Top 10 Fastest Century in IPL की बात की जाए तो इसमें सबसे पहला नाम आता है Chris Gayle का जिन्होंने 2013 के अंदर रॉयल चैलेंज बेंगलुरु RCB के लिए खेलते हुए पुणे वारियर्स के खिलाफ केवल 30 गेंद के अंदर 100 रन बना दिए थे और इसी इवनिंग के अंदर क्रिस गैल ने टोटल 175 रन बनाए थे और वह भी केवल 66 बोल के अंदर और इसका रिकॉर्ड अभी तक कोई भी तोड़ नहीं पाया है तो आज हम Top 10 Fastest Century के बारे में बात करने वाले हैं

Top 10 Fastest Century in IPL In Hindi
IPL के अंदर सेंचुरी मारना वैसे भी बहुत ज्यादा कठिन होता है क्योंकि इसके अंदर केवल 20 ओवर होते हैं और उनमें सभी प्लेयर्स को खेलने होता है इसीलिए हमें आईपीएल के अंदर बहुत ज्यादा दबाव देखने को मिलता है और ऐसे बहुत कम खिलाड़ी होते हैं जो बहुत कम गेंद के अंदर Century बना देते हैं तो आज हम उन्हीं प्लेयर्स के बारे में बात करने वाले हैं कि ऐसे कौन-कौन से प्लेयर्स है जिन्होंने बहुत ही कम बॉल्स के अंदर सेंचुरी बनाई हुई है
Chris Gayle
सबसे पहले अगर Chris Gayle की बात करें तो इन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेस पुणे वारियर्स के मैच के दौरान RCB से खेलते हुए 30 गेंद के अंदर अपनी सेंचुरी पूरी की और यह मैच 23 अप्रैल 2013 को हुआ था
Yusuf Pathan
दूसरे नंबर पर आते हैं यूसुफ पठान जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स वर्सेस मुंबई इंडियंस के मैच में राजस्थान रॉयल्स से खेलते हुए 37 बोल के अंदर अपनी सेंचुरी पूरी की और यह मैच 13 मार्च 2010 को हुआ था
David Miller
तीसरे नंबर पर आते हैं डेविड मिलर जिन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब वर्सेस रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के मैच के दौरान 38 बोल के अंदर अपनी सेंचुरी पूरी की और यह मैच 6 मई 2013 को हुआ था
Travis Head
चौथे नंबर पर आते हैं Travis Head जिन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद वर्सस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच के दौरान 39 बॉल में अपनी सेंचुरी पूरी की थी और यह मैच 15 अप्रैल 2024 को हुआ था
William Jacks
पांचवें नंबर पर आते हैं विलियम जैक्स जिन्होंने रॉयल चैलेंज बेंगलुरु वर्सेस गुजरात टाइटन के मैच के दौरान 41 बोल के अंदर अपनी Century पूरी की और यह मैच 28 अप्रैल 2024 को हुआ था
Adam Gilchrist
छठे नंबर पर आते हैं Adam Gilchrist जिन्होंने Deccan Chargers v Mumbai Indians के मैच के दौरान 42 बोल के अंदर अपनी सेंचुरी पूरी की और यह मैच 27 अप्रैल 2008 को हुआ था
AB de Villiers
सातवें नंबर पर आते हैं ए बी डी विलियर्स जिन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेस गुजरात लायंस के मैच के दौरान 43 बॉल्स के अंदर अपनी Century पूरी की थी और यह मैच 14 मई 2016 को हुआ था
David Warner
आठवें नंबर पर आते हैं डेविड वार्नर जिन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद वर्सस कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच के दौरान 43 बॉल्स के अंदर अपनी Century पूरी की और यह मैच 30 अप्रैल 2017 को हुआ था
Sanath Jayasuriya
नवे नंबर पर आते हैं Sanath Jayasuriya जिन्होंने मुंबई इंडियंस वर्सेस चेन्नई सुपर किंग के मैच के दौरान 45 बॉल के अंदर अपनी सेंचुरी पूरी की थी और यह मैच 14 मई 2008 को हुआ था
Mayank Agarwal
दसवें नंबर पर आते हैं मयंक अग्रवाल जिन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब वर्सेस राजस्थान रॉयल के मैच के दौरान 45 बॉल के अंदर अपनी सेंचुरी पूरी की थी और यह मैच 27 सितंबर 2020 को हुआ था
इनके अलावा भी तीन प्लेयर और है जिन्होंने 45 बोल के अंदर अपनी Century पूरी की है पर मैने इस पोस्ट के अंदर आपको Top 10 IPL Players के बारे में बताया है इसीलिए हम बाकी प्लेयर्स की बात नहीं करेंगे अगर आपको पता है कि वह तीन प्लेयर्स कौन है तो हमें कमेंट में जरूर बताइएगा।