सूर्या की अपकमिंग मोस्ट अवेटेड फिल्म Kanguva Shooting खत्म हो चुकी है और अब यह फिल्म हमें जल्दी ही सिनेमा घरों के अंदर देखने को मिल जाएगी अभी कांगुवा मूवी की शूटिंग खत्म हुई है इसके बाद इसके पोस्ट प्रोडक्शन के अंदर काम शुरू होगा और फिर उसके बाद यह फिल्म थिएटर के अंदर रिलीज होने को तैयार हो जाएगी डायरेक्टर शिवा जो इस फिल्म को बहुत ही बेहतरीन तरीके से बना रहे हैं और बोला तो ऐसा भी जा रहा है कि कांगुवा मूवी को 38 भाषाओं के अंदर रिलीज किया जाएगा और यह एक पैन इंडिया लेवल की मूवी नहीं बल्कि पेन वर्ल्ड लेवल की मूवी होने वाली है तो चलिए बात करते हैं कि Kanguva Movie की शूटिंग अब कितनी बची है और यह फिल्म कब रिलीज होगी
Actor Surya Kanguva Movie Shooting Update in Hindi
सूर्या की अपकमिंग फिल्म कांगुवा की शूटिंग पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है बल्कि अभी Actor Surya की शूटिंग खत्म हो चुकी है सूर्या कांगुवा मूवी में जितने भी होने वाले थे वह अब पूरी शूटिंग खत्म हो चुकी है और इसका अपडेट खुद सूर्या ने अपने सोशल मीडिया पर दिया सूर्या ने लिखा “मेरी आखिरी शूटिंग भी Kanguva Movie से खत्म हो चुकी है वह भी बहुत अच्छी तरीके से शूटिंग खत्म हो चुकी है और अब नया काम शुरू होगा डायरेक्टर शिवा और पूरी टीम के साथ मेरी मेमोरीज अच्छी रही है और कांगुवा मूवी एक बहुत स्पेशल फिल्म होने वाली है और उसे बड़ी स्क्रीन पर देखने के लिए मुझसे इंतजार नहीं हो रहा है” यह एक्टर सूर्या ने अपनी फिल्म कांगुवा की शूटिंग खत्म करने के बाद बोला है
Kanguva Movie Cast In Hindi
कांगुवा मूवी के डायरेक्टर शिवा है और इस फिल्म का प्रोडक्शन बैनर ग्रीन बैनर और यूवी प्रोडक्शन बैनर है और Kanguva Movie के कास्ट में सूर्य के अलावा हमें दिशा पटानी , बॉबी देओल ,योगी बाबू ,जगपति बाबू, रेडिन, कोवाई सरला, और केएस रवि कुमार भी देखने को मिलने वाले हैं इन्हीं के अलावा और भी बड़ी कास्ट कांगुवा की होने वाली है और कांगुवा मूवी के अंदर देवी श्री प्रसाद म्यूजिक देने वाले हैं और इस फिल्म के सिनेमैटोग्राफर वेत्री पालासम्य हैं
Kanguva Movie Release Date In Hindi
कांगुवा मूवी की शूटिंग पूरी तरह से खत्म हो चुकी है और अब यह फिल्म रिलीज को तैयार है पर अभी तक मेकर्स की तरफ से इसकी रिलीज डेट का ऑफिशल अनाउंसमेंट तो नहीं किया गया है पर टाइम्स नाउ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार Kanguva Movie की रिलीज डेट 11 अप्रैल होने वाली है 11 अप्रैल 2024 को कांगुआ मूवी हमें थिएटर के अंदर देखने को मिल जाएगी पर अभी तक यह कंफर्म नहीं हुआ है क्योंकि इससे कुछ ही दिन पहले जूनियर एनटीआर की देवरा मूवी आने वाली है और कांगुवा से एक दिन पहले ही अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की बड़े मियां चोटे मियां भी आने वाली है तो अब यह देखने की बात होगी कि कांगुवा मूवी की रिलीज डेट क्या निकाल कर आती है .