साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा की अपकमिंग फिल्म Annapoorni Trailer रिलीज हो चुका है और यह ट्रेलर देखने में बहुत ही ज्यादा बेहतरीन लग रहा है नयनतारा ने जवान मूवी से बॉलीवुड के अंदर भी अपना डेब्यू किया था और उन्हें हिंदी ऑडियंस ने भी बहुत ज्यादा पसंद किया था और हिंदी ऑडियंस भी उनकी फिल्मों का इंतजार कर रही है वहीं अब उनकी 75वीं फिल्म Annapoorni The Goddess OF Food Trailer आ चुका है और इस फिल्म की रिलीज डेट भी 1 दिसंबर ही रखी गई है तो यह फिल्म एनिमल और सैम बहादुर के साथ बहुत बड़ा क्लेश भी करने वाली है और सैम बहादुर मूवी तो केवल हिंदी मार्केट के अंदर ही रिलीज होगी पर एनिमल फिल्म पैन इंडिया पर रिलीज होगी और इसीलिए नयनतारा की यह फिल्म एनिमल मूवी से टकराने वाली है तो चलिए बात करते हैं कि आखिर नयनतारा की ‘अन्नपूर्णीः द गॉडेस ऑफ फूड’ मूवी का ट्रेलर कैसा है
Annapoorni Movie Trailer Review In Hindi
अन्नपूर्णीः द गॉडेस ऑफ फूड का ट्रेलर देखने में तो काफी अमेजिंग लग रहा है और इसकी स्टोरी भी ट्रेलर देखने के बाद काफी यूनिक लग रही है और इसके अंदर नयनतारा ही लीड रोल प्ले करने वाली है ट्रेलर तो बहुत ही अच्छा है और हमें यह उम्मीद देता है की फिल्म भी अच्छी होने वाली है और इसका बैकग्राउंड म्यूजिक भी बहुत ही अच्छे तरीके से चुना गया है क्योंकि इसके अंदर बैकग्राउंड म्यूजिक एस थमन ने दिया है और Annapoorni The Goddess OF Food के डायरेक्टर है निलेश कृष्णा और उनका काम भी इस फिल्म के अंदर काम अच्छा लग रहा है ट्रेलर देखते वक्त तो आप बोर नहीं होते और आपको यह एक यूनीक कॉन्सेप्ट लगता है वैसे तो मुझे लगता है कि यह एक फिक्शनल कहानी होने वाली है पर उसके बाद भी यह आपको बहुत ज्यादा मोटिवेट करने वाली है ओवरऑल अगर इस ट्रेलर को देखा जाए तो यह एक कन्विंसिंग ट्रेलर निकाल कर आता है और आप अगर नयनतारा के फैन हो तो आप इस फिल्म को एक बार जरूर देख सकते हैं
Annapoorni Movie Story In Hindi
अन्नपूर्णीः द गॉडेस ऑफ फूड का ट्रेलर तो आ चुका है और इस ट्रेलर से हमें इस फिल्म की थोड़ी बहुत स्टोरी का भी पता चल जाता है कि आखिर Annapoorni The Goddess OF Food Movie के अंदर हमें कहानी क्या दिखाई जाएगी तो इस फिल्म के अंदर एक लड़की ही कहानी दिखाई जाने वाली है जो बचपन से ही शेफ बनना चाहती है और उसका बचपन से सपना एक बड़े होटल की शेफ बनने का रहता है और उसके माता-पिता उसके इस सपने को पूरा नहीं होने देना चाहते और वह उसे सैफ नहीं बनने देना चाहते इसीलिए नयनतारा अपने माता-पिता से झूठ बोलकर एमबीए की पढ़ाई करने के बहाने होटल मैनेजमेंट के अंदर आ जाती है और वहां पर सैफ बन जाती है और वह काम करने लगती है
पर फिर अचानक अन्नपूर्णा का होटल के अंदर एक एक्सीडेंट हो जाता है जिससे उसके माता-पिता को भी पता चल जाता है कि यह कहां पर काम कर रही थी और उसका हौसला भी टूट जाता है पर फिर उसके अंदर और भी ज्यादा हौसला आता है और वह फिर से सैफ बनने निकल जाती है इस फिल्म के अंदर नॉनवेज की भी कहानी दिखाई जाएगी क्योंकि अन्नपूर्णा एक ब्राह्मण फैमिली से है और वहां पर नॉनवेज को तो कोई छूता भी नहीं है और होटल के अंदर तो इसे नॉनवेज भी बनाना पड़ेगा और जब अन्नपूर्णा एक मैगजीन कवर के लिए जाती है तो उसे वहां पर नॉनवेज बनाने को भी कहा जाता है अब क्या अन्नपूर्णा यह नॉनवेज बनाएगी या फिर नहीं और कैसे वह अपने शेफ बनने की जर्नी को पूरा करती है यही आपको अन्नपूर्णीः द गॉडेस ऑफ फूड मूवी के अंदर देखना है
Annapoorni Movie Release Date In Hindi
अन्नपूर्णीः द गॉडेस ऑफ फूड की रिलीज डेट का भी अनाउंसमेंट कर दिया है यह फिल्म भी एनिमल और सैम बहादुर मूवी के साथ 1 दिसंबर को ही रिलीज होने वाली है अब जितनी भी फिल्में आ रही है वह फिल्में एक दूसरे के साथ कलेक्शन कर रही है जहां पर एनिमल मूवी इंडिया की मोस्ट अवेंटेड फिल्म है तो वही सैम बहादुर मूवी भी कम नहीं है और अब नयनतारा की फिल्म Annapoorni Movie भी उसी दिन रिलीज हो रही है जहां एनिमल मूवी को साउथ के फेमस डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी बना रहे हैं इसीलिए यह फिल्म साउथ के अंदर भी चलने वाली है पर अगर ऐसे देखा जाए तो नयनतारा की फिल्म तमिल फिल्म होने वाली है और तमिल इंडस्ट्री के लोग ज्यादातर अपने यहां के फिल्में देखना ही पसंद करते हैं तो आपको क्या लगता है क्या यह दोनों फिल्में नयनतारा की Annapoorni The Goddess OF Food Movie को टक्कर दे पाएगी या नहीं कमेंट में जरूर बताइएगा .