शाहरुख खान की डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के साथ आई पहली फिल्म Dunki Movie Netflix Release होने वाली है मतलब की डडंकी मूवी की ओटीटी रिलीज डेट हमारे सामने आ चुकी है और डंकी मूवी अब नेटफ्लिक्स के ऊपर रिलीज होने वाली है पहले ऐसा बताया जा रहा था कि डंकी मूवी जिओ सिनेमा पर रिलीज होगी पर इस दौरान 14 फरवरी को शाहरुख खान ने अपना एक वीडियो शेयर किया जिसके अंदर वह बताते हैं कि मैं आपके लिए एक स्पेशल सरप्राइज लाने वाला हूं और यह वीडियो नेटफ्लिक्स के द्वारा शेयर किया गया था इसीलिए अब ऐसा बताया जा रहा है कि Dunki On Netflix के ऊपर रिलीज होगी तो चलिए बात करते हैं की डंकी मूवी आपको कब और कहां पर देखने को मिल सकती है
Dunki Movie OTT Release Date Netflix In Hindi
डंकी मूवी की ओटीटी रिलीज डेट नेटफ्लिक्स ने कंफर्म कर दी है की नेटफ्लिक्स ने अभी अपने इंस्टाग्राम के ऊपर एक पोस्ट शेयर करते हुए हमें डंकी मूवी की ऑफिशियल ओट रिलीज डेट बताइ की डंकी मूवी हमें ओटीटी पर कब देखने को मिलेगी डंकी मूवी हमें नेटफ्लिक्स के ऊपर 16 फरवरी को देखने को मिल जाएगी Dunki OTT Release Date 16 फरवरी रखी गई है 16 फरवरी से हमें डंकी मूवी नेटफ्लिक्स पर देखने को मिल जाएगी शाहरुख खान जिस स्पेशल सरप्राइज के बारे में बात कर रहे थे वह Dunki Movie ही थी और इसीलिए आज नेटफ्लिक्स के द्वारा भी ऑफीशियली अनाउंसमेंट कर दिया गया है कि डंकी मूवी हमें 16 फरवरी 2024 से नेटफ्लिक्स से ऊपर देखने को मिल जाएगी
क्या डंकी मूवी जिओ सिनेमा पर रिलीज होगी?
अभी कुछ ही दिनों पहले जिओ सिनेमा के द्वारा भी एक पोस्ट किया गया था जिसके अंदर हमें बताया गया था कि Dunki Movie In Jio Cinema के ऊपर देखने को मिलेगी और जिओ सिनेमा के ऊपर भी डंकी मूवी हमें 16 फरवरी से ही देखने को मिलेगी क्योंकि जिओ सिनेमा के द्वारा डंकी मूवी के ऊपर पैसे लगाए गए थे और डंकी मूवी के ओटीटी राइट्स जिओ सिनेमा को ही दिए गए थे पर अब डंकी मूवी नेटफ्लिक्स के ऊपर क्यों रिलीज हो रही है तो ऐसा बहुत बार हुआ है कि किसी एक ही फिल्म के ओटीटी राइट्स दो ओटीटी प्लेटफॉर्म के पास हो और ऐसा ही केस हमें डंकी मूवी के अंदर भी देखने को मिल रहा है जहां पर डंकी मूवी हमें 16 फरवरी से नेटफ्लिक्स के ऊपर भी देखने को मिलेगी और जिओ सिनेमा के ऊपर भी देखने को मिलेगी
Dunki Movie Collection & Cast In Hindi
डंकी मूवी की ऑफिशल रिलीज डेट 21 दिसंबर 2023 थी यह फिल्म सालार मूवी से एक दिन पहले रिलीज हुई थी Dunki Movie के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी है जिनका ट्रैक रिकॉर्ड बहुत ही अच्छा है और इतना ही नहीं बल्कि डंकी मूवी के अंदर हमें शाहरुख खान तापसी पन्नू विकी कौशल और बोमन ईरानी लीड रोल में देखने को मिले थे डंकी मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर भी बहुत ही अच्छा कमाल दिखाया था और Dunki मूवी का वर्ल्ड वाइड टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 470 करोड रुपए निकल कर आया था जो एक बहुत ही अच्छा नंबर है .