Hanuman Movie Release Date : हनुमान मूवी कब आएगी इसका बजट क्या है और हनुमान फिल्म की कहानी क्या होने वाली है 

2022 के अंदर हनुमान फिल्म का अनाउंसमेंट किया गया था जो की एक सुपर हीरो फिल्म होने वाली थी तो अब Hanuman Movie Release Date सामने आ चुकी हैं की हनुमान मूवी कब रिलीज होने वाली है तो आईए बात करते हैं कि हनुमान फिल्म की कहानी क्या होने वाली है और इस फिल्म का बजट क्या है और इसके साथ में ही हम इस फिल्म के डायरेक्टर के यूनिवर्स के बारे में भी बात करेंगे की प्रशांत सिनेमैटिक यूनिवर्स के अंदर कौन कौन सी फिल्में अब आने वाली है 

image by Google

हनुमान एक तेलुगू फिल्म होने वाली है जो की पेन इंडिया लेवल पर रिलीज होगी और इस फिल्म को हिंदी से लेकर और भी कई सारी भाषाओं में रिलीज किया जाएगा और इस फिल्म के डायरेक्टर है प्रशांत वर्मा और वह अपना एक सिनेमैटिक यूनिवर्स भी बना रहे हैं जिसका नाम में प्रशांत सिनेमैटिक यूनिवर्स और उसके अंदर वह ऐसी ही सुपर हीरो फिल्म लेकर आएंगे जिनकी कहानियां गांव से जुड़ी होगी और वह अपने शहर या फिर गांव को बचाने के लिए कुछ भी करने को तैयार होंगे और उनके अंदर हमें बहुत ही अमेजिंग सुपर पावर्स देखने को मिलती 

Hanuman Movie Story Kya hai 

अब अगर हम हनुमान मूवी की कहानी की बात करें तो यह फिल्म एक सुपर हीरो फिल्म होने वाली है आपको इस फिल्म के नाम से यह लग रहा होगा कि इस फिल्म के अंदर जो एक्टर है उसे हनुमान जी की पावर्स मिल जाएगी या फिर वह खुद ही हनुमान जी का कोई अवतार होगा पर ऐसा नहीं होने वाला है हनुमान मूवी का कांसेप्ट ऐसा हो सकता है कि जो एक्टर है वह हनुमान जी का बहुत बड़ा भक्त हो और जैसे कि Hanuman टीजर में बताया गया है कि पहले तो तेज सजा बहुत ही ज्यादा मार खाते हैं और उनके पास कोई भी सुपर पावर नहीं होती है पर बाद में जाकर जब उन्हें इस फिल्म के विलेन मारकर फेंक देते हैं उसके बाद उनके अंदर बहुत ही ज्यादा पावर्स आ जाते हैं और फिर वह विलन को मार कर भागते हैं और इस फिल्म का नाम हनुमान इसलिए है क्योंकि इसके अंदर जो तेज सजा हैं उन्हें हनुमान जी के द्वारा ही कुछ पावर्स मिलने वाली है और लास्ट में हमें हनुमान जी की भी एक तस्वीर देखने को मिलती है 

Hanuman Movie Release Date And Budget 

हनुमान मूवी की रिलीज डेट की बात करें तो यह फिल्म 12 जनवरी 2024 को रिलीज होने वाली है और यह त्यौहार साउथ इंडिया के अंदर बहुत ही बड़ा होता है क्योंकि 12 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक साउथ इंडिया के अंदर पोंगल चलता है और वहां पर इसकी छुट्टियां भी रहती है इसीलिए जितने भी बड़े-बड़े एक्टर्स हैं वह अपनी फिल्मों को इसी तारीख को रिलीज करते हैं और हनुमान मूवी का बजट भी अब बहुत ही तगड़ा होने वाला है पहले तो यह बात बताई जा रही थी कि हनुमान मूवी का बजट 20 से 40 करोड रुपए होने वाला है पर इस फिल्म के डायरेक्टर को इस फिल्म के अंदर और भी बहुत कुछ अलग करना था इसलिए उन्होंने वापस से इस फिल्म के अंदर बहुत कुछ शूट किया इसीलिए अब हनुमान फिल्म का बजट 100 करोड रुपए हो चुका है 

Hanu Man Movie New Poster Review 

image by Google

हनुमान मूवी का एक नया पोस्टर रिलीज हुआ है जो की दशहरे के मौके पर रिलीज किया गया है और अगर हनुमान मूवी के पोस्टर का रिव्यू करें तो हमें इस पोस्टर के अंदर क्या देखने को मिलता है तो हमें इस पोस्ट के अंदर Teja Sajja का एक नया लुक देखने को मिलता है और उसके साथ में आप उनकी चश्मा के अंदर विलन को भी देख सकते हो जो कि सामने से चलता हुआ आ रहा है और तेज सजा उनके लिए तैयार बैठे हैं क्योंकि अब उसके पास भी सुपर पावर आ चुकी है और वह इस विलन को यहां से भगा देंगे 

Hanuman Movie Villain 

हनुमान मूवी के अंदर विलेन की बात करें तो इस फिल्म के अंदर हमें एक सुपर नेचुरल विलन दिखाने वाले हैं जो की हनुमान से भी ज्यादा पावरफुल होने वाला है क्योंकि वह अपने साथ बायो वेपन लाया होगा क्योंकि आप उसके चेहरे पर एक मार्क्स देख सकते हो जिससे हमें यह पता चलता है कि वह कुछ जहरीली गैसों का प्रयोग करेगा और उसे रोकने के लिए हनुमान उससे लड़ेंगे और पहले तो लगता है कि हनुमान उससे हार जाएंगे पर उसके बाद में जब उसके पास सुपर पावर आ जाएगी तो वह इस विलन को भी यहां से भगा देंगे पर यह विलन इस फिल्म के अंदर मुझे नहीं लगता कि मारेगा क्योंकि हनुमान मूवी का पार्ट 2 भी आने वाला है 

Hanuman Movie Cast In Hindi 

हनुमान मूवी की कास्ट की बात करें तो हनुमान मूवी के अंदर हमें कई सारे तेलुगू एक्टर से देखने को मिलने वाले हैं

  • Teja Sajja as Hanumanthu
  • Amritha Aiyer as Meenakshi
  • Varalaxmi Sarathkumar as Anjamma
  • Vinay Rai as Michael
  • Vennela Kishore
  • Satya
  • Getup Srinu
  • Raj Deepak Shetty
  • Hanuman Director Prasanth Varma

Prashanth Cinematic Universe Movies 

वैसे तो हनुमान मूवी का जब अनाउंसमेंट किया गया था तो इस फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने यह बोला था कि वह भी अपना एक सिनेमैटिक यूनिवर्स बना रहे हैं पर अब उनके सिनेमैटिक यूनिवर्स के अंदर हमें कोई भी फिल्म आती हुई नजर नहीं आ रही है और हनुमान मूवी के बाद भी उन्होंने अपनी कोई भी नेक्स्ट फिल्म का अनाउंसमेंट नहीं किया है बल्कि मुझे लगता है कि वह यह देखना चाहते होंगे कि हनुमान मूवी को कैसा रिस्पांस मिलता है उसके बाद ही वह अपने इस यूनिवर्स के अंदर कोई फिल्म लेकर आएंगे | 

Leave a Comment