रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म जिसे अभी तक Thalaivar 171 कहा जा रहा था उसका टाइटल अनाउंसमेंट हो चुका है और अब Coolie Movie Teaser रिलीज कर दिया गया है मतलब की जो लोकेश कनगराज और रजनीकांत की साथ में फिल्म आने वाली थी जिसे पहले थलैवर 171 कहा जा रहा था अब उसका टाइटल अनाउंसमेंट हुआ है और उस फिल्म का Title Coolie रखा गया है क्योंकि मुझे लगता है कि इस फिल्म के अंदर रजनीकांत कुली का रोल करने वाले हैं और टाइटल अनाउंसमेंट वीडियो बहुत ही बड़ा डाला गया है जहां पर हमें एक से बढ़कर एक डिटेल देखने को मिलती है तो चलिए बात करते हैं कि आखिर रजनीकांत और Lokesh Kanagaraj की इस फिल्म में क्या होगा और क्या यह LCU का पाठ होगी या फिर नहीं
Rajinikanth Coolie Movie Story In Hindi
सबसे पहले रजनीकांत और लोकेश कनगराज की अपकमिंग फिल्म कुली की कहानी के बारे में बात करते हैं कि आखिर Coolie Movie के अंदर हमें स्टोरी क्या देखने को मिलने वाली है तो इस फिल्म के अंदर स्टोरी गोल्ड की होने वाली है और गोल्ड की स्मगलिंग इस फिल्म के अंदर हमें दिखाई जाने वाली है जहां पर आप टाइटल अनाउंसमेंट वीडियो के अंदर भी देख सकते हो की बहुत सारा सोना पड़ा हुआ है और इसी सोनी को गुंडो से छुड़वाने के लिए Rajinikanth आते हैं और फिर सभी गुंडो की धुलाई करते हैं और टाइम का भी बहुत ही महत्वपूर्ण रोल मुझे लगता है की फिल्म के अंदर होने वाला है क्योंकि बहुत जगह पर हमें टाइम या फिर घड़ियां कुली मूवी के टीजर में दिखाई गई है
Coolie Movie Teaser Review In Hindi
लोकेश कनगराज ने बहुत सारी डिटेल्स फिल्म के अंदर डाली है जहां पर आप अगर यहां के सोने को भी देखोगे तो सोने को भी बहुत ही अलग-अलग तरीके से प्रेजेंट किया गया है और कुछ लोगों ने तो सोने के हथियार भी अपने हाथों में पड़े हुए हैं और वह भी कोई हथियार नहीं है बल्कि घर की चीज जिन्हें वह हथियार के रूप में इस्तेमाल करने वाले हैं और उनकी भी बहुत ही कमाल की डिटेल निकलने वाली है इसी के साथ में टाइम की डिटेल तो Coolie Movie के अंदर होने की वाली है और रजनीकांत भी कमाल का एक्शन करते हुए हमें Coolie Movie Title Announcement में दिखे जहां पर वह बहुत ही बेहतरीन एक्शन कर रहे हैं इसी के साथ में अनिरुद्ध का म्यूजिक भी बहुत ही ज्यादा कमाल का लग रहा है जहां पर उन्होंने पिछली रजनीकांत की फिल्म के म्यूजिक को ही एक बार फिर से रीक्रिएट किया है जो सुनने में बहुत ही बेहतरीन लग रहा है
Coolie Movie Release Date & Cast In Hindi
रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म कुली की कास्ट का भी अनाउंसमेंट नहीं हुआ है और इसी के साथ में इस फिल्म से हमें यह भी नहीं पता चला है की Coolie Movie Release कब होगी पर अगर सोर्स की माने तो कुली मूवी के अंदर हमें श्रुति हसन देखने को मिल सकती है वही रजनीकांत तो फिल्म के अंदर होने ही वाले हैं इसी के साथ में कुली मूवी के डायरेक्टर लोकेश कनगराज है और फिल्म के अंदर बैकग्राउंड म्यूजिक अनिरुद्ध ही देने वाले हैं अगर Coolie Movie Release Date की बात की जाए तो यह फिल्म हमें अगले साल 2025 के अंदर देखने को मिलेगी अब कब देखने को मिलेगी यह देखने की बात होगी .