रणबीर कपूर की मोस्ट ब्रूटल Animal Movie थिएटर के अंदर रिलीज हो चुकी है और इस फिल्म के बारे में बात करने के लिए मेरे पास शब्द ही नहीं बचे हैं इतनी बेहतरीन तरीके से संदीप रेड्डी वांगा ने इस फिल्म को बनाया है एनिमल मूवी के अंदर जितने भी एक्टर है उन सभी का परफॉर्मेंस आपको हमेशा याद रहेगा और Animal Movie इंडियन सिनेमा के लिए यह डेफिनेशन है कि कैसी फिल्म बननी चाहिए आपने आज तक बॉलीवुड के अंदर जितनी भी मांस फिल्में देखी है मैं केवल इस साल की मूवीस की बात नहीं कर रहा हूं अपने बॉलीवुड यहां तक की इंडियन सिनेमा के अंदर भी जितनी भी मांस मसाला फिल्में देखी है उन फिल्मों के मुंह पर तमाचा है एनिमल उन फिल्मों को यह सिखाती है कि कैसी फिल्में बनाना चाहिए तो चलिए खुलकर बात करते हैं कि आखिर एनिमल मूवी कैसी है
Animal Movie Review In Hindi
एनिमल मूवी को अगर में एक लाइन में रिव्यू करूं कि आपको एनिमल मूवी क्यों देखनी चाहिए तो आप संदीप रेड्डी वांगा का कबीर सिंह फिल्म के बाद का इंटरव्यू सुन लेना जिसमें वह बोलते हैं कि अगर आपको कबीर सिंह मूवी वायलेट लग रही है तो मैं कबीर सिंह के बाद एक ऐसी फिल्म लेकर आऊंगा जो इंडियन सिनेमा को बताएगी की असली वायलेट फिल्म क्या होती है और वह उस वक्त Animal Movie की बात कर रहे थे और संदीप रेड्डी वांगा ने बॉलीवुड को उसकी औकात दिखा दी है कि तुम क्या बेकार सी फिल्में बनाते रहते हो फिल्म बनानी है तो ऐसी बनाओ वरना मत बनाओ इस लेवल की बेहतरीन फिल्म है फिर चाहे आप एनिमल मूवी की कास्ट की एक्टिंग देख लो खास करके रणबीर कपूर का परफॉर्मेंस इसके बारे में आगे बात करेंगे और अनिल कपूर ने भी बहुत ही बेहतरीन काम किया है इसका बैकग्राउंड स्कोर भी बहुत ही कमाल का है और Animal Movie के अंदर ऐसी एक भी कमी नहीं है जिसे मैं आपको बता सकूं इतनी ग्रेट लेवल की फिल्म है एनिमल
Animal Movie Story In Hindi
एनिमल मूवी के अंदर कहानी क्या दिखाई गई है आखिर एनिमल मूवी की स्टोरी क्या होने वाली है हमने इसके बारे में बहुत सारी थिअरीज बनाई है पर संदीप रेड्डी वांगा उन सारी थ्योरी को गलत साबित कर देते हैं और Animal Movie की कहानी अलग ही निकलती है वैसे थोड़ी बहुत हमारी थ्योरी सही भी लगती है उसके बारे में बात करेंगे पहले एनिमल मूवी की कहानी की बात कर लेते हैं तो एनिमल मूवी की कहानी है बाप और बेटे के प्यार की रणबीर कपूर जिनका Animal Movie के अंदर नाम रणविजय है और अनिल कपूर रणविजय के पिता बलदेव सिंह का कैरेक्टर निभाते हैं
एनिमल मूवी की कहानी क्या है?
रणविजय अपने पिता से इतना ज्यादा प्यार करता है कि वह उसके लिए कुछ भी कर सकता है और बचपन से ही वह अपने पिता के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाता है और इसीलिए उसके पिता बलदेव सिंह को उससे डर लगने लगता है कि कहीं यह मेरे लिए लोगों को कुछ नुकसान न पहुंचा दे और वह उसे भी टाइम नहीं दे पाते रणबीर कपूर का कैरेक्टर रणविजय हमेशा उसके पिता से टाइम मांगता रह जाता है ताकी उसके पिता उसकी थोड़ी सी तारीफ कर दे वह बस यही चाहता है पर उसके पिता कभी भी उसकी तारीफ नहीं करते और सबसे पहले तो उसे बोर्डिंग स्कूल में भेज देते हैं और उसकी कॉलेज भी वहीं पर होती है और उसे घर आने का मौका ही नहीं दिया जाता ताकि उसका उसके बाप के लिए प्यार कम हो सके पर रणविजय का बलदेव सिंह के लिए प्यार कम ही नहीं होता और उनका प्यार बढ़ता ही जाता है यहां तक कि उसे शादी के बाद भी दूसरे देश के अंदर रखा जाता है पर तब भी वह अपने पापा से हमेशा उतना ही प्यार करता है फिर कुछ बिजनेस प्रोब्लम से बलदेव सिंह के ऊपर कोई गोली चल देता है और फिर रण विजय यानी रणबीर कपूर का कैरेक्टर दूसरे देश से अपने पापा के पास आता है उन पर जिसने भी गोली चलाई है उसे मारने का सोच लेता है अब रणबीर कपूर अपना बदला उसके पापा के ऊपर गोली चलाने वाले से कैसे लेता है और इसमें बॉबी देओल का कैरेक्टर कौन है यही आपको एनिमल मूवी के अंदर देखना है
Ranbir Kapoor Animal Movie
एनिमल मूवी की कहानी तो बहुत ज्यादा सिंपल है बस इस फिल्म के अंदर बाप बेटे के प्यार और उनकी इमोशन के ऊपर फोकस किया गया है पर Animal Movie का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट रणबीर कपूर और अनिल कपूर की एक्टिंग है सबसे पहले बात करते हैं रणबीर कपूर की रणबीर कपूर ने अपना सबसे अच्छा काम एनिमल मूवी के अंदर दिया है और उन्होंने यह साबित कर दिया है कि वह कितने कमाल के एक्टर है और उनके अंदर भी कपूर खानदान का खून है और उनके रग रग में एक्टिंग दौड़ती है अगर रितिक रोशन के बाद कोई स्टार किड मुझे सबसे ज्यादा पसंद है तो वह Ranbir Kapoor है और अब मुझे रणबीर कपूर रितिक रोशन से भी ऊपर लगने लगे हैं उन्होंने इतना कमाल का एनिमल मूवी के अंदर काम किया है आपने अगर पठान मूवी का पोस्ट क्रेडिट सीन देखा होगा तो उसके अंदर सलमान और शाहरुख बात करते हैं कि हमारे आगे बॉलीवुड को कौन चला पाएगा तो उन्हें Animal Movie दिखाना चाहिए और बोलना चाहिए कि यह कौन है आपने जितनी एक्टिंग किसी फिल्म के अंदर नहीं की है उससे ज्यादा एक्टिंग रणबीर कपूर ने एनिमल मूवी के अंदर की है फिर चाहे उनके डायलॉग डिलीवरी करने का तरीका हो या फिर उनके एक्सप्रेशन हो या फिर उनका लुक ही क्यों ना हो जो बार-बार पर बदलता जा रहा है सभी के अंदर रणबीर ने कमाल कर दिया है उन्होंने उनके रणविजय के कैरेक्टर को जिया है और वह बताते हैं कि कैसे एक फिल्म के अंदर एक्टर को एक्टिंग करनी चाहिए
Animal Movie Cast Acting
अनिल कपूर ने भी बलदेव सिंह के कैरेक्टर को बहुत ही बखूबी निभाया है उन्होंने भी उनके कैरेक्टर के अंदर जान डाल दी है और एक बाप को कैसा होना चाहिए अगर आपके पापा भी आपको मारते हैं और एक टॉक्सिक है और आपकी रिलेशनशिप आपके पापा के साथ बहुत अच्छे से नहीं है तो आप बलदेव सिंह के अंदर अपने पापा को इमेजिन करने लगोगे इतनी बेहतरीन एक्टिंग Anil Kapoor ने इस फिल्म के अंदर की है और रश्मिका मंदाना का कैरेक्टर भी बहुत ही कमाल का है उनसे मुझे इतनी ज्यादा उम्मीद नहीं थी कि वह Animal Movie के अंदर अच्छी एक्टिंग करेंगी पर उन्होंने भी एनिमल मूवी के अंदर बहुत ही क्लासिक एक्टिंग की है उनके थोड़े बहुत डायलॉग हमें फिल्म के अंदर समझ में नहीं आते पर तब भी उनका काम भी कमाल का है और बॉबी देओल ने भी बहुत ही अच्छा काम किया है उनके बारे में बाद में भी बात करेंगे
Animal Movie Background Music
एनिमल मूवी के अंदर बहुत सारे गाने हैं और इसके सारे के सारे सॉन्ग इस फिल्म का प्लस पॉइंट है अगर आपने किसी भी फिल्म के अंदर ज्यादा गाने देखे होंगे तो आप सोचते होंगे कि यह फिल्म बहुत ही ज्यादा बोर कर रही है पर Animal Movie के गाने जरा भी बोर नहीं करते और एनिमल मूवी का बैकग्राउंड म्यूजिक इतना ज्यादा बेहतरीन बैकग्राउंड म्यूजिक आपने किसी भी फिल्म के अंदर नहीं सुना होगा जब रणबीर कपूर एक्शन करते हैं तो उनके एक्शन के अंदर वह जो बैकग्राउंड म्यूजिक इस्तेमाल किया गया है वह बहुत ही ज्यादा कमाल का है और वह गाना अर्जन वैली वह तो इतना ज्यादा बेहतरीन है कि जब वह गाना आता है तो आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे इस फिल्म के अंदर बैकग्राउंड म्यूजिक भी कमाल का दिया गया है
Animal Movie Villain Bobby Deol
अब बात करते हैं एनिमल मूवी के विलेन बॉबी देओल की कि उनका Animal Movie के अंदर कैसा काम है तो एक्टिंग के मामले में तो बॉबी देओल ने भी फाड़ के रख दिया है और उनकी एक्टिंग भी बहुत ज्यादा बेहतरीन है पर एक बहुत बड़ी बात मैं यह कहना चाहता हूं कि उनको संदीप रेड्डी वांगा ने ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया है जैसे कि हमने पहले भी बात की थी कि बॉबी देओल का कैरेक्टर अब्राहम रणबीर कपूर का भाई हो सकता है तो वह उनका भाई है पर वह उनका सगा या सौतेला भाई नहीं बल्कि कजल है मतलब की बलदेव सिंह के भाई का बेटा और बलदेव सिंह के भाई ने बहुत सारी शादियां की है और उन्ही शादियों में से एक बेटा Bobby Deol का कैरेक्टर अब्राहम है और उनको भी ज्यादा इस फिल्म के अंदर इस्तेमाल नहीं किया गया है तो अगर आप बॉबी देओल के लिए एनिमल मूवी देखने जा रहे हो तो आप एनिमल मूवी तो जरूर देखने जाना पर आपको इस फिल्म के अंदर बॉबी देओल ज्यादा देखने को नहीं मिलेंगे
Animal Director Sandeep Reddy Vanga
इस फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा है और यह इतने कमल के डायरेक्टर है कि आप सोच भी नहीं सकते सबसे पहले इन्होंने अर्जुन रेड्डी फिल्म बनाई और उसके बाद कबीर सिंह और अब डायरेक्टर Animal Movie लेकर आए और कोई बोल नहीं सकता कि यह उनकी तीसरी फिल्म है तीसरी फिल्म होने के बावजूद भी जो बेहतरीन काम संदीप रेड्डी वांगा ने एनिमल मूवी के अंदर किया है वह कोई भी डायरेक्ट अपनी फिल्म के अंदर करने का सोच भी नहीं सकता अगर आपको हॉलीवुड की फिल्में देखना पसंद है वह भी आर रेटेड फिल्में देखना पसंद है तो आपको एक मौका संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म Animal को भी देना चाहिए आप हॉलीवुड की फिल्में देखना भूल जाओगे इतनी कमाल की फिल्म संदीप वांगा रेड्डी की है
एनिमल मूवी का एक्शन कैसा है?
एनिमल मूवी के अंदर एक्शन भी होने वाला है पर ट्रेलर देखने के बाद जो आपने एक्शन की उम्मीद की होगी वह एक्शन Animal Movie के अंदर नहीं है एनिमल मूवी ज्यादा इमोशन को फोकस में लेकर चलती है ना कि ज्यादा एक्शन को फोकस में लेकर चलती है इसके अंदर एक्शन केवल आपको 40 मिनट का देखने को मिलेगा बाकी ढाई घंटे की आपको पूरी एनिमल मूवी देखने को मिलेगी इसके अंदर की स्टोरी और रणबीर कपूर अनिल कपूर की एक्टिंग यही सब आपको Animal Movie के अंदर देखने को मिलेगा अगर आप ज्यादा एक्शन देखना चाहते हो तो वह आपको एनिमल मूवी के अंदर देखने को नहीं मिलने वाला है
अब बात करते हैं कि आपको एनिमल फिल्म देखनी चाहिए या फिर नहीं देखनी चाहिए तो अगर आप खून खराबा देखने के लिए तैयार है आप अपनी उम्र से नहीं बल्कि दिमाग से भी एडल्ट हो चुके हैं और आर रेटेड फिल्में देख सकते हैं तो आपको एनिमल मूवी देखना चाहिए क्योंकि इसके अंदर आपको स्टोरी भी देखने को मिलेगी एक्शन भी देखने को मिलेगा और साथ में रणबीर कपूर और अनिल कपूर की बेहतरीन एक्टिंग भी देखने को मिलेगी तो आपको एक मौका तो एनिमल मूवी को जरूर देना चाहिए .
2 thoughts on “Animal Movie Review: एनिमल जैसी फिल्म बॉलीवुड क्या हॉलीवुड में भी नहीं बनी है”