तमिल सुपरस्टार धनुष की अपकमिंग मोस्ट अवेंटेड एक्शन थ्रिलर फिल्म Captain Miller 3 Part आने वाले हैं बहुत सारी मीडिया रिपोर्ट्स और ट्रैक टॉलीवुड की तरफ से भी यह रिपोर्ट जारी की गई है कि कैप्टन मिलर मूवी 3 पार्ट में आने वाली है अभी हमें कैप्टन मिलर मूवी दिखाई जाएगी फिर इसके बाद कैप्टेन मिलर का प्रीक्वल आएगा और फिर एक कैप्टन मिलर का सिक्वल भी आएगा और ऐसे करके कैप्टन मिलर मूवी के तीन पार्ट होने वाले हैं यह फिल्म धनुष की मच अवेटेड फिल्म है जिसके अंदर हमें सुपरस्टार धनुष फुल ऑन एक्शन मोड में दिखने को मिलेंगे और धनुष बहुत ही बेहतरीन एक्शन कर रहे हैं तो आईई बात करते हैं कि आखिर Captain Miller Movie के तीन पार्ट आएंगे या फिर नहीं आएंगे और इसके बारे में किसने बात की है
Captain Miller 3 Part Movie Sequel And Prequel in Hindi
धनुष की अपकमिंग पैन इंडिया फिल्म कैप्टन मिलर के डायरेक्टर अरुण माथेश्वरण है जो एक बहुत ही टैलेंटेड डायरेक्टर है और इन्होंने एक बहुत ही बेहतरीन फिल्म बना कर रखी है और यह ज्यादा पुराने डायरेक्टर नहीं है बल्कि एक नए डायरेक्टर ही है पर उसके बावजूद भी धनुष ने उनके साथ काम किया और धनुष के लिए यह एक बहुत ही बेहतरीन फिल्म कैप्टन मिलर बनाने वाली है और इन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान अब यह खुलासा किया है कि कैप्टन मिलर मूवी 3 पार्ट में आने वाली है सबसे पहले Captain Miller आएगी और फिर इसके बाद इस फिल्म का प्रीक्वल आएगा जिसके अंदर हमें कैप्टन मिलर पहले क्या था और वह इतना खतरनाक कैसे बन गया यह सब कुछ दिखाया जाएगा और फिर उसके बाद कप्तान मिलर का सीक्वल आएगा जिसके अंदर हमें जो अभी कैप्टन मिलर मूवी रिलीज होने वाली है उसके आगे की कहानी बताई जाएगी यह खुद डायरेक्टर ने कंफर्म कर दिया है
Captain Miller Story in Hindi
कैप्टन मिलर मूवी की स्टोरी एक गांव के मंदिर के अराउंड घूमने वाली है जहां पर धनुष का कैरेक्टर पहले तो अंग्रेजी सेना में होगा पर जब उसे एक मंदिर लूटने के लिए बोला जाएगा और वहां का सारा सोना अंग्रेजों के लिए लाने को बोला जाएगा तो वह विद्रोह कर देगा और फिर गांव वालों के साथ मिलकर अंग्रेजों से लड़ाई करेगा और उन सबको मार के रहेगा अब यह कहानी जो भारत के अंदर स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए जंग चल रही है उससे जुड़ने वाली है या फिर नहीं यह तो अभी नहीं बोल सकते नहीं तो अगर हमें सुभाष चंद्र बोस को Captain Miller Movie के अंदर दिखा दिया जाए और ऐसा हो जाए की इनके मंदिर की जंग खत्म होने के बाद कैप्टेन मिलर स्वतंत्रता सेनानी बन जाए और वह अंग्रेजी सेना के खिलाफ लड़ाई करें तो एक बहुत ही बेहतरीन फिल्में यह बन जाएगी
Dhanush Captain Miller Full On Action Movie in Hindi
कैप्टन मिलर मूवी का प्रीक्वल और सीक्वल तभी बनेगा जब यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक सुपर हिट साबित होगी Captain Miller Movie बहुत ही ज्यादा एक्शन पैकेज मूवी होने वाली है क्योंकि इस फिल्म की 120 दिन की शूटिंग में से 75 दिन की शूटिंग केवल एक्शन के लिए ही की गई थी और 1000 लोग बुलाए गए थे इस फिल्म के एक्शन सीन शूट करने के लिए तो आप सोच ही सकते हो कि फिर कैप्टन मिलर मूवी का एक्शन किस लेवल पर होगा और अपने Captain Miller के ट्रेलर में भी देखा होगा कि धनुष कितने बेहतरीन एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं और सभी अंग्रेजी सेना के लोगों को तो डायरेक्ट बम बांधकर उड़ा रहे हैं बहुत ही बेहतरीन एक्शन हमें कैप्टन मिलर मूवी के अंदर देखने को मिलने वाला है
Captain Miller Movie Release Date & Cast
कैप्टन मिलर मूवी के डायरेक्टर अरुण माथेश्वरन है जो इस फिल्म को बहुत ही बेहतरीन तरीके से बना रहे हैं और Captain Miller Movie की कास्ट के अंदर हमें धनुष के अलावा शिवा राजकुमार प्रियंका मोहन और संदीप किशन मैन लीड रोल में देखने को मिलने वाले हैं और कैप्टन मिलर मूवी की रिलीज डेट अभी सामने आ चुकी है कि यह फिल्म कब रिलीज होगी तो कैप्टन मिलर मूवी हमें 12 जनवरी को देखने को मिल जाएगी 12 जनवरी 2024 कैप्टन मिलर मूवी की रिलीज डेट है क्या आप धनुष की Captain Miller देखने जाओगे कमेंट में जरूर बताइएगा.