रवि तेजा की अपकमिंग तेलुगू गैंगस्टर ड्रामा एक्शन थ्रिलर Eagle Movie Teaser रिलीज हो चुका है जिसके अंदर हमें रवि तेजा फूल मासी अवतार में देखने को मिल रहे हैं पहले यह फिल्म पोंगल के मौके पर रिलीज होने वाले थीं और ईगल मूवी की रिलीज डेट भी 12 जनवरी थी पर अब ईगल मूवी की रिलीज डेट पोस्टपोन हो चुकी है और यह फिल्म आगे बढ़ चुकी है ईगल मूवी रवि तेजा की मोस्ट अवेंटेड फिल्म है और इस फिल्म से Ravi Teja को बहुत ज्यादा उम्मीद है कि यह फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी और Eagle Movie किसी के साथ क्लेश भी नहीं करने वाली है तो आईए बात करते हैं कि ईगल मूवी का टीजर कैसा है और अब यह फिल्म कब रिलीज होगी
Eagle Movie Story In Hindi
सबसे पहले ईगल मूवी की कहानी की बात कर लेते हैं कि रवि तेजा की फिल्म ईगल के अंदर हमें स्टोरी क्या दिखाई जाने वाली है तो मेरा हिसाब से Eagle Movie Story दो टाइम लाइन में होने वाली है जहां एक तरफ पहले हमें रवि तेजा का गैंगस्टर वाला अवतार देखने को मिलेगा फिर उसके बाद वह एक फ्लैशबैक बताएंगे जिसके अंदर हमें यह बताया जा सकता है कि पहले रवि तेजा आर्मी के ऑफिसर थे फिर उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से वह गैंगस्टर बन गए और अब आर्मी को उनकी वापस से जरूरत पड़ी है तो वह फिर से आर्मी की मदद कर रहे हैं यही स्टोरी ईगल मूवी की हो सकती है क्योंकि जितना टीजर देखकर पता चलता है वह यही होने वाली है
Eagle Movie Teaser Review In Hindi
ईगल मूवी का टीजर एक मांस मसाला टीजर है और रवि तेजा को वैसे भी मांस महाराज कहा जाता है और अब लग रहा है कि Eagle Movie Ravi Teja की फिल्म है वैसे तो इस फिल्म की ज्यादा कोई हाइप नहीं है और ज्यादा इसके अंदर कुछ ऐसा है भी नहीं की ईगल मूवी की बहुत ज्यादा हाप हो पर ईगल मूवी के अंदर मुझे इसका बैकग्राउंड म्यूजिक और सिनेमैटोग्राफी बहुत बेहतरीन लगी ब्लैक और ऑरेंज सिनेमैटोग्राफी के साथ ईगल मूवी का टीजर रिलीज किया गया है जो देखने में बहुत अच्छा लग रहा है और रवि तेजा का मांस अवतार भी बहुत कमाल का लग रहा है उनका लुक बहुत ही बेहतरीन लग रहा है जहां उनकी दाढ़ी बड़ी-बड़ी है और मुझे लगता है कि ईगल मूवी के अंदर रवि तेजा के दो लूक होने वाले हैं
Eagle Movie Release Date & Cast In Hindi
ईगल मूवी की कास्ट का अनाउंसमेंट भी हो चुका है Eagle Movie के अंदर हमें रवि तेजा, काव्य थप्पड़ ,अनुपमा परमेश्वरण ,नवदीप श्रीनिवास और मधुबाला देखने को मिलने वाली है इस फिल्म के लेखक और डायरेक्टर कार्तिक गौतम नैनी है और ईगल मूवी की न्यू रिलीज डेट का अनाउंसमेंट भी कर दिया है कि ईगल मूवी अब हमें कब देखने को मिलेगी ईगल मूवी की रिलीज डेट 9 फरवरी रखी गई है 9 फरवरी 2024 को ईगल मूवी हमें थिएटर के अंदर देखने को मिल जाएगी क्या आप Ravi Teja Film Eagle का इंतजार कर रहे कॉमेंट में जरूर बताइएगा.