ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की अपकमिंग मोस्ट अवेटेड एरियल एक्शन फिल्म Fighter Movie Runtime सामने आ चुका है कि आखिर फाइटर मूवी कितनी लंबी होने वाली है और इस फिल्म का रनिंग टाइम क्या है फाइटर मूवी के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करके बताया कि फाइटर मूवी का रनिंग टाइम क्या होने वाला है पिछले कहीं दिनों से बहुत सारी ऐसी अपवाह उड़ रही थी कि फाइटर मूवी बहुत लंबी होने वाली है और इसी का खुलासा फाइटर मूवी के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने कर दिया है पर फाइटर मूवी सिद्धार्थ आनंद की ही पिछली फिल्म पठान से लंबी होने वाली है और Fighter Movie एक एरियल एक्शन फिल्म है जिसके अंदर हमें एयरफोर्स दिखाई जाएगी तो आईए जानते हैं कि फाइटर मूवी का रन टाइम कितना है
Fighter Movie Runtime In Hindi
फाइटर मूवी के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म फाइटर का रन टाइम हमारे सामने रख दिया है और यह रनटाइम सिद्धार्थ आनंद ने इसलिए बताया है क्योंकि सोशल मीडिया पर बहुत सारी ऐसी अपवाही उड़ रही थी कि Fighter Movie 3 घंटे 10 मिनट की होने वाली है और इसीलिए सिद्धार्थ आनंद को खुद फाइटर मूवी का रन टाइम लोगों के सामने रखना पड़ा सिद्धार्थ आनंद ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करके बताया कि फाइटर मूवी का रनटाइम 2 घंटे 40 मिनट से कम का होने वाला है मतलब की फाइटर मूवी हमें 2 घंटे और 40 मिनट की देखने को मिलेगी और अगर सिद्धार्थ आनंद की पिछली फिल्म पठान की बात करें तो उस फिल्म का Runtime 2 घंटे और 26 मिनट था और इसीलिए फाइटर मूवी पठान से भी ज्यादा लंबी होने वाली है
फाइटर मूवी का रनिंग टाइम 2 घंटे 40 मिनिट क्यों हैं?
फाइटर मूवी का रनटाइम 2 घंटे और 40 मिनट इसलिए रखा गया है क्योंकि इसके अंदर बहुत ही बेहतरीन स्टोरी के साथ में हमें कमाल का एरियल एक्शन दिखाया जाएगा मतलब की हवा में पप्लेन जो एक्शन करते हैं वह हमें बहुत ही बेहतरीन तरीके से फाइटर मूवी में दिखाया जाएगा और ऐसा आपने टॉम क्रूज की फिल्मों के अंदर देखा होगा कुछ वैसा ही एक्सपीरियंस आप Hrithik Roshan की फिल्म से भी करने वाले हो और इतना कुछ दिखाने के लिए Fighter Movie Runtime 2 घंटे और 40 मिनट का रखा गया है
Fighter Movie Release Date In Hindi
फाइटर मूवी के अंदर ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर भी बहुत ही बेहतरीन रोल में दिखने वाले हैं जो उनकी टीम के लीडर होंगे और फाइटर मूवी 26 जनवरी के 1 दिन पहले 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है और सिद्धार्थ आनंद की पिछली फिल्म भी इसी दिन रिलीज हुई थी और इसीलिए सिद्धार्थ आनंद अपनी Fighter Movie को भी 25 जनवरी को ही रिलीज करने वाला है क्या आप फाइटर मूवी के लिए एक्साइटिड है कमेंट में जरूर बताइए .