ऋतिक रोशन की अपकमिंग मोस्ट अवेंटेड एरियल एक्शन देश भक्ति पर बनी फिल्म Fighter Movie Cast बहुत ही बड़ी होने वाली है और इस फिल्म के अंदर हमें एक से बढ़कर एक कलाकार नजर आ रहे हैं और इन सभी ने पैसे भी बहुत ही ज्यादा इस फिल्म से लिए होंगे तो चलिए बात करते हैं कि फाइटर मूवी की स्टार कास्ट की फीस कितनी है और किस एक्टर ने कितने रुपए फाइटर मूवी के लिए लिए है सबसे ज्यादा किसने फीस ली हैं और सबसे कम लेने वाला एक्टर कौन है इन सभी के बारे में आज हम बात करने वाले हैं और आखिर Fighter Movie Budget कितना है और उसमें से एक्टर्स की फीस कितनी गई है
Fighter Movie Star Cast Fees In Hindi
Fighter Movie Hrithik Roshan Fees In Hindi
सबसे पहले फाइटर मूवी के लीड एक्टर ऋतिक रोशन की बात कर लेते हैं कि उन्होंने फाइटर मूवी से कितने पैसे लिए हैं और उन्हें फाइटर प्लेन उड़ाने के लिए और इस फिल्म में काम करने के लिए डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने कितनी फीस दी है तो फाइटर मूवी के लिए ऋतिक रोशन को पूरे 50 करोड रुपए की फीस दी गई है 50 करोड रुपए के अंदर Hrithik Roshan Fighter मूवी कर रहे हैं जो एक अच्छी खासी फीस मानी जाती है
Fighter Movie Deepika Padukone Fees in Hindi
दीपिका पादुकोण भी को भी फाइटर मूवी के लिए बहुत ही अच्छी फीस दी गई है फाइटर मूवी के लिए दीपिका पादुकोण की फीस पुरी 15 करोड रुपए है दीपिका पादुकोण अभी सबसे हॉट एक्ट्रेस मानी जा रही है और वह जिस फिल्म के अंदर भी जा रही है वह फिल्म सुपरहिट हो रही है इसीलिए दीपिका पादुकोण को भी फाइटर मूवी के मेकर्स ने पूरे 15 करोड रुपए की फीस दी है
Anil Kapoor Fighter Movie Fees In Hindi
अनिल कपूर भी बहुत ही बेहतरीन फिल्में कर रहे हैं और एनिमल मूवी के बाद उनके अभिनय को बहुत ही ज्यादा सहारा गया है और इसीलिए अनिल कपूर ने भी अच्छी खासी फीस फाइटर मूवी से ली है अनिल कपूर की Fighter Movie Fees पूरे 7 करोड रुपए है पिछली फिल्में के लिए उन्हें केवल दो करोड रुपए दिए गए थे पर फाइटर मूवी के अंदर अनिल कपूर का रोल बड़ा है इसलिए अनिल कपूर को 7 करोड रुपए मिले हैं
Fighter Movie Actors Salary In Hindi
फाइटर मूवी के अंदर करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय का भी खास रोल होने वाला है और वह भी इस फिल्म के लिए बहुत ही ज्यादा इंपोर्टेंट है इसीलिए उन दोनों को भी बहुत अच्छे पैसे मिले हैं करण सिंह ग्रोवर को फाइटर मूवी के लिए 2 करोड़ और अक्षय ओबेरॉय को भी फाइटर मूवी के लिए दो करोड रुपए मिले हैं इन दोनों को दो-दो करोड रुपए फाइटर मूवी के लिए दिए गए हैं
Fighter Movie Budget In Hindi
फाइटर मूवी एक बहुत ही बड़ी फिल्म होने वाली है जिसका बजट करीबन 250 करोड रुपए बताई जा रहा है और इस फिल्म के अंदर हमें फाइटर प्लेन से एरियल एक्शन बहुत ही जबरदस्त देखने को मिलेगा और इसीलिए Fighter Movie का बजट 250 करोड रुपए हो गया है और अगर सभी एक्टर्स की फीस को जोड़ा जाए तो डायरेक्टर समेत फाइटर मूवी के अंदर फीस का काम पूरे 100 करोड रुपए के अंदर हो गया होगा क्या आप फाइटर मूवी के लिए एक्साइटिड है कमेंट में जरूर बताइएगा .