंदगी पंजाब के अंदर गुजर रहा होगा क्योंकि आप उसे बूढ़ा होते हुए भी देख सकते हो और वह एक रेस में भाग रहा है आपको क्या लगता है क्या डंकी मूवी की कहानी यही होने वाली है या कुछ अलग होने वाला है कमेंट में जरूर बताएं .