रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म एनिमल रिलीज हो चुकी है और अब Animal Movie Collection भी निकाल कर आ चुका है कि इस फिल्म ने अपने पहले दिन कितने पैसे कमाए और एनिमल मूवी इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाली हिन्दी फिल्म एक दिन के अंदर बन चुकी है पहले नंबर पर अभी भी शाहरुख खान की फिल्म जवान है एनिमल मूवी के अंदर हमें रणबीर कपूर के साथ में रश्मिका मंदाना अनिल कपूर और बॉबी देओल भी देखने को मिले थे और Animal Movie को डायरेक्ट किया था संदीप वांगा रेड्डी जो इस फिल्म से पहले कबीर सिंह जैसी फ़िल्में बना चुके हैं तो चलिए बात करते हैं कि आखिर एनिमल मूवी ने अपने पहले दिन कितने का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया
Animal Movie Worldwide Collection In Hindi
एनिमल मूवी ने इतनी बड़ी ओपनिंग ली की यह फिल्म रणबीर कपूर के करियर की और इस फिल्म के अंदर जितने भी एक्टर हैं उन सभी के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है यहां तक की संदीप रेड्डी वांगा के करियर के भी Animal Movie सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है और एनिमल मूवी का अगर वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो एनिमल मूवी का वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन 116 करोड रुपए निकाल कर आया है जो कि शाहरुख खान की फिल्म पठान से भी ज्यादा है और जवान से कम है और मैं यहां पर केवल हिंदी फिल्मों की बात कर रहा हूं जिनके अंदर हिंदी एक्टर्स ने काम किया हो नहीं तो आप आदि पुरुष या फिर लिओ का एग्जांपल मत देना
Animal Movie Net India Collection In Hindi
एनिमल मूवी के इंडिया के कलेक्शन की बात करें कि इसने इंडिया के अंदर कितने पैसे कमाए हैं और एनिमल मूवी ने कितने रिकॉर्ड तोड़े हैं तो Animal Movie ऐसी पहली फिल्म बन चुकी है जो नॉन हॉलीडे पर रिलीज होकर वर्ल्डवाइड 116 करोड रुपए कमाए हो और साथी में एनिमल मूवी ने इंडिया से भी बहुत ही अच्छा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है एनिमल मूवी का पहला दिन का इंडिया नेट कलेक्शन 61 करोड रुपए निकल कर आया है और इस कलेक्शन में से एनिमल मूवी का हिंदी नेट कलेक्शन 50 करोड रुपए है और तेलुगू लैंग्वेज से एनिमल मूवी ने नेट कलेक्शन 10 करोड रुपए का किया है और बाकी सारी भाषाओं से एनिमल मूवी का कलेक्शन 1 करोड रुपए निकाल कर आया है और ऐसे करके एनिमल मूवी का इंडिया नेट कलेक्शन 61 करोड रुपए हो चुका है और वर्ल्डवाइड इस फिल्म बने 116 करोड रुपए की बंपर ओपनिंग ली है जो कि इस साल की हिंदी मार्केट के अंदर दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है
Animal Movie Budget In Hindi
एनिमल मूवी का बजट कुछ रिपोर्टर्स के अनुसार केवल 100 करोड़ से 120 करोड रुपए बताई जा रहा है और अगर इसी तरह एनिमल मूवी की सक्सेस को देख तो एनिमल मूवी इस साल की सबसे बड़ी सक्सेसफुल फिल्म पहले दिन के अंदर ही हो जाती है क्योंकि अगर हम जवान का बजट देखे तो जवान का 250 से 300 करोड रुपए बजट था और तब उसने 125 करोड रुपए की ओपनिंग ली थी पर एनिमल मूवी का केवल 120 करोड रुपए बजट है और इस फिल्म ने अपने पहले दिन 116 करोड रुपए कमा लिए हैं मतलब की एक ही दिन के अंदर एनिमल मूवी का बजट रिकवर हो चुका है और अब यह जितने भी पैसे कमाएगी वह केवल एनिमल मूवी का प्रॉफिट होगा .
1 thought on “Animal Movie Collection: एनिमल मूवी ने अपने पहले दिन ही अपना बजट रिकवर कर लिया”