महेश बाबू की फिल्म गुंटूर कारम जिसने बॉक्स ऑफिस पर इतना कमाल नहीं किया पर अब Guntur Kaaram OTT Release होने जा रही है तो आईए बात करते हैं कि गुंटूर कारम मूवी किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी और इसकी रिलीज डेट क्या होने वाली है गुंटूर कारम मूवी के डायरेक्टर त्रिविक्रम थे जिन्होंने इससे पहले बहुत ही कमाल की फैमिली एंटरटेनर फिल्में बनाई है और वह फैमिली एंटरटेनर फिल्में बनाने के लिए ही जाने जाते हैं और गुंटूर कारम मूवी भी एक फैमिली एंटरटेनर मांस मसाला फिल्म थी पर अब लोग ऐसी फिल्में ज्यादातर नहीं देखना चाहते इसीलिए यह फिल्म हनुमान जितनी भी नहीं चल पाए तो चलिए बात करते हैं कि अब Guntur Kaaram Movie OTT पर कब रिलीज होगी
Guntur Kaaram Movie OTT Release Date & Platform In Hindi
गुंटूर कारम मूवी के अंदर हमें महेश बाबू लीड रोल में देखने को मिले थे और यह उनका त्रिविक्रम के साथ एक बहुत ही कमाल का कोलैबोरेशन था पर Guntur Kaaram Movie बॉक्स ऑफिस पर इतना कमाल नहीं दिखा पाई और अब ओटीटी पर रिलीज होने वाली है और गुंटूर कारम मूवी के ओटीटी राइट्स Netflix ने खरीदे हैं गुंटूर कारम मूवी हमें नेटफ्लिक्स के ऊपर देखने को मिलेगी और नेटफ्लिक्स ने इसकी रिलीज डेट का अनाउंसमेंट भी कर दिया है कि Guntur Kaaram Netflix के ऊपर कब देखने को मिलेगी 9 फरवरी को गुंटूर कारम मूवी नेटफ्लिक्स के ऊपर रिलीज हो जाएगी क्योंकि साउथ की ज्यादातर फिल्में केवल थिएटर के अंदर चार हफ्तों तक ही चलती है और 4 हफ्तों के बाद यह ओटीटी पर आ जाती है इसलिए गुंटूर कारम मूवी की ओटीटी रिलीज डेट 9 फरवरी नेटफ्लिक्स ने रखी है और गुंटूर कारम मूवी नेटफ्लिक्स पर सभी भाषाओं के अंदर रिलीज होगी केवल तेलुगू ही नहीं बल्कि तमिल मलयालम कन्नड़ और हिंदी भाषा के अंदर भी हमें गुंटूर कारम मूवी देखने को मिलेगी
Guntur Kaaram Movie Cast
गुंटूर कारम मूवी पोंगल के मौके पर थिएटर के अंदर रिलीज हुई थी 12 जनवरी 2024 को गुंटूर कारम मूवी रिलीज हुई थी और इसने अपने पहले दिन करीबन 94 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था पर फिर उसके बाद इस फिल्म के रिव्यू इतने अच्छे नहीं आए और Guntur Kaaram Movie ज्यादा चल नहीं पाए गुंटूर कारम मूवी के अंदर हमें महेश बाबू लीड रोल में देखने को मिले थे इन्हीं के अलावा श्री लीला, मीनाक्षी चौधरी, प्रकाश राज, योगी बाबू ,जगपति बाबू जैसे कई सारे कलाकार हमें इस फिल्म के अंदर देखने को मिले थे क्या आपने गुंटूर कारम मूवी देख ली है और अगर देख लि तो आपको कैसे लगी कमेंट में जरूर बताइएगा.