शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म Dunki Trailer की रिलीज डेट के बारे में पता चल चुका है डंकी मूवी इस साल की शाहरुख खान की मोस्ट अवेंटेड फिल्म है और इस फिल्म का इंतजार शाहरुख खान के फैंस बेसब्री से कर रहे हैं और अभी न्यूज़ आई है कि Dunki Movie के मेकर्स ने डंकी के ट्रेलर को सेंसर बोर्ड से पास करवा लिया है और डंकी मूवी के ट्रेलर को U/A सर्टिफिकेट मिला है मतलब की इस फिल्म को 13 साल से ऊपर वाले बच्चे भी देख सकते हैं तो चलिए बात करते हैं की डंकी मूवी का ट्रेलर कब रिलीज होगा और इसका रनटाइम कितना होने वाला है
डंकी मूवी का ट्रेलर कब रिलीज होगा जानें?
डंकी मूवी को शाहरुख खान की रेड चिली एंटरटेनमेंट कंपनी और राजकुमार हिरानी की RHF मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं मतलब की इस फिल्म के डायरेक्टर और एक्टर दोनों ने इस फिल्म के अंदर पैसे लगाए हुए हैं और इसीलिए Shahrukh Khan ने इस फिल्म से फीस भी बहुत कम ली है और राजकुमार हिरानी के प्रोडक्शन हाउस ने हीं Dunki Movie Trailer का सेंसर सर्टिफिकेट करवाया है इस ट्रेलर से पहले सेंसर बोर्ड के पास डंकी मूवी के 6 टीजर भी भेजे गए थे और उन्हें भी UA सर्टिफिकेट लेकर पास करवाया गया था और उन में से Dunki Movie मूवी से दो टीजर रिलीज कर दिए गए हैं एक डोंकी मूवी का टीजर और दूसरा डंकी मूवी का सॉन्ग लूट पुट गया पर अभी डंकी मूवी के चार टीजर बाकी है और इसका एक ट्रेलर आना भी बाकी है
Dunki Trailer Release Date
डंकी मूवी के ट्रेलर की रिलीज डेट का अभी तक पता नहीं चला है कि आखिर डंकी मूवी का ट्रेलर कब रिलीज होगा पर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो Dunki Trailer दिसंबर के दूसरे हफ्ते में रिलीज कर दिया जाएगा मतलब की डंकी मूवी के रिलीज होने से 10 दिन पहले डोंकी मूवी का ट्रेलर रिलीज कर दिया जाएगा और डंकी मूवी के ट्रेलर का रनटाइन 2 मिनट 41 सेकंड बताया जा रहा है पर उससे पहले Dunki Movie के दो टीजर भी रिलीज किए जाएंगे और डंकी मूवी का ट्रेलर रिलीज होने के बाद भी डंकी मूवी के बचे हुए टीजर या फिर गाने रिलीज किए जाएंगे मतलब की डंकी मूवी का प्रमोशन इन्हीं सब टीजर ट्रेलर से किया जाएगा
Dunki Movie Budget In Hindi
डंकी मूवी का बजट बहुत ही कम बताया जा रहा है कुछ मीडिया रिपोर्ट की माने तो डंकी मूवी का बजट केवल 80 का करोड रुपए बताई जा रहा है और ऐसा इसलिए है क्योंकि डंकी मूवी के अंदर जितने भी एक्टर्स है उन्हें तो बहुत कम फीस मिली है और इसके डायरेक्टर और इसके लीड एक्टर शाहरुख खान और शाहरूख खान ने इस फिल्म से केवल 20 से 25 करोड़ रुपए ही लिए हैं और राजकुमार हिरानी ने भी बहुत कम पैसे लिए हैं क्योंकि शाहरुख खान की कंपनी रेड चिली एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी की प्रोडक्शन कंपनी ही डंकी मूवी को प्रोड्यूस कर रहे हैं इसीलिए Dunki Movie से जितना भी प्रॉफिट जनरेट होगा वह इन दोनों के पास ही आने वाला है इसीलिए यह ज्यादा फीस डंकी मूवी से नहीं ले रहे हैं
Dunki Movie Cast In Hindi
डंकी मूवी की स्टार कास्ट में शाहरुख खान के साथ हमें फीमेल लीड में तापसी पन्नू देखने को मिलने वाली है और विकी कौशल बोमन ईरानी भी इस फिल्म का हिस्सा होने वाले हैं और मैं आपको बता दूं कि विक्की कौशल की दिसंबर के महीने में ही दो फिल्में रिलीज हो जाएगी एक फिल्म सैम बहादुर और दूसरी डंकी मूवी के अंदर भी विकी कौशल हमें देखने को मिलने वाले हैं .