भूमि पेडनेकर की अपकमिंग रियल स्टोरी से इंस्पायर फिल्म Bhakshak Teaser रिलीज कर दिया है इस टीजर के अंदर हमें भूमि पेडनेकर एक महिला पत्रकार के रोल में देखने को मिल रही है जो बच्चों के खिलाफ हो रही कुछ अभद्र चीजों का पता लगाने वाली है टीज़र देखने में बहुत ही ज्यादा कमाल का लग रहा है इससे ज्यादा कुछ रिवील तो नहीं होता पर ऐसा बताया जा रहा है कि यह फिल्म सच्ची कहानी पर आधारित होने वाली है तो देखने की बात होगी कि एक पत्रकार कैसे समाज को बदल सकता है और समाज के अंदर क्या-क्या बदलाव ला सकता है और लोगों को कैसे जागरूक कर सकता है यह भक्षक मूवी के अंदर किस तरह से दिखाया जाता है तो आईए बात करते हैं कि भक्षक मूवी का टीजर कैसा है
Bhakshak Movie True Story In Hindi
भक्षक मूवी का टीजर रिलीज हो चुका है और अगर इसकी कहानी की बात करें तो भक्षक मूवी सच्ची कहानी से इंस्पायर होगी जहां पर भूमि पेडनेकर पत्रकार वैशाली सिंह का कैरेक्टर प्ले कर रही है Bhakshak Movie के टीज़र की शुरुआत में ही हमें बता दिया जाता है कि यह फिल्म किस ट्रू स्टोरी को हमारे सामने रखने वाली है शुरुआत में हमें बताया जाता है कि मुनावरपुर के एक चाइल्ड डीस्ट होम सेंटर के अंदर बच्चियों के साथ शारीरिक दुर्व्यवहार हो रहा है और इसी का पता लगाने भूमि यानी वैशाली सिंह उसे चाइल्ड डिस्ट होम सेंटर में चली जाती है और उन सब बच्चियों को वहां से बचा लेती है अब क्या भूमि पेडणेकर का कैरेक्टर वैशाली सिंह उन सब अपराधियों को जेल भिजवा पाएगी और इस बीच उसे क्या-क्या सहना पड़ता है यही हमें भक्षक मूवी के अंदर दिखाया जाएगा
Bhakshak Movie Teaser Review In Hindi
भक्षक मूवी की कास्ट के अंदर हमें भूमि पेडनेकर के अलावा संजय मिश्रा ,साईं ताम्हणकर और आदित्य श्रीवास्तव भी देखने को मिलने वाले हैं और Bhakshak Movie एक सच्ची स्टोरी से इंस्पायर होने वाली है जिसके अंदर में सच्ची कहानी बताई जाएगी भक्षक मूवी के डायरेक्टर पुलकित होने वाले हैं जो इससे पहले बहुत ही ज्यादा ग्राउंडेड फिल्में बना चुके हैं और इस फिल्म के प्रोड्यूसर गौरी खान और गौरव वर्मा होने वाले हैं और रेड चिली एंटरटेनमेंट भी इस फिल्म के अंदर योगदान देने वाले हैं और भक्षण मूवी का टीजर देखने में बहुत ही अमेजिंग लग रहा है
भक्षक मूवी कब और कहां रिलीज होगी?
भूमि पेडनेकर की अपकमिंग फिल्म भक्षक की रिलीज डेट का अनाउंसमेंट भी हो गया है कि यह फिल्म हमें कब देखने को मिलेगी Bhakshak Movie थिएटर के अंदर नहीं बल्कि ओटीटी के ऊपर आने वाली है और भक्षक मूवी नेटफ्लिक्स के ऊपर रिलीज होगी और भक्षक मूवी की रिलीज डेट 9 फरवरी रखी गई है 9 फरवरी 2024 से भक्षक मूवी नेटफ्लिक्स के ऊपर स्ट्रीम होना शुरू हो जाएगी तो क्या आप भी इस सच्ची कहानी के लिए एक्साइड और कमेंट में जरूर बताइएगा.