रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म जिसे उनकी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत डायरेक्ट कर रही है Lal Salaam Trailer रिलीज हो चुका है इस फिल्म के अंदर हमें ज्यादा मात्रा में रजनीकांत नहीं देखने को मिलेंगे बल्कि उनका एक एक्सटेंडेड कैमियो होने वाला है वैसे तो यह फिल्म तमिल के साथ में हिंदी में भी रिलीज होने वाली है पर अभी तक इसका कोई भी हिंदी ट्रेलर हमें देखने को नहीं मिला है जब लाल सलाम मूवी का टीजर रिलीज किया गया था तब हिंदी में भी उसे एक दिन बाद रिलीज कर दिया गया था और मैं इसके हिंदी ट्रेलर का ही इंतजार कर रहा था इसीलिए मैंने अभी तक आपको कुछ नहीं बताया पर अभी तक इसका हिंदी ट्रेलर नहीं आया है तो चलिए बात करते हैं स्पोर्ट्स क्राईम ड्रामा फिल्म लाल सलाम का ट्रेलर कैसा है और यह फिल्म कैसी होने वाली है इसके अंदर हमें क्या दिखाया जाएगा
Lal Salaam Movie Story In Hindi
सबसे पहले रजनीकांत की इस फिल्म की कहानी की बात कर लेते हैं की लाल सलाम मूवी के अंदर हमें स्टोरी क्या देखने को मिलने वाली है आखिर हमें Lal Salaam Movie के अंदर कहानी क्या दिखाई जाएगी तो कहानी तीन प्रकार की होने वाली है जहां पर पॉलिटिक्स स्पोर्ट और धर्म तीनों को दिखाया जाएगा और यह दिखाया जाएगा कि कैसे स्पोर्ट्स के अंदर भी धर्म और जाति को लेकर भेदभाव चलता है और दो धर्म के लोग आपस में खेल नहीं सकते इसके अंदर हिंदू मुस्लिम की लड़ाई दिखाई जाने वाली है और साथ ही में क्रिकेट भी दिखाया जाएगा एक तरफ पूरे हिंदुओं की टीम होगी और दूसरी तरफ पूरी मुसलमान की टीम होगी पर आखिरकार जब यह दूसरे किसी टूर्नामेंट में जाएंगे तो यह दोनों मिलकर अपनी एक बेस्ट टीम बनाएंगे और फिर यह दोनों मिलकर एक साथ खेलेंगे यही कहानी मुझे लगता है कि लाल सलाम मूवी के अंदर दिखाई जाने वाली है कि आखिर धर्म और जाति के नाम पर पॉलिटिक्स भी कैसे खेली जाती है
Lal Salaam Movie Trailer Review In Hindi
लाल सलाम मूवी का ट्रेलर अभी तमिल के अंदर रिलीज हुआ है और मुझे इतनी अच्छी तमिल तो नहीं आती पर तभी ट्रेलर देखने में थोड़ा बहुत अच्छा लग रहा है वैसे भी अभी तक Lal Salaam Movie की कोई भी ज्यादा हाइप नहीं बनी है अब देखने की बात होगी कि इस फिल्म की हाइप बन पाती है या फिर नहीं लाल सलाम मूवी के अंदर हमें Rajinikanth के अलावा क्रिकेटर कपिल देव का भी एक छोटा सा कैमियो देखने को मिलने वाला है जो क्रिकेट के जज बन सकते हैं अब फिल्म देखने में तो अच्छी लग रही है पर इसका टॉपिक ऐसा है कि अगर एक तरफ भी कुछ गलत दिखा दिया तो फिर लोग इस फिल्म को बॉयकॉट करने से पीछे नहीं हटेंगे और इसीलिए Lal Salaam मूवी को सही तरीके से बनाना होगा और इसके अंदर जितने भी एक्टर लिए गए हैं वह मुझे नए ही दिख रहे हैं
Lal Salaam Movie cast in Hindi
लाल सलाम मूवी के अंदर हमें सभी के सभी नए एक्टर देखने को मिलने वाले हैं और मुझे तो सभी की एक्टिंग थोड़ी बहुत अच्छी ही लग रही है अब बात करते हैं कि lal Salaam Film की कास्ट में हमें कौन-कौन देखने को मिलने वाले हैं रजनीकांत, विष्णु विशाल ,विक्रांत सेंथिल, जीविता , थंबी रमैया, अनंथिका सुनील कुमार, विवेक प्रस्सना और थंगादुरई जैसे ऐक्टर्स हमें लाल सलाम मूवी के अंदर देखने को मिलने वाले हैं इन्हीं के साथ में कपिल देव का एक कैमियो भी हमें इस फिल्म के अंदर देखने को मिलने वाला है और रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत इस फिल्म की डायरेक्टर होने वाली है
Lal Salaam Movie Release Date In Hindi
लाल सलाम मूवी की रिलीज डेट का अनाउंसमेंट भी हो चुका है कि यह फिल्म हमें थिएटर के अंदर कब देखने को मिलने वाली है पहले रजनीकांत की लाल सलाम मूवी की रिलीज डेट 12 जनवरी रखी गई थी मतलब कि यह फिल्म भी पोंगल के मौके पर रिलीज होने वाली थी और उस मौके पर बहुत ही बड़ी-बड़ी फिल्में रिलीज हो रही थी और इसीलिए Lal Salaam Movie को पोस्टपोन कर दिया गया और अब लाल सलाम मूवी की नई रिलीज डेट 9 फरवरी रखी गई है 9 फरवरी 2024 को लाल सलाम मूवी आपको थिएटर के अंदर देखने को मिल जाएगी क्या आप इस फिल्म को देखने जाओगे या नहीं कमेंट में जरूर बताइएगा .