फाइटर मूवी जिसने पहले दिन इतना अच्छा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन नहीं किया पर अब Fighter Movie का दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन निकलकर आ चुका है और जैसे मैंने पहले भी आपको बताया था कि फाइटर मूवी दूसरे दिन बहुत ही बड़ा जंप लेने वाली है और ऐसा ही होगा जितना हमने एक्सपेक्ट किया था उससे भी ज्यादा फाइटर मूवी ने अपने दूसरे दिन कमाए हैं एक ऋतिक रोशन की फिल्म के अनुसार तो इसने बहुत ही छोटी ओपनिंग ली क्योंकि ज्यादातर लोगों को इस फिल्म के बारे में पता ही नहीं था पर इस फिल्म का वर्ल्ड ऑफ माउथ इतना जबरदस्त निकल कर आया कि जैसे-जैसे लोगों को पता चलता गया वैसे-वैसे लोग रिपब्लिक डे के दिन फाइटर मूवी को देखने आए और Fighter Movie Collection और भी ज्यादा बढ़ गया है तो चलिए बात करते हैं कि फाइटर मूवी ने अपने दूसरे दिन कितने पैसे कमाए हैं और अब तक फाइटर मूवी का कलेक्शन वर्ल्डवाइड कितना हो चुका है
Fighter Movie Two Day Box Office Collection In Hindi
फाइटर मूवी ने अपने पहले दिन इतनी बड़ी ओपनिंग नहीं ली थी और ज्यादा पैसे नहीं कमाए थे फाइटर मूवी का पहला दिन का कलेक्शन 22.5 करोड रुपए निकाल कर आया था यह इंडिया नेट कलेक्शन है पर दूसरे दिन हमने सोचा था कि Fighter Movie Collection 35 करोड रुपए होंगा पर ऐसा नहीं हुआ इससे भी ज्यादा फाइटर मूवी ने अपने दूसरे दिन पैसे कमा लिए हैं फाइटर मूवी का दूसरे दिन का इंडिया नेट कलेक्शन 40 करोड रुपए निकालकर आता है फाइटर मूवी ने इंडिया से अभी तक नेट कलेक्शन 62.5 करोड रुपए कर लिया है जिसे अगर ग्रॉस किया जाए तो 77 करोड रुपए यह कलेक्शन हो जाता है मतलब की दो ही दिन के अंदर फाइटर मूवी का इंडिया से कलेक्शन 77 करोड रुपए हो चुका है और वर्ल्ड वाइड लेवल पर भी फाइटर मूवी ने दूसरे दिन जंप दिखाया है
Fighter Movie Worldwide Box office collection in Hindi
फाइटर मूवी वर्ल्ड वाइड लेवल पर भी बहुत ही अच्छा परफॉर्मेंस दिखा रही है वैसे तो फाइटर मूवी को गल्फ कंट्रीज के अंदर बैन कर दिया गया है पर यूएसए और कनाडा के अंदर यह फिल्म बहुत ही अच्छा कलेक्शन कर रही है Fighter Movie ने पहले दिन वर्ल्डवाइड लेवल पर 8.50 करोड रुपए का कलेक्शन किया था और दूसरे दिन फाइटर मूवी ने बहुत ही बड़ा जंप दिखाते हुए 13.50 करोड रुपए का कलेक्शन कर लिया है और इसी के साथ अगर फाइटर मूवी का 2 दिन का ओवरसीज कलेक्शन देखा जाए तो यह 22 करोड रुपए हो जाता है और उसी तरीके से फाइटर मूवी ने दो ही दिन के अंदर वर्ल्डवाइड 99 करोड रुपए का कलेक्शन कर लिया है इंडिया से 77 करोड़ और ओवरसीज से 22 करोड़ और आज मुझे लगता है कि फाइटर मूवी के मेकर्स की तरफ से 100 करोड रुपए का पोस्टर जारी कर दिया जाएगा
Fighter Movie Advance Booking In Hindi
फाइटर मूवी की अपने पहले दिन की एडवांस बुकिंग 8.5 करोड रुपए निकाल कर आई थी दूसरे दिन फाइटर मूवी ने एक सॉलिड जंप दिखाया और दूसरे दिन की Fighter Advance Booking 13 करोड रुपए निकाल कर आई अब अगर तीसरे दिन की फाइटर मूवी की एडवांस बुकिंग की बात करें तो फाइटर मूवी के तीसरे दिन की एडवांस बुकिंग 9.5 करोड रुपए निकालकर आती है इसी के अनुसार फाइटर मूवी को अगर अच्छा कलेक्शन करना है तो आज इस फिल्म को 30 करोड रुपए का इंडिया नेट कलेक्शन करना होगा तभी हम इस फिल्म का अच्छा होल्ड मान पाएंगे और यह जान पाएंगे कि Fighter Movie मंडे कैसा कलेक्शन करती है क्योंकि संडे के दिन तो फाइटर मूवी बहुत ही अच्छा कलेक्शन करेगी और 40 करोड रुपए संडे के दिन भी आने वाले हैं .