बॉलीवुड की हर तीसरी- चौथी फिल्म किसी न किसी फिल्म की रिमेक होती है तो आज हम बात करने वाले हैं Best Bollywood Remake Movies के बारे में अपने बॉलीवुड के अंदर रीमेक मूवीस तो बहुत सारी देखी होगी जिनको बहुत ही बेहतरीन तरीके से बनाया जाता है जिनमें कोई कॉमेडी फिल्म होती है तो कोई एक्शन फिल्म होती है और ऐसी बहुत सारी फिल्में होती है जिनके रीमेक ओरिजिनल फिल्मों के एक परसेंट भी नहीं होते पर बॉलीवुड के अंदर ऐसे भी Remake Movies बनी है जो ओरिजिनल फिल्मों से भी अच्छी थी और उन फिल्मों के एक्टर्स ने इस प्रकार एक्टिंग की की वह फिल्में रीमेक के मामले में सबसे बेहतरीन फिल्में बन गई तो आईए बात करते हैं बॉलीवुड की सबसे Best Remake Movies के बारे में जिनमें आपने कुछ फिल्में देख रखी होगी और कुछ फिल्में नहीं देख रखी होंगी
Top 7 Best Bollywood Remake Movies In Hindi
(7) Wanted – वैसे तो सलमान खान बहुत ही बेहतरीन एक्टर है और उनकी ज्यादातर फिल्में ब्लॉकबस्टर ही होती है पर Salman Khan की जिंदगी में भी एक ऐसा दौर आया था जब उनकी ज्यादातर फिल्में फ्लॉप हो रही थी और उनको एक बहुत ही बेहतरीन फिल्म की जरूरत थी तभी उनको बोनी कपूर ने वांटेड फिल्म ऑफर की जो फिल्म साउथ के अंदर पहले ही दो बार बन चुकी है एक के अंदर थलापति विजय थे तो दूसरी के अंदर महेश बाबू थे और उस फिल्म की Remake Movie बनाना और वह भी इतनी अच्छी यह इंपॉसिबल था पर सलमान खान ने यह चैलेंज एक्सेप्ट किया और हमारे सामने वांटेड मूवी निकल कर आई जो रीमेक के मामले में एक बहुत ही बेहतरीन फिल्म है
(6) Bhool Bhulaiyaa – 2007 में आई अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया जिसके अंदर हमें अक्षय कुमार के साथ में विद्या बालन भी देखने को मिली थी यह फिल्म भी रजनीकांत की तमिल फिल्म चंद्रमुखी का रीमेक थी जिसके अंदर भी ऐसा का ऐसा कॉन्सेप्ट हमें देखने को मिला था पर उस फिल्म के अंदर सही की चुड़ैल आती है और Akshay Kumar की फिल्म के अंदर हमें एक बीमारी के बारे में बताया जाता है बस इतना ही फर्क भूल भुलैया और चंद्रमुखी मूवी के अंदर हमें देखने को मिला था
(5) Kabir Singh – संदीप रेड्डी वांगा एनिमल मूवी से बहुत ही ज्यादा पॉपुलर हो चुके हैं पर 2019 के अंदर वह शाहिद कपूर के साथ कबीर सिंह मूवी भी लेकर आए थे जो उस समय पर बहुत ही ज्यादा फेमस हुई थी और वह फिल्म Shahid Kapoor के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बनी थी और वह फिल्म संदीप रेड्डी वांगा की तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी की Remake Movie थी जिसके अंदर उन्होंने विजय देवराकोंडा को लिया था आपको कौन सी फिल्म पसंद आई थी अर्जुन रेड्डी या फिर कबीर सिंह
Best South Indian Movies Remake in Bollywood In Hindi
(4) Vikram Vedha – आर माधवन और विजय सेतुपति की फिल्म विक्रम वेदा जिसे लोगों ने बहुत ही ज्यादा पसंद किया था और उसी का हिंदी में हमें 2022 के अंदर रीमेक देखने को मिला जिसके अंदर हमें Hrithik Roshan और सैफ अली खान देखने को मिले जहां पर ऋतिक रोशन ने तो वेदा के कैरेक्टर को बहुत ही अच्छी तरीके से निभाया बस सैफ अली खान विक्रम के कैरेक्टर में इतने अच्छे हमें नहीं दिखाई दिए और इसीलिए विक्रम वेदा मूवी तो फ्लॉप हो गई पर यह भी वन ऑफ द बेस्ट Remake Movies के अंदर आती हैं
(3) Nayak – 2002 में आई अनिल कपूर की नायक जिसको हमने टीवी पर इतनी बार देखा है कि हमें इसके एक-एक सीन याद हो गए है और हम इस फिल्म को अभी भी बहुत ज्यादा पसंद करते हैं पर यह फिल्म अभी एक तमिल Remake Movie थी उस फिल्म को भी शंकर ने हीं डायरेक्ट किया था और Anil Kapoor की नायक मूवी को भी शंकर ने हीं डायरेक्ट किया था और यह दोनों ही फिल्में कल्ट क्लासिक मूवीज मानी जाती है
(2) Hera Pheri – अक्षय कुमार सुनील शेट्टी और परेश रावल की हेरा फेरी जिसे आज तक कल्ट क्लासिक कॉमेडी मूवी माना जाता है यह फिल्म भी एक मलयालम फिल्म रामोजी राव स्पीकिंग का रीमेक है और इसके डायरेक्टर ही भी सैम ही है एक ही डायरेक्टर ने इन दोनों फिल्मों को बनाया है पर आज हेरा फेरी मूवी इतनी ज्यादा पॉपुलर है कि रामोजी राव स्पीकिंग मूवी को कोई याद भी नहीं करता क्योंकि इस फिल्म के कैरेक्टर हर इंडियन को आज भी याद है क्योंकि Hera Pheri की कॉमिक टाइमिंग केवल यही एक्टर कर सकते हैं
Best Remake Movies of Bollywood In Hindi
(1) Drishyam – दृश्यम का पार्ट वन हो या फिर इसका पार्ट 2 हो यह दोनों ही हमें बहुत ही ज्यादा पसंद आए थे मलयालम फिल्म दृश्यम का ही Ajay Devgan की फिल्म दृश्यम हिंदी Remake Movie थी मलयालम मूवी के अंदर हमें मोहनलाल देखने को मिले थे वही हिंदी दृश्यम मूवी के अंदर में अजय देवगन और तब्बू हमे देखने को मिले थे जिन्होंने बहुत ही बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया और इतना बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया कि यह आज रिमेक मूवीज के अंदर नंबर वन पर है Remake Movies तो आपने बहुत सारी देखी होगी पर इस तरह की बेहतरीन रीमेक मूवी आपने आज तक नहीं देखी होगी
तो आपको इन Top 7 Remake Movies में से कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद है और अपने इन फिल्मों में से कौन सी फिल्म देख रखी है कमेंट में जरूर बताइएगा यह ऐसी Bollywood Remake Movies हैं जिन्होंने रीमेक के मामले में बेंचमार्क सेट कर रखा है कि अगर किसी भी साउथ इंडियन फिल्म का आपको रीमेक बनाना है तो ऐसा ही बनाना होगा .