विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल की एक्शन थ्रीलर खतरों के खिलाड़ी वाली Crakk Movie रिलीज हो चुकी है जिसके अंदर हमें यह दोनों एक्शन करते हुए नजर आए और अर्जुन रामपाल हमें एक बार फिर से एक विलन के कैरेक्टर में देखने को मिले क्रैक मूवी के अंदर हमें नोरा फतेही भी देखने को मिलती है पर बस उन्हें केवल ग्लैमर के लिए डाला गया है बाकी उनका कुछ भी काम क्रैक मूवी के अंदर नहीं है वैसे जैसे इस फिल्म के अंदर सभी ने काम किया है उस हिसाब से तो किसी का भी क्रैक मूवी के अंदर कोई काम नहीं है सभी एक से बढ़कर एक नमूने हमें Crakk Movie के अंदर देखने को मिलते हैं तो चलिए बात करते हैं कि एक्शन और स्टंट के स्टार Vidyut Jamwal ने अब क्रैक मूवी के अंदर हमें क्या नया दिखाया है
Vidyut Jamwal Crakk Movie Story In Hindi
सबसे पहले क्रैक मूवी की कहानी की बात करते हैं कि इसके अंदर हमें कहानी क्या दिखाई जाती है तो Crakk Movie की कहानी तो कुछ भी है ही नहीं कहानी केवल इतनी है कि विद्युत जामवाल के भाई किसी एक ऐसे गेम में चले जाते हैं जहां पर अगर वह जीत गए तो उन्हें बहुत बड़ी पैसे की रकम मिलेगी पर इस गेम के दौरान वह मर जाता है और फिर उसके बाद विद्युत जामवाल खुद उस गेम में पार्ट लेने चला जाता है और फिर वहां पर जाने के बाद विद्युत जामवाल को पता चलता है कि उसका भाई मरा नहीं है बल्कि उसे मारा गया है क्योंकि अगर वह इस गेम के आखिर तक पहुंच जाता तो वह अर्जुन रामपाल से लड़कर उसकी जगह ले सकता था इसीलिए उसे मार दिया गया अब विद्युत जामवाल को अपने भाई की मौत का बदला लेना है
क्रैक मूवी की कहानी क्या है?
यह कहानी तो विद्युत जामवाल की हो गई एक और कहानी Crakk Movie के अंदर चलती है जिसमें हमें यह बताया जाता है कि अर्जुन रामपाल का कैरेक्टर एक परमाणु बम बना रहा है और एमी जैक्सन एक पुलिस वाली है और वह अर्जुन रामपाल को परमाणु बम बनाने से रोक रही है अगर अर्जुन रामपाल ने वह बम बना लिया तो वह एक ऐसा देश बना लेगा जहां पर उसका यह मैदान वाला खेल लीगल हो जाएगा और लीगल तरीके से वह इस गेम को दुनिया भर से लोगों को बुलाकर खिलाएगा इसीलिए वह परमाणु बम बना रहा है यह कहानी भी हमें क्रैक मूवी के अंदर देखने को मिलती है
Crakk Movie Review In Hindi
जब क्रैक मूवी को इस फिल्म के लेखक ने लिखा होगा तो लिखते वक्त तो यह फिल्म बहुत ही बेहतरीन उसे लग रही होगी और जब विद्युत जामवाल ने Crakk Movie की स्क्रिप्ट सुनी होगी तो उन्हें भी बहुत ही कमाल की स्क्रिप्ट क्रैक मूवी की लगी होगी पर जैसे इस फिल्म के डायरेक्टर आदित्य दत्त द्वारा एग्जीक्यूशन किया गया है वह बहुत ही बेकार है बहुत ही खराब स्क्रीनप्ले के साथ विद्युत जामवाल की क्रैक मूवी चलती है यह स्क्वाड गेम जैसी फिल्म बनाना चाहते थे पर इनसे खतरों के खिलाड़ी भी नहीं बनी क्योंकि उसके अंदर भी हमें कुछ रियल दिखा दिया जाता है पर यहां पर तो बहुत ही बोरिंग स्क्रीन प्ले के साथ हमारे सामने सब कुछ प्रेजेंट किया जाता है जो देखने में जरा भी अच्छा नहीं लगने वाला है
Crakk Movie Action Kaise hai
क्रैक मूवी को इसके एक्शन के द्वारा बेचा जा रहा था कि फिल्म के अंदर एक्शन बहुत ही ज्यादा कमाल का होने वाला है और ऐसा एक्शन आपने पहले कभी नहीं देखा होगा पर टाइगर श्रॉफ की हर दूसरी फिल्म के अंदर ऐसा ही एक्शन होता है और विद्युत जामवाल ने भी बहुत से अपनी फिल्मों के अंदर ऐसा एक्शन हमें करके दिखाया है तो एक्शन भी कुछ ज्यादा खास हमें देखने को नहीं मिलने पर कुछ जगहों पर बहुत ही बेहतरीन एक्शन होता है और कुछ जगह ऐसी है जहां पर बहुत बेहतरीन एक्शन हो सकता था अगर उसे सही से किया जाता तो एक्शन के मामले में भी इतनी बेहतरीन हमें Crakk Movie नहीं लगने वाली है कुछ जगहों पर बहुत ही बेहतरीन एक्शन है पर सभी जगह पर एक्शन इतना अच्छा क्रैक मूवी के अंदर नहीं है
Crakk Movie Vidyut Jamwal In Hindi
विद्युत जामवाल कमाल के एक्टर है और वह बहुत ही बेहतरीन परफॉर्मेंस अपनी फिल्मों के अंदर देते हैं जैसे उनकी पिछले फिल्म खुदा ऑफिस एक बहुत ही कमाल की फिल्म थी जिसके अंदर उन्होंने बहुत ही बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया था पर अब Crakk Movie के अंदर विद्युत जामवाल ने बता दिया कि वह टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर को भी टक्कर दे सकते हैं और उनसे भी बेकार एक्टिंग विद्युत जामवाल कर सकते हैं पूरी छापरियों वाली एक्टिंग हमें विद्युत जामवाल की क्रैक मूवी के अंदर देखने को मिलती है जो उनके ऊपर जरा भी अच्छी नहीं लग रही थी
Crakk Movie Cast In Hindi
नोरा फतेही को तो केवल इस फिल्म के अंदर ग्लैमर के लिए रखा गया था और उनका इस्तेमाल भी वैसा ही किया गया है केवल नोरा फतेह की बॉडी को ऑब्जेक्टिफाई किया गया है इसी के साथ में एमी जैक्सन को तो ठीक से हिंदी बोलना भी नहीं आता वह क्या ही एक्टिंग Crakk Movie के अंदर करेंगी पर अर्जुन रामपाल से मुझे उम्मीद थी और उन्होंने मुझे इतना ज्यादा निराश नहीं किया उन्हें भी छपरी लैंग्वेज दी गई है और उसके बावजूद भी उन्होंने थोड़ा बहुत अच्छा परफॉर्मेंस क्रैक मूवी के अंदर दिया है बाकी सब ने तो क्रैक मूवी के अंदर हग दिया है
Crakk Movie Budget In Hindi
क्रैक मूवी का बजट करीबन 45 करोड रुपए बताया जा रहा है और Crakk Movie को Vidyut Jamwal ने हीं बनाया है वही इस फिल्म के प्रोड्यूसर है और मुझे नहीं लगता कि यह फिल्म अब ज्यादा पैसे कमाने वाली है क्योंकि बहुत ही बेकार फिल्म बन कर निकली है इसी के सामने आर्टिकल 370 मूवी रिलीज हुई है जिसका बजट केवल 20 से 25 करोड रुपए बताया जा रहा है और वह फिल्म इससे एक लाख गुना ज्यादा अच्छी है अगर आपको कोई फिल्म देखना है तो आप Article 370 Movie देख सकते हो जो बहुत ही बेहतरीन फिल्म है पर Crakk Movie तो भूल कर भी मत देखना पर अगर आप छापरी हो और छापरियों वाली लैंग्वेज की फिल्म आपको पसंद है तो आपको Crakk Movie भी पसंद आ सकती है मुझे तो नहीं पसंद आई अगर आपने देख लि है तो आपको कैसी लगी कमेंट में जरूर बताइएगा .