मनोज बाजपेई की बहुत ही बेहतरीन फिल्म जिसे क्रिटिक्स के द्वारा बहुत पसंद किया गया था Joram Movie OTT Release होने के लिए तैयार हो चुकी है और इस फिल्म को हम जल्दी ही ओटीटी के ऊपर देख सकते हैं यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो इतना ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई थी पर मेरी मानो तो यह एक बहुत ही बेहतरीन फिल्म है जिसके अंदर हमें बहुत ही कमाल की ग्राउंडेड स्टोरी दिखाई गई थी और अब यह ओटीटी प्लेटफॉर्म के ऊपर आ रही है तो आईए बात करते हैं कि जोरम मूवी किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है
Joram Movie OTT Release Amazon Prime In Hindi
मनोज बाजपेई की बहुत ही बेहतरीन फिल्म जिसके अंदर उन्होंने कमाल का परफॉर्मेंस दिया था जोरम मूवी ओटीटी के ऊपर रिलीज हो चुकी है मनोज बाजपेई ने खुद ने अपने इंस्टाग्राम के ऊपर पोस्ट करके बताएं कि Joram Movie ओटीटी के ऊपर रिलीज हो चुकी है और जोरम मूवी का ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम है अमेजॉन प्राइम के ऊपर आप जोरम मूवी को देख सकते हो अगर आप एनिमल और सैम बहादुर मूवी के चक्कर में जोरम मूवी को देखना भूल गए हो जिसे कई सारे अवार्ड भी मिले हैं तो आप इसे अब Amazon prime के ऊपर देख सकते हो यह एक बहुत ही बेहतरीन फिल्म है जिसके अंदर हमें एक बेचारे बाप की कहानी देखने को मिलती है
Joram Movie Story in Hindi
जोरम मूवी को इस साल फिल्म फेयर अवार्ड के अंदर बेस्ट फिल्म का अवार्ड क्रिटिक्स की तरफ से मिला है मतलब कि यह फिल्म ऑडियंस को भी बहुत ज्यादा पसंद आई और क्रिटिक्स को भी यह फिल्म बहुत ज्यादा पसंद आई इसीलिए इसे बेस्ट फिल्म ऑफ क्रिटिक्स का अवार्ड फिल्म फेयर में मिला है अगर Joram Movie की कहानी की बात करें तो इस फिल्म के अंदर एक बेचारे बाप की कहानी दिखाई गई है जिसके पीछे एक खूंखार औरत पड़ी हुई है और वह किसी भी तरह से इसे मारना चाहती है और इसकी पत्नी को पहले ही मार दिया जाता है और यह आदमी अपनी छोटी सी बच्ची को लेकर अलग-अलग गांव में भटकता रहता है अपनी जान बचाने के लिए जिसे बहुत ही बेहतरीन तरीके से जोरम मूवी में दिखाया गया है
जोरम मूवी एनिमल और सैम बहादुर के एक हफ्ते बाद ही रिलीज हुई थी 8 दिसंबर को जोरम मूवी थिएटर के अंदर रिलीज हुई थी पर इसे इतना अच्छा रिस्पांस नहीं मिला पर अब ओटीटी प्लेटफार्म अमेजॉन प्राइम पर इसे अच्छा रिस्पांस मिल सकता है जोरम मूवी के अंदर हमें मनोज बाजपेई ,स्मिता तांबे ,राजश्री देशपांडे ,मोहम्मद जिशान अयूब और तनिष्ठा चटर्जी देखने को मिले थे क्या आपने जोरम मूवी देखी है या नहीं कमेंट में जरूर बताइएगा.