प्रभास और डायरेक्टर मारुति की अपकमिंग मच अवेटेड रोमांटिक हॉरर थ्रिलर The Raja Saab Movie का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया गया है पहले हमें इस फिल्म का नाम भी नहीं पता था कि मारुति और प्रभास की अपकमिंग फिल्म का टाइटल क्या होने वाला है पर अब इसका टाइटल अनाउंसमेंट भी हो चुका है और मारुति और प्रभास की अपकमिंग फिल्म का नाम द राजा साब रखा गया है यह फिल्म एक रोमांटिक हॉरर थ्रिलर फिल्म होने वाली है जिसके अंदर से प्रभास का लुक भी बहुत ही बेहतरीन लग रहा है जब प्रभास पहले कमर्शियल फिल्में करते हैं वैसा ही लुक लग रहा है तो चलिए बात करते हैं कि द राजा साब मूवी का लुक और फिल्म कैसी होने वाली है
Prabhas The Raja Saab Movie Poster Release In Hindi
डायरेक्टर मारुति और प्रभास की अपकमिंग फिल्म जिसका इंतजार प्रभास के फैंस बहुत ही बेसब्री से कर रहे थे उसका फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया है और प्रभास की अपकमिंग फिल्म The Raja Saab Poster को देखने के बाद हमें ऐसा लग रहा है कि यह एक तेलुगू कमर्शियल फिल्म होने वाली है जिसके अंदर हमें प्रभास उस स्टाइल में नजर आने वाले हैं जैसी वह पहले फिल्में किया करते थे बाहुबली मूवी से पहले जैसी प्रभास की फिल्में होती थी वैसे ही फिल्म द राजा साब भी होने वाली है पर एक हॉरर एलिमेंट के साथ जैसी तेलुगू इंडस्ट्री के अंदर लुंगी पहनकर डांस किया जाता है और उनका ट्रेडीशन अपनाया जाता है वैसा ही हमें प्रभास का लुक भी The Raja Saab से लग रहा है लुक तो बेहतरीन है और जो प्रभास को पहले से फॉलो करते आ रहे हैं उनको यह लुक बहुत ज्यादा पसंद आने वाला है
Maruthi Prabhas Movie Title Announcement In Hindi
प्रभास की फिल्म जो डायरेक्ट मारुति के साथ आने वाली है उसका फर्स्ट लुक पोस्टर भी आ चुका है और मारुति प्रभास की फिल्म का Title The Raja Saab रखा गया है यह द राजा साहब नहीं है बल्कि राजा साब है और यह फिल्म रोमांटिक के साथ में हमें कॉमेडी और हॉरर भी देने वाले हैं जैसी प्रभास की पहली फिल्म होती थी जिसके अंदर वह रोमांस भी करते थे और एक्शन भी करते थे वैसे ही कुछ प्रभास की यह फिल्म भी होने वाली है जिसका नाम द राजा साब रखा गया है हमें इसका नाम पहले राजा डीलक्स बताया जा रहा था पर उस नाम को चेंज करके एक अलग ही नाम रखा गया है तो आपको प्रभास और मारुति की फिल्म का टाइटल कैसा लगा
Prabhas Upcoming Horror Movie The Raja Saab In Hindi
मारुति और प्रभास की अपकमिंग फिल्म द राजा साब एक Horror Film होने वाले हैं जिसके अंदर हमें हॉरर के साथ में रोमांस भी दिखाया जाएगा और सात ही में थोड़ी बहुत कॉमेडी भी होने वाली है यह प्रभास की पिछली फिल्मों की तरह एक्शन फिल्म नहीं होने वाली है और इसके अंदर हमें एक्शन नहीं दिखाया जाएगा बल्कि कोई ऐसा भूत होने वाला है जो प्रभास को डराएगा या फिर The Raja Saab को रोमांटिक फिल्म भी बोला जा रहा है तो प्रभास की जो हीरोइन होगी वह भी घोस्ट हो सकती है और प्रभास को इस अवतार में देखना दिलचस्प होगा
The Raja Saab Movie In Hindi
प्रभास की अपकमिंग फिल्म द राजा साहब एक हॉरर फिल्म होने वाली है और इसके डायरेक्टर मारुति होने वाले हैं इसी के साथ में The Raja Saab movie के प्रोड्यूसर पीपल मीडिया फैक्ट्री होने वाली है और प्रभास की बिग बजट फिल्मों की तरह इस फिल्म का बजट भी इतना ज्यादा नहीं होगा बल्कि द राजा साब मूवी का बजट लगभग 150 करोड रुपए ही बताया जा रहा है इसी के साथ में द राजा साहब मूवी के अंदर म्यूजिक देने वाले हैं थमन एस अब यह हॉरर म्यूजिक दे पाते हैं या नहीं यह तो देखने की बात होगी क्या आप प्रभास की अपकमिंग हॉरर फिल्म के लिए एक्साइटिड कमेंट में जरूर बताइएगा.
भाई मैंने प्रभास सालार देखि थी आपकी रिवियू पढ़ने के बाद मुझे बो फिल्म बहुत ही अछि लगी थी। अब आपने राजा साब के बारे मैं बताया है और मुझे अभी से आपका आर्टिक्ल पढ़कर फिल्म को देखना की इछा हो रही है। भाई मुझे राजा साब के बारे मैं बताने के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया।