तमिल सुपरस्टार सूर्या की अपकमिंग मोस्ट अवेटेड पेन वर्ल्ड फिल्म Kanguva Second Look लुक रिलीज़ हो जिसके अंदर हमें एक बार फिर से सूर्या ही नजर आ रहे हैं पर उनका लुक बिल्कुल डिफरेंट है और वह बहुत ही अलग दिख रहे हैं बल्कि इतना ही नहीं कंगुवा मूवी की कहानी का अंदाजा भी हमें इस सेकंड लुक पोस्टर को देखने के बाद लग जाता है कि आखिर कंगुवा मूवी की कहानी क्या हो सकती है और इसके अंदर हमें क्या दिखाया जाएगा क्योंकि यह सेकंड लुक बहुत ही बेहतरीन है और यह लुक हमें सूर्या की एक और फिल्म की याद दिलाता है जिसका कॉन्सेप्ट बहुत ही अमेजिंग था तो आईए बात करते हैं Kanguva Movie के सेकंड लुक पोस्टर के बारे में कि यह कैसा है
Kanguva Movie Second Look Poster Review In Hindi
सूर्या और डायरेक्टर शिव की अपकमिंग फिल्म कंगुवा से एक और पोस्टर रिलीज कर दिया है जिसे सेकंड लुक पोस्टर कहा जा रहा है इससे पहले भी इससेे सूर्या का एक पोस्टर रिलीज किया गया था पर वह पोस्टर बिल्कुल ही डिफरेंट था और यह Kanguva Movie Poster बिल्कुल ही अलग है क्योंकि इस पोस्टर के अंदर हमें सूर्या के दो लुक दिखाए जा रहे हैं एक लुक के अंदर तो उन्होंने मॉडर्न कपड़े पहने हैं और वह एकदम मॉडर्न दिख रहे हैं बल्कि दूसरे लुक के अंदर वह पुराने जमाने के लग रहे हैं और पुराने जमाने के ही उनके पास सारे कपड़े और अस्त्र-शस्त्र और सारी चीज हमें दिख रही है तो क्या कंगुवा मूवी के अंदर टाइम ट्रेवल होने वाला है या फिर कुछ और इस के बारे में बात करते हैं
Kanguva Movie Time Treval Story In Hindi
कंगुवा मूवी का सेकंड पोस्टर रिलीज हो चुका है और यह पोस्टर हमारे मन में कंगुवा मूवी के लिए बहुत सारे सवाल उठता है और कंगुवा मूवी के सेकंड पोस्टर से हमें इसकी कहानी का थोड़ा बहुत अंदाजा भी लग जाता है कंगुवा मूवी की कहानी टाइम ट्रेवल के ऊपर हो सकती है की सूर्या का कैरेक्टर पहले मॉडर्न हो और फिर वह टाइम ट्रेवल करके पुराने जमाने में चला जाए या फिर एक और कहानी Kanguva Movie की यह हो सकती है कि कंगुवा मूवी के अंदर हमें दो टाइमलाइन दिखाई जाए एक तो मॉडल जमाने की और एक पुराने जमाने की और सूर्य के कैरेक्टर के पास कुछ ऐसा होगा पुराने जमाने में जो उसके वंशज को भी मिलने वाला होगा पुराने जमाने वाला तो उस चीज को किसी को भी नहीं देगा और सभी को मार गिराएगा पर बाद में जब मॉडर्न जमाने वाले के पास वह चीज होगी और उसे उसके बारे में पता चल जाएगा तो विलन भी उससे वह ताकत लेने की कोशिश करेंगे कुछ ऐसी ही कहानी हमें कंगुवा मूवी के अंदर देखने को मिल सकती है पर मुझे लगता है कि कांगुवा मूवी के अंदर टाइम ट्रेवल हो सकता है क्योंकि सूर्या का लुक भी वैसा ही लग रहा है
Kanguva मूवी का दुसरा पोस्टर रिलीज हुआ?
अगर आप कंगुवा मूवी से सूर्या के मॉडर्न लुक को देखोगे तो आपको उनकी एक फिल्म की याद आएगी जिसमे सूर्या घड़ी से टाइम ट्रैवल करते हैं जो बहुत ही बेहतरीन थी तो इसके अंदर में मुझे लगता है कि टाइम ट्रेवल हो सकता है या फिर किसी ताकत के बारे में भीं बताया जा सकता है सूर्या के अलावा हमें बॉबी देओल भी फिल्म के अंदर देखने को मिलने वाले हैं तो बॉबी देओल का क्या रोल होगा यह तो देखने की बात होगी बाकी दिशा पटानी मुझे लगता है कि लव इंटरेस्ट का रोल प्ले करने वाली है और इसी के साथ में और भी कई सारे कलाकार हमें Kanguva Movie के अंदर देखने को मिलने वाले हैं पर मैं ज्यादातर कंगुवा मूवी के कॉन्सेप्ट के लिए एक्साइटिड हूं क्या आप कंगुवा मूवी के लिए एक्साइटिड है कमेंट में जरूर बताइएगा.