अगर इस साल की सबसे ज्यादा मोस्ट अवेटेड फिल्म की बात की जाए तो वह है अल्लू अर्जुन की Pushpa 2 The Rule Movie और अब इस फिल्म का टीजर रिलीज होने को तैयार हो चुका है हां दोस्तों अल्लू अर्जुन की बहू प्रत्याशी फिल्म Pushpa 2 The Rule Teaser Release Date हमारे सामने आ चुकी है की इस फिल्म का टीजर कब और किस तारीख को हमें देखने को मिलेगा पर अभी इस फिल्म को रिलीज होने में बहुत टाइम बचा हुआ है पर उसके बावजूद भी फिल्म मेकर इस फिल्म को बहुत ही बड़े लेवल पर प्रमोट करना चाहते हैं और इसीलिए वह Pushpa 2 The Rule Movie के टीज़र को मूवी रिलीज होने से बहुत ही दिन पहले रिलीज करने वाले हैं तो आईए बात करते हैं कि पुष्पा 2 मूवी का टीजर कब और किस तारीख को रिलीज होगा
Pushpa 2 The Rule Movie Teaser Release Date In Hindi
अल्लू अर्जुन के जितने भी फैंस हैं उन्हें यह तो पता ही होगा कि अल्लू अर्जुन का बर्थडे किस तारीख को आता है और अभी Allu Arjun का बर्थडे में आने में बहुत ही कम दिन बचे हुए हैं और अल्लू अर्जुन के बर्थडे के मौके पर है हमें Pushpa 2 The Rule Movie का टीजर देखने को मिलेगा और अगर आपको अल्लू अर्जुन का बर्थडे नहीं मालूम है तो अल्लू अर्जुन का बर्थडे 8 अप्रैल को आने वाला है मतलब की 8 अप्रैल 2024 को हमें Pushpa 2 The Rule Teaser देखने को मिलेगा क्योंकि 8 अप्रैल को ही अल्लू अर्जुन का बर्थडे होता है और उनके बर्थडे के मौके पर मेकर्स उन्हें एक बहुत ही बड़ा सरप्राइज देते हुए अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेंटेड फिल्म पुष्पा टू द रूल का टीजर रिलीज करेंगे
Pushpa 2 The Rule Movie Cast In Hindi
पुष्पा टू द रूल्स मूवी इस साल की सबसे बड़ी फिल्म कहीं जा रही है जिसका हमें एक छोटा सा अनाउंसमेंट वीडियो देखने को मिला था जो बहुत ही ज्यादा कमाल का बनाया गया था और 8 अप्रैल को हमें Pushpa 2 The Rule Movie से टीज़र देखने को मिलेगा पुष्पा 2 मूवी के डायरेक्टर सुकुमार होने वाले हैं जिन्होंने इससे पहले बहुत ही बेहतरीन फिल्में बना रखी है इसी के साथ में मैत्री मूवी मेकर्स इस फिल्म के प्रोड्यूसर होने वाले हैं पुष्पा 2 मूवी के अंदर हमें अल्लू अर्जुन के साथ में रश्मिका मंडाना और फहद फाजिल भी देखने को मिलेंगे जो पुष्पा मूवी के अंदर हमें एक पुलिस ऑफिसर के कैरेक्टर में देखने को मिले थे
Pushpa 2 The Rule Movie Release Date In Hindi
वैसे तो पुष्पा टू द रूल मूवी की रिलीज डेट के बारे में हमेशा से अपडेट आता रहता है कि इस फिल्म को पोस्टपोन किया जाएगा पर पुष्प टू द रूल मूवी के मेकर्स एक ही रिलीज डेट पर टिके हुए हैं और उन्होंने बार-बार पोस्टर डालकर हमें बताया है कि Pushpa 2 The Rule मूवी 15 अगस्त 2024 को ही रिलीज होगी और फिर चाहे इस फिल्म को कितने भी क्लेश का सामना क्यों न करना पड़े पुष्पा टू द रूल मूवी 15 अगस्त को ही थिएटर में रिलीज होने वाली है .