मलयालम सिनेमा की तरफ से जिस फिल्म का मुझे बेसब्री से इंतजार था वह फिल्म रिलीज हो चुकी है Bramayugam Movie जिसे मैं तब से देखना चाहता हूं जब से इस फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ था और अब भ्रमयुगम मूवी थिएटर के अंदर रिलीज हो चुकी है और मैंने इसको देख भी लिया है और मैं आपको पहले ही बता देता हूं कि यह फिल्म मस्ट वॉच फिल्म है और आपको इसे एक बार जरूर देखना चाहिए वैसे हिंदी के अंदर भ्रमयुगम मूवी को ज्यादा थिएटर में रिलीज नहीं किया गया है और कहीं पर रिलीज भी हुई है तो यह केवल मलयालम भाषा में ही रिलीज हुई है पर भ्रमयुगम मूवी की यह अच्छी बात है कि इसके अंदर सब टाइटल मौजूद है तो आईए बात करते हैं कि Bramayugam Movie कैसी है और अगर आप इसे देखने जा रहे हो तो आपको इसके अंदर क्या देखने को मिलेगा
Bramayugam Movie Story in Hindi
जैसे कि हम सबसे पहले कहानी की बात करते हैं तो भ्रमयुगम मूवी की भी कहानी की ही बात कर लेते हैं कि इस फिल्म के अंदर हमें क्या स्टोरी दिखाई जाती है वैसे में इस फिल्म की ज्यादा स्टोरी आपको नहीं बताऊंगा क्योंकि ट्रेलर और टीज़र के अंदर भी हमें मेकर्स के द्वारा कुछ भी नहीं बताया गया है भ्रमयुगम मूवी की कहानी की शुरुआत में पांच लोग दिखाए जाते हैं पर उनमें से दो लोग तो शुरू के दो-तीन मिनट के अंदर है चले जाते हैं और Bramayugam Movie की कहानी केवल तीन लोगों के अराउंड ही होती है जहां पर अर्जुन अशोकान का कैरेक्टर थेवन ममूटी और उनका एक बावर्ची और इनमें से यह दो लोग बहुत ही ज्यादा खतरनाक है और अर्जुन अशोकन को इन दोनों से ही बच के निकलना है जहां पर हमें हॉरर भी दिखाया जाता है और बहुत ज्यादा सस्पेंस थ्रिलर भी दिखाया जाता है कहानी की बहुत ज्यादा लेयर है और अगर पूरी कहानी एक्सप्लेन की जाए तो बहुत ही बड़ी पोस्ट उस पर बन सकती है तो भ्रमयुगम मूवी की कहानी की कभी बाद में भी बात कर लेंगे
Bramayugam Movie Review In Hindi
भ्रमयुगम मूवी के अंदर आपको वह सब कुछ देखने को मिलता है जो देखने के लिए आप इस फिल्म के अंदर जा रहे हो आपको हॉरर देखना है तो आपको हॉरर भी देखने को मिलेगा आपको मिस्ट्री देखनी है तो आपको मिस्ट्री भी देखने को मिलेगी और सबसे ज्यादा तो भ्रमयुगम मूवी एक सर्वाइवल थ्रीलर है जिसके अंदर अर्जुन अशोकान के कैरेक्टर को सरवाइव करके निकलना होता है अब वह निकलता है या नहीं यह तो आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा फिल्म को बहुत ही अच्छी तरीके से लिखा और डायरेक्ट किया गया है Bramayugam Movie के डायरेक्टर राहुल सदाशिवन है जिन्होंने इसे बहुत ही बेहतरीन तरीके से बनाया है और वैसे तो मैने इनकी ज्यादातर फिल्में नहीं देखी पर अब मैं देखना चाहूंगा कि वह कैसी फिल्में बनाते हैं क्योंकि भ्रमयुगम मूवी बहुत ही बेहतरीन वेल डिजाइन फिल्म है जिसे आपको एक बार जरूर देखना चाहिए
Bramayugam Movie Ki Cinematography Kaisi Hai
मलयालम सिनेमा में हमेशा से ही बेहतरीन फिल्में बनती रही है और उन्हीं फिल्मों में से एक अब हमारे सामने निकल कर आई है भ्रमयुगम और सबसे ज्यादा तारीफ में इसकी सिनेमैटोग्राफी की करनी चाहूंगा पुरी की पूरी फिल्म ब्लैक एंड व्हाइट में है और मैंने आपको पहले ही बता दिया था कि यह फिल्म ब्लैक और वाइट में होने वाली है और उसी तरीके से इस फिल्म को प्रेजेंट भी किया गया है ऐसा नहीं कि अगर यह फिल्म ब्लैक एंड व्हाइट में है तो आपको कुछ भी दिखा दिया जाए बल्कि Bramayugam Movie के अंदर ब्लैक एंड व्हाइट थीम को भी बहुत ही अच्छी तरीके से इस्तेमाल किया है जहां पर पूरा अंधेरा दिखाना है वहां पर पूरा अंधेरा है और केवल एक लालटेन के सहारे फिल्म दिखाई जाती है और उसके बाद में सूर्य की रोशनी के द्वारा ही फिल्म दिखाई जाती है ब्लैक एंड व्हाइट थीम का इस्तेमाल बहुत ही अच्छे तरीके से डायरेक्टर ने किया है
Bramayugam Movie Cast In Hindi
भ्रमयुगम मूवी के अंदर हमें शुरुआत में पांच लोग दिखाए जाते हैं पर पूरी फिल्म केवल तीन लोगों के अराउंड ही घूमती है अर्जुन अशोकान ममूटी और सिद्धार्थ भारतन और इन तीनों का काम बहुत ही बेहतरीन है सबसे ज्यादा कमाल का परफॉर्मेंस तो आपको मम्मूटी का देखने को मिलेगा वह अपनी हर फिल्म के अंदर दूसरी फिल्म से बहुत बेहतरीन परफॉर्मेंस देते हैं आप मम्मूटी की परफॉर्मेंस पर तो शक कर ही नहीं सकते और उनके परफॉर्मेंस हमेशा किरदार के अनुसार रहती है की कैसा किरदार है और कैसी एक्टिंग हमें करनी चाहिए बहुत ही कमाल की एक्टिंग मम्मूटी ने की है और इतनी कमाल की एक्टिंग होने के बावजूद भी आपका अर्जुन अशोक के कैरेक्टर के ऊपर ध्यान जाता है क्योंकि उन्होंने भी बहुत बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया है यहां तक की Bramayugam Movie की पूरी कास्ट बहुत कमाल की है बस केवल उस एक लड़की की जरूरत नहीं थी उसे बे फालतू में शुरुआत में डाल दिया जाता है
Bramayugam Movie Budget in Hindi
मलयालम सिनेमा बहुत ही आगे बढ़ता जा रहा है और कम बजट के अंदर भी बहुत ही बेहतरीन फिल्में बनाने लग गया है और यहां तक की Bramayugam Movie ऑस्कर लेवल की फिल्म है जिसे 27 करोड़ के बजट में बहुत ही बेहतरीन तरीके से बनाया है भ्रमयुगम मूवी का बजट केवल 27 करोड़ है और यह फिल्म आराम से एक ब्लॉकबस्टर होने वाली है पर मुझे लगता है कि इसे हिंदी में भी ज्यादा स्क्रीन मिलनी चाहिए और और भी ज्यादा पॉपुलर भ्रमयुगम मूवी को होना चाहिए अगर आपने अभी तक यह फिल्म नहीं देखी है तो आपको भ्रमयुगम मूवी एक बार जरूर देखनी चाहिए और अगर देख ली है तो आपको कैसे लगी मुझे कमेंट में जरूर बताइएगा .