महेश बाबू की अपकमिंग मोस्ट अवेंटेड तेलुगू लैंग्वेज फिल्म Guntur Kaaram Trailer रिलीज हो चुका है जिसके अंदर हमें महेश बाबू मांस अवतार में देखने को मिल रहे हैं गुंटूर कारम एक एक्शन थ्रिलर फैमिली एंटरटेनर फिल्म होने वाली है जिसके अंदर हमें ऐसे कुछ भी ज्यादा सीन ब्रूटल नहीं देखने को मिलेंगे जिन्हें हम फैमिली के साथ देखने ना जा सके और महेश बाबू इंडिया ही नहीं बल्कि दूसरे देशों में भी बहुत ज्यादा फेमस है इसीलिए इस फिल्म का वर्ल्ड वाइड लेवल पर भी बहुत अच्छा कलेक्शन होने वाला है हम इसकी एडवांस बुकिंग को देखकर ही कह सकते हैं कि यह फिल्म संक्रांति की सबसे ज्यादा सक्सेसफुल फिल्म साबित होगी Guntur Kaaram Movie के अंदर हमें स्टोरी भी दिखाई जाएगी और साथ में इसका एक्शन भी बहुत ही ज्यादा जबरदस्त होने वाला है तो आईए बात करते हैं कि गुंटूर कारम मूवी का ट्रेलर कैसा है
Mahesh Babu Guntur Kaaram Movie Story In Hindi
सबसे पहले गुंटूर कारम मूवी की स्टोरी की बात कर लेते हैं कि आखिर हमें महेश बाबू की इस फिल्म के अंदर क्या कहानी दिखाई जाएगी तो Guntur Kaaram Movie की कहानी मां बेटे के इमोशन के ऊपर रहने वाली है और उसी के साथ में हमें एक्शन भी दिखाया जाएगा जहां पर हमें ट्रेलर की शुरुआत में हीं बता दिया जाता है कि महेश बाबू के कैरेक्टर की मां किसी पॉलिटिकल फैमिली से है और इस वजह से उसे बचपन में ही अपने बड़े बेटे यानी महेश बाबू को छोड़ना पड़ता है और वह एक अनाहत की तरह जिंदगी जीता है पर जब उसकी मां के ऊपर कोई खतरा आता है तो वह उस खतरे से लड़ने के लिए पहुंच जाता है और वह अपनी मां के लिए कुछ भी कर सकता है और उसे अभी भी अफसोस होता है कि उसकी मां ने उसे बचपन में क्यों छोड़ा और आखिर में हम महेश बाबू के कैरेक्टर का एक बहुत ही इमोशनल डायलॉग भी सुनते हैं की बचपन में मेरी मां मुझे मारा करती है और आज भी वह मुझे मार रही है यह डायलॉग बहुत ही ज्यादा बेहतरीन था वैसे यह Guntur Kaaram हिंदी के अंदर तो नहीं आने वाली है पर इसके अंदर सबटाइटल जरूर होने वाले हैं क्योंकि ट्रेलर के अंदर भी हमें सबटाइटल देखने को मिले थे तो हिंदी ऑडियंस भी अगर सबटाइटल के साथ इस फिल्म को देख सकते हैं तो वह गुंटूर कारम मूवी देखने जा सकते है वैसे इसकी स्टोरी तो कमाल की लग रही है जिसके अंदर हमें इमोशन के साथ में एक्शन भी दिखाया जाएगा
Guntur Kaaram Movie Trailer Review In Hindi
गुंटूर कारम मूवी का ट्रेलर एक मांस ट्रेलर है जो मांस ऑडियंस को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है ताकि इसे बच्चे बूढ़े और सब देख सके Guntur Kaaram Trailer के अंदर हमें बहुत ही ज्यादा एक्शन देखने को मिलता है और एक्शन बहुत ही कमाल का महेश बाबू के द्वारा इस फिल्म के अंदर किया गया है जो हमें बहुत ही बेहतरीन लगता है एक्शन के मामले में यह फिल्म बहुत ही कमाल की होने वाली है और पूरी फिल्म महेश बाबू ही लेकर चलने वाले हैं और उनके कैरेक्टर के ऊपर ही पूरी फिल्म फोकस करने वाली है क्योंकि उनकी एक्टिंग भी बहुत ही बेहतरीन लग रही है इसी के साथ में जहां पर कुछ इमोशनल मोमेंट आते हैं वहीं पर हमें बैकग्राउंड म्यूजिक अच्छा सुनने को मिलता है बाकी इतना अच्छा हमें बैकग्राउंड म्यूजिक भी नहीं दिया गया है बाकी फिल्में एक फैमिली एंटरटेनर के तौर पर अच्छी होने वाली है और फैमिली के साथ इस फिल्म को आराम से देखा जा सकता है
Guntur Kaaram Movie Cast
गुंटूर कारम मूवी के अंदर हमें महेश बाबू की एक्टिंग भी बहुत ही बेहतरीन देखी फिर चाहे उनका एक्शन देख लो या फिर उनका स्वैग देख लो जैसे वह उस बीड़ी को जलाते हैं या फिर एक आदमी के सर पर बोल मार कर वापस कैच करते हैं महेश बाबू का एटीट्यूड और उनकी एक्टिंग का लेवल और उनका एक्शन Guntur Kaaram Movie के अंदर बहुत ही ज्यादा कमाल का होने वाला है और उनकी मां का रोल भी बहुत ही बेहतरीन होने वाला है जो हमें इमोशनल टच देने वाला है जो हमारे लिए एक बेहतरीन काम करेगा बाकी श्री लीला जो उनकी लव इंटरेस्ट का रोल करने वाली है उनका काम इतना अच्छा मुझे नहीं लगता कि होगा क्योंकि उन्हें बस ग्लैमर के तौर पर गुंटूर कारम फिल्म के अंदर दिखाई जाने वाला है और जगपति बाबू और बाकी सारे जितने भी कैरेक्टर जो हमें देखने को मिलते हैं उनका इतना ज्यादा इंपैक्ट हमें नहीं दिखाया गया है ट्रेलर के अंदर ना ही वह कॉमेडी के तौर पर अच्छी कर पा रहे हैं और नहि वह एक बेहतरीन विलेन बन पा रहे हैं महेश बाबू के कंधे को ऊपर ही गुंटूर कारम फिल्म पूरी चलने वाली है
Guntur Kaaram Movie Release Date In Hindi
गुंटूर कारम मूवी के डायरेक्टर त्रिविकर्म है जिन्होंने इससे पहले अल्लू अर्जुन के साथ अल बैकुंठपुर मल्लू फिल्म बनाई थी जिसके अंदर उन्होंने अल्लू अर्जुन के एटीट्यूड और स्वैग को बहुत ही अमेजिंग तरीके से बताया था और वह एक बहुत ही बेहतरीन फ़िल्म थी और उनके ऊपर हम विश्वास कर सकते हैं कि वह Guntur Kaaram Movie को भी अच्छा बनाएंगे बाकी गुंटूर कारम मूवी की रिलीज डेट भी पोंगल के मौके पर ही होने वाली है मतलब की संक्रांति पर हमें यह फिल्म देखने को मिल जाएगी गुंटूर कारम मूवी की रिलीज डेट 12 जनवरी 2024 रखी गई है 12 जनवरी को यह फिल्म थिएटर उसके अंदर रिलीज हो जाएगी
Guntur Kaaram Movie Budget kitna hai?
गुंटूर कारम मूवी एक बिग बजट फिल्म होने वाली है जिसका बजट बहुत ही ज्यादा बताया जा रहा है क्योंकि इसके अंदर महेश बाबू होने वाले हैं Guntur Kaaram मूवी का बजट 200 करोड रुपए बताया जा रहा है और यह फिल्म आराम से इस बजट को रिकवर कर लेगी क्योंकि इसके अंदर हमें महेश बाबू देखने को मिल रहे हैं और तेलुगु के अंदर वह कितने बड़े स्टार है इसका तो आपको अंदाजा होगा ही और इसी के साथ में यह फिल्म नॉर्थ अमेरिका के अंदर भी बहुत ही अच्छा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने वाली है तो गुंटूर कारम मूवी 400 करोड रुपए तक जा सकती है और अपने 200 करोड़ के बजट को आराम से रिकवर कर लेगी .