रजनीकांत के 73वें बर्थडे पर उनकी फिल्म Lal Salaam से एक ग्लिब्म्स रिलीज हुआ है और वह रजनीकांत के बर्थडे को सेलिब्रेट कर रहे हैं रजनीकांत एक ऐसे एक्टर है जो 73 साल के होने के बावजूद भी अभी भी एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं और अभी भी वह एक एक्शन स्टार है Lal Salaam Movie के अंदर रजनीकांत कैमियो रोल में होने वाले हैं इस फिल्म के अंदर वह कुछ देर के लिए ही आएंगे और अपना कैमियो अपीरियंस देकर वापस चले जाएंगे क्योंकि इस फिल्म को उनकी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत डायरेक्ट कर रही है इसीलिए इस फिल्म के अंदर रजनीकांत अपना कैमियो दे रहे हैं तो चलिए बात करते हैं कि लाल सलाम मूवी के अंदर उनका कैमियो कैसा है और उनके इस टीजर में वह कैसे लग रहे हैं
Lal Salaam Movie Rajnikant Glimpse In Hindi
रजनीकांत लाल सलाम मूवी के अंदर एक मुस्लिम का कैरेक्टर करने वाले हैं और उनका नाम होने वाला है मोहिद्दीन भाई जो हिंदू मुस्लिम के होने वाले झगड़े को सुलझाने के लिए आएगा और जो इनकी लड़ाई के लिए जिम्मेदार होगा उनको सबक सिखाएंगे जैसे कि आपने Lal Salaam Movie के टीज़र के अंदर देखा होगा कि एक तरफ क्रिकेट टीम में हिंदू लोग हैं और दूसरी तरफ क्रिकेट टीम में मुस्लिम लोग हैं और जो कमेंट्री दे रहा है वह इसे इंडिया और पाकिस्तान का मैच घोषित कर रहा है इसीलिए रजनीकांत इन दोनों को एक करने को आएंगे और जो इनके बीच में आग लग रहा है उसे सबक सिखाने को लाल सलाम मूवी के अंदर आएंगे और अपना कैमियो देने वाले हैं और फिर आखिर में कुछ बड़ी समस्या आएगी और फिर यह दोनों टीम में आपस में मिलकर उसे समस्या का समाधान करेंगे मतलब की लाल सलाम मूवी के अंदर हमें हिंदू मुस्लिम को एक साथ रहना चाहिए यह देखने को मिलेगा
Lal Salaam Movie Cast and Release Date In Hindi
लाल सलाम मूवी के अंदर हमें रजनीकांत के साथ विष्णु विशाल और विक्रांत भी मैं लीड रोल में देखने को मिलने वाले हैं और उन्हीं के साथ में Lal Salaam Movie के सपोर्टिंग कास्ट के अंदर हमें सैंथिल, जीविका, थम्बी, अन्नते और विवेक प्रशना भी देखने को मिलने वाले हैं और लाल सलाम मूवी की डायरेक्टर ऐश्वर्या रजनीकांत है और लाल चला मूवी की रिलीज डेट पोंगल 2024 रखी गई है और इसी दिन धनुष की फिल्म कैप्टन मिलर भी आने वाली है और भी कई सारी फिल्में आने वाली है .