ऋतिक रोशन दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर की मंच अवेटेड Fighter Movie थिएटर के अंदर रिलीज हो चुकी है और अगर फाइटर मूवी का एक लाइन में रिव्यू करो तो यह एक देखने लायक फिल्म है जिसे थिएटर के अंदर तो आपको एक बार जरूर देखना चाहिए हां इसके अंदर भी वही पाकिस्तान वाला एंगल डाला गया है पर वह भी आपको एक प्रोपेगेंडा फील नहीं होता है बल्कि बहुत ही बेहतरीन तरीके से पाकिस्तान को भी फिल्म के अंदर यूज किया गया है और यह एक एरिया एक्शन फिल्म है जिसके अंदर हमें फाइटर प्लेन का एक्शन बहुत ही जबरदस्त और लाजवाब दिखाया जाता है और Hrithik Roshan की एंट्री उसे तो मैं 10 में से 10 स्टार देना चाहूंगा बहुत ही बेहतरीन तरीके से सिद्धार्थ आनंद ने ऋतिक रोशन को प्रेजेंट किया है तो आईए बात करते हैं कि फाइटर मूवी कैसी है और आपको इस फिल्म को देखना चाहिए या फिर नहीं देखना चाहिए
Fighter Movie Ki Kahani kya hai?
सबसे पहले ऋतिक रोशन की फाइटर मूवी की कहानी की बात कर लेते हैं कि फाइटर मूवी के अंदर हमें कहानी क्या दिखाई जाने वाली है वैसे तो हमने फाइटर मूवी का टीजर और ट्रेलर देखने के बाद ही इस फिल्म की कहानी का अंदाजा लगा लिया था कि आखिर Fighter Movie के अंदर क्या कहानी होगी और फाइटर मूवी की शुरुआत में ही हमें बता दिया जाता है कि फाइटर मूवी की कहानी एक फिक्शनल कहानी है पर थोड़ी बहुत जगह पर फाइटर मूवी रियल लाइफ इंसिडेंट से भी इंस्पायर है तो वह हमें समझ में भी आता है जब हम पुलवामा अटैक देखते हैं और उसी के बाद की कहानी हमें दिखाई जाती है कि पाकिस्तान हमारे ऊपर अटैक करता है और फिर हमारे एयरफोर्स के लाजवाब जवान जाकर पाकिस्तान के ऊपर एयर स्ट्राइक कर देते हैं
Fighter Movie Story In Hindi
पाकिस्तान ने भारत के ऊपर पुलवामा अटैक किया है उसके बाद भारतीय एयरफोर्स इंडिया के बेस्ट ऑफिसर को बुलाती है और उनकी एक टीम बनती है जिस टीम के अंदर हमें फाइटर मूवी की सारी कास्ट देखने को मिलने वाली है और उन्हीं के साथ में इस टीम के लीडर अनिल कपूर होने वाले हैं जो इस पूरी टीम को कंट्रोल में रखते हैं और फिर यही टीम पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने में काम आती है और पाकिस्तान जितने भी हमारे ऊपर हमले कर रहा हैं उन सभी हम हमलों का पता लगाकर उन सभी को रोकने के लिए ही यह टीम बनाई जाती है अब यह कैसे पाकिस्तान को रोकते हैं और पाकिस्तान हमारे ऊपर क्या हमला करने की साजिश कर रहा है यही आपको फाइटर मूवी के अंदर देखना है
Fighter Movie Review In Hindi
फाइटर मूवी को सिद्धार्थ आनंद ने बहुत ही बेहतरीन तरीके से बनाया है जैसे उन्होंने पठान मूवी के अंदर हमें प्रोपेगेंडा दिखाया था की इंडियन आर्मी के सोल्जर को ही एक विलेन बना दिया हो वह इस फिल्म के साथ वह नहीं करते हैं और इस फिल्म के अंदर आपको पाकिस्तान ही विलन दिखने वाला है और जैसे वह कारनामें करता है वही कारनामे सिद्धार्थ आनंद ने Fighter Movie के अंदर दिखाए है उसी के साथ में इसका एरिया एक्शन तो बहुत ही बेहतरीन है उसी के साथ में सिनेमैटोग्राफी भी बहुत ही ज्यादा कमाल कि हमें दिखाई गई है हां इसका एक नेगेटिव पॉइंट है और वह इसका बैकग्राउंड म्यूजिक मैं उस सेकंड हाफ वाले बैकग्राउंड म्यूजिक कि नहीं बात कर रहा हूं बल्कि पूरी फिल्म के बैकग्राउंड म्यूजिक की बात कर रहा हूं बस एक ही बैकग्राउंड म्यूजिक अच्छा रखा गया है बाकी पूरी फिल्म के अंदर आपको अच्छा बैकग्राउंड म्यूजिक नहीं देखने को मिलने वाला है बाकी फिल्म बहुत ही बेहतरीन सिद्धार्थ आनंद ने ऋतिक रोशन के साथ बनाई है
Fighter Movie Cast ki Acting
फाइटर मूवी की कास्ट के अंदर हमें ऋतिक रोशन ,दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर , अक्षय ओबेरॉय और करण सिंह ग्रोवर देखने को मिलने वाले हैं और इस फिल्म की कास्टिंग बहुत ही बेहतरीन की गई है और सभी ने अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दिया है और सभी Fighter Movie के अंदर इंट्रोड्यूस भी किया गया है ऐसा नहीं केवल ऋतिक रोशन के ऊपर ही फोकस किया गया हो बल्कि सभी के ऊपर फोकस किया गया है पर ऋतिक रोशन की एक्टिंग माइंड ब्लोइंग है उनकी डायलॉग डिलीवरी हो या फिर उनके एक्सप्रेशन हो सब कुछ बहुत बेहतरीन है और दूसरी बात अनिल कपूर उन्हें इस टीम का लीडर बनाया गया है और वह बहुत ही बेहतरीन लीडरशिप अपनी फाइटर मूवी के अंदर दिखाते हैं आपको ऐसा लगता है कि अनिल कपूर के अलावा यह रोल कोई कर ही नहीं सकता था बहुत ही बेहतरीन तरीके से Anil Kapoor को भी फाइटर मूवी के अंदर प्रेजेंट किया गया है और दीपिका पादुकोण को केवल ग्लैमरस के लिए यूज नहीं किया है बल्कि उनका भी अच्छा खासा स्किन प्रेजेंट हमें फाइटर मूवी के अंदर दिखता है
Fighter Movie Aerial Action Kaise hai?
फाइटर मूवी एक एरियल एक्शन फिल्म है और इस फिल्म का बजट करीबन 250 करोड रुपए बताई जा रहा है और उस हिसाब से Fighter Movie एक बहुत ही बेहतरीन फिल्म निकल कर आती है अगर आप इस फिल्म का कंपैरिजन किसी भी इंडियन फिल्म से करोगे जिसके अंदर हमें एरियल एक्शन दिखाया गया हो तो उन सभी फिल्मों से फाइटर मूवी आगे है पर अगर आप फाइटर मूवी का कंपैरिजन हॉलीवुड से जाकर करोगी जिनका बजट 1500 करोड रुपए तक होता है तो फिर मैं आपको कुछ कह ही नहीं सकता क्योंकि उतना बेहतरीन VFX और CGI फाइटर मूवी के अंदर नहीं है पर तब भी सिद्धार्थ आनंद ने जितना रियल हो सके उतना रियलिस्टिक फाइटर मूवी को रखने की कोशिश की है और इसका एरियल एक्शन भी मुझे बहुत ज्यादा पसंद आया जितने भी फाइटर प्लेन के साथ स्टंट किए गए हैं वह बहुत ही ज्यादा कमाल के थे
Fighter Movie Villain Role in Hindi
अगर फाइटर मूवी से मुझे कोई कंप्लेंट करनी हो तो वह है इसका विलन यह विलन कहां से पकड़ कर लाए थे ना ही उसकी डायलॉग डिलीवरी सही से लगती है और ना ही वह ठीक से विलन की एक्टिंग कर पता है सिद्धार्थ आनंद ने केवल उसके लुक को देखकर उसे विलेन के लिए कास्ट कर लिया होगा क्योंकि यह विलन इतना दमदार तो नहीं साबित हो पता है और विलन का ज्यादा स्क्रीन टाइम भी हमें नहीं दिखाया गया है आखिर में थोड़ी देर के लिए आता है और उसे भी Hrithik Roshan तोड़ देते हैं और फिर विलन का डी एंड हो जाता है फाइटर मूवी के विलन को और भी ज्यादा पावरफुल रखना चाहिए था
फाइटर मूवी कैसी है देखें या फिर नहीं?
फाइटर मूवी एक वन टाइम वॉच फिल्म है ना ही इस फिल्म के अंदर पठान और टाइगर 3 जैसा कोई प्रोपेगेंडा दिखाया गया है और ना ही फाइटर मूवी के अंदर गदर टू जैसा ओवर द टॉप दिखाया गया है बल्कि एक डीसेंट तरीके से बहुत ही बेहतरीन फिल्म हमारे सामने प्रजेंट की जाती है जो देखने में एक बहुत ही अमेजिंग लगती है फिर चाहे आप ऋतिक रोशन की एंट्री देख लो वह नेशनल एंथम वाला बैकग्राउंड म्यूजिक देख लो या कुछ भी देख लो अगर 26 जनवरी पर कोई फिल्म देखनी है तो आपको Fighter Movie एक बार जरूर देखनी चाहिए क्योंकि यह एक परफेक्ट देशभक्ति वाली फिल्म है .
1 thought on “Fighter Movie Review: ऋतिक ने पाकिस्तान को औकात याद दिला दी एक्शन के मामले में पठान और जवान बच्चे हैं”