जौली एलएलबी फिल्म के बारे में तो आप जानते होंगे जिसके दो पार्ट आ चुके हैं एक में अक्षय थे और एक में अरशद वारसी पर अब Jolly LLB 3 Movie भी रिलीज होने वाली है और इसकी शूटिंग का भी अपडेट आ चुका है की जौली एलएलबी मूवी 3 की शूटिंग कब से शुरू होगी और इसके अंदर हमें कौन-कौन देखने को मिलेंगे और आखिर जौली एलएलबी 3 मूवी हमें कब तक थिएटर के अंदर देखने को मिल सकती है जौली एलएलबी और जौली एलएलबी 2 यह दोनों ही फिल्में बहुत ही बड़ी आईकॉनिक फिल्में है और इनका कोर्ट रूम ड्रामा हर किसी को पसंद आया था और इन दोनों ही फिल्मों के अंदर लीड एक्टर्स की एक्टिंग ने भी कमाल कर दिया था तो चलिए बात करते हैं कि आखिर Jolly LLB 3 Movie के अंदर अब हमें कौन देखने को मिलने वाला है
Jolly LLB 3 Movie Cast Akshay Kumar And Arshad Warsi In Hindi
पिंक विला की एक रिपोर्ट की मुताबिक जौली एलएलबी 3 मूवी के अंदर हमें और अरशद वारसी और अक्षय कुमार दोनों एक साथ देखने को मिलने वाले हैं दोनों वकील अपने अवतार में आने वाले हैं और कोर्ट में केस लड़ने वाले हैं जहां पर इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि अभी Jolly LLB 3 मूवी का वर्किंग टाइटल Jolly vs Jolly रखा गया है और इसकी शूटिंग भी जल्दी ही शुरू हो जाएगी और इस फिल्म के अंदर हमें वह आईकॉनिक वकील का कैरेक्टर यानी सौरभ शुक्ला भी देखने को मिलने वाले हैं क्योंकि इस फिल्म से सौरभ शुक्ला बहुत ज्यादा फेमस है और इसलिए जौली एलएलबी 3 मूवी के अंदर भी हमें वह अक्षय कुमार और अरशद वारसी के साथ देखने को मिलने वाले हैं
Jolly LLB 3 Movie Story In Hindi
जौली एलएलबी 3 या फिर जौली वर्सेस जौली मूवी की कहानी भी एक कोर्ट रूम ड्रामा होने वाली है जिसे हमें बेहतरीन कॉमेडी के साथ बताया जाएगा और Jolly LLB 3 Movie के अंदर हमें दो वकीलों की कहानी देखने को मिलेगी एक वकील अक्षय कुमार का जौली होने वाला है और दूसरा वकील अरशद वारसी का जौली होने वाला है और यह दोनों ही आपस में एक दूसरे के खिलाफ केस लड़ने वाले हैं आपने जौली एलएलबी मूवीस के अंदर देखा होगा कि एक मैन कैरक्टर होता है जो दूसरे के खिलाफ केस लड़ता है और वह सही के लिए लड़ता है पर जब यह दोनों आपस में ही एक दूसरे के खिलाफ कोर्ट में केस लड़ेंगे तो फिर कौन जीतेगा और कौन सही होने वाला है यही हमे जौली एलएलबी 3 मूवी में बताने वाली है
जौली एलएलबी 3 मूवी की शूटिंग कब शुरू होगी?
जौली एलएलबी 3 मूवी की शूटिंग अभी तक शुरू नहीं हुई है अभी तो इस फिल्म के डायरेक्टर सुभाष कपूर लोकेशन की तलाश कर रहे हैं क्योंकि Jolly LLB 3 मूवी रियल लोकेशन पर सूट की जाएगी और इसके लिए इन्होंने जयपुर को चुना है और इसी के साथ में जौली एलएलबी 3 मूवी की शूटिंग 2025 की शुरुआत पर शुरू होगी क्योंकि अभी अक्षय कुमार के पास बहुत सारे प्रोजेक्ट है और उनकी बहुत सारे फिल्में आने वाली है इसीलिए वह जौली एलएलबी 3 मूवी की शूटिंग इतनी जल्दी नहीं करने वाले हैं और अक्षय कुमार जौली एलएलबी 3 मूवी की शूटिंग 2025 की शुरुआत में करेंगे और फिर उसके बाद 2026 के अंदर हमें जौली एलएलबी 3 मूवी थिएटर के अंदर देखने को मिल सकती है .