टॉलीवुड एक्टर गोपीचंद अक्कीनेनी की भगवान परशुराम से इंस्पायर Bhimaa Movie थिएटर के अंदर रिलीज हो चुकी है भीमा मूवी तेलुगू की तरफ से आई है और तेलुगु के अंदर ही रिलीज हुई है और इस फिल्म के डायरेक्टर कॉलिवुड के ए हर्षा हैं अब इन्हें टॉलीवुड के डायरेक्टर के ऊपर भरोसा नहीं रहा इसीलिए शायद कॉलीवुड से डायरेक्ट लेकर आए होंगे क्योंकि वैसे भी गोपीचंद की बहुत ज्यादा फिल्में फ्लॉप हो चुकी है और उनको Bhimaa Movie से बहुत ज्यादा उम्मीद थी कि यह फिल्म जरूर ब्लॉकबस्टर होगी तो आईए बात करते हैं कि गोपीचंद की भीमा मूवी कैसी होने वाली है और क्या आपको यह फिल्म अपना खर्चा करके थिएटर के अंदर देखना चाहिए या फिर नहीं तो चलिए भीमा मूवी के बारे में बात करते हैं
Gopichand Bhimaa Movie Story in Hindi
वैसे तो अगर आपने भीम मूवी का ट्रेलर देखा होगा और उसके अंदर जितने भी विजुअल बताए गए हैं अगर आपको तेलुगू लैंग्वेज नहीं भी आती उसके बाद भी आप यह जान लोगे कि आखिर Bhimaa Movie की कहानी क्या होने वाली है पर उसके बाद भी हम थोड़ी बहुत भीमा मूवी की कहानी के बारे में बात कर लेते हैं कि आखिर हमें भीमा मूवी के अंदर कहानी क्या दिखाई जाती है तो कहानी वही होने वाली है भगवान परशुराम के ऊपर जहां पर शुरुआत में हमें इंट्रोडक्शन दिया जाता है कि भगवान परशुराम का क्या हुआ और कैसे उनका अस्त्र भीमा को मिलने वाला है और फिर इसके बाद गोपीचंद अक्कीनेनी पुलिस के रोल में कैसे हैं यह सब कुछ दिखाया जाता है और फिर आखिर में हमें एक बार फिर से भगवान परशुराम के बारे में कुछ बताया जाता है और फिर एक्शन होता है ज्यादा कुछ भी कहानी Bhimaa Movie के अंदर हमें देखने को नहीं मिलता है
Bhimaa Movie Review In Hindi
भीम मूवी एक कमर्शियल टॉलीवुड फिल्म है अगर आपने टॉलीवुड की पहली फिल्में देखी होगी जहां पर बहुत ही ज्यादा ग्लैमर का यूज किया जाता था और अब भी ऐसी फिल्में उस इंडस्ट्री से आती है जहां पर लड़की की कमर को छोड़कर और कुछ भी दिखाई ही नहीं जाता आप कितने भी बड़े ठरकी क्यों ना हो Bhimaa Movie को देखने के बाद आपको लगेगा कि अब तो कुछ अच्छा दिखा दो पर यह आपको कुछ भी नहीं दिखाने वाले हैं अगर आपको Bhimaa Movie देखनी है तो यह वैसी ही फिल्म है जैसी ज्यादातर टॉलीवुड की फिल्में होती है और इस बार तो कनाडा के डायरेक्टर को पकड़ कर लाए हैं तो उन्होंने भी वैसा ही कुछ करके दिखाया है ज्यादा कुछ भी क्रिएटिविटी आपको भीमा मूवी के अंदर नहीं देखने को मिलने वाली है और इसी के साथ में भीमा मूवी मेरे लायक फिल्म तो नहीं थी और मुझे यह फिल्म अच्छी भी नहीं लगी
Bhimaa Movie Climax कैसा है?
अगर आप गोपीचंद के बहुत बड़े फैन हो और उनकी हर फिल्म देखने जाते हो तो आपको Bhimaa Movie थोड़ी बहुत अच्छी लग सकती है क्योंकि इसका क्लाइमैक्स अच्छा है और उसके अंदर आपको का इंटरेस्ट बना रहता है जहां पर हमारी मैथोलोजी को एक्सप्लोरर किया गया है वह पार्ट आपको बहुत ही बेहतरीन लगने वाला है बाकी तो फिल्म अलग-अलग टाइमलाइन के अंदर खेलती रहती है जहां पर हमें बताया जाता है कि 20 साल पहले क्या हुआ फिर 20 साल आगे क्या हुआ फिर 10 साल पहले क्या हुआ यही सब कुछ फिल्म के अंदर चलता रहता है ज्यादा कुछ भी आपको फिल्म के अंदर देखने को नहीं मिलेगा
Bhimaa Movie Cast In Hindi
भीम मूवी के अंदर आपको में लीड में गोपीचंद अक्कीनेनी मालविका शर्मा और प्रियदर्शनी शंकर देखने को मिलने वाली है और मालविका शर्मा को केवल ग्लैमर के लिए Bhimaa Movie के अंदर यूज किया गया है इसी के साथ में गोपीचंद अक्कीनेनी भी आपको प्रभावित नहीं कर पाते हैं अगर आप उनके बहुत बड़े फैन हैं तो आप उनकी फिल्म को इंजॉय कर सकते हैं पर जैसी उनकी पहले फिल्म आई थी जैसे की गोली मार और प्रभास के साथ उनकी एक फिल्म आई थी जिसके अंदर वह विलेन बने थे वह जो बेहतरीन फिल्में थी वैसी Bhimaa Movie नहीं होने वाली है और आपको यह फिल्म डिसएप्वॉइंटेड ही करेगी
भीमा मूवी आपको देखनी चाहिए या नहीं?
अब हम बात करते हैं कि आपको भीमा मूवी देखनी चाहिए या फिर नहीं तो अगर आप गोपीचंद अक्कीनेनी के बहुत बड़े फैन हो और उनकी किसी भी फिल्म को मिस नहीं करना चाहते तो आपको यह फिल्म देखनी चाहिए नहीं तो आप Bhimaa Movie का ओटीटी पर आने का इंतजार भी कर सकते हो वैसे मुझे नहीं लगता कि Bhimaa Movie थिएटर के अंदर भी अच्छा प्रदर्शन दिखा पाएगी यह फिल्म एक तरीके से फ्लॉप ही होने वाली है अगर आपने भीमा मूवी देख ली है तो आपको कैसी लगी कमेंट में जरूर बताइएगा .