IPL 2025 Cricket: 23 मार्च को रविवार के दिन CSK vs Mi का मैच होने वाला है पर इस मैच की सबसे खास बात यह है कि इस मैच के अंदर हमें मुंबई इंडियंस की कप्तानी में Hardik Pandya नहीं देखने को मिलने वाले हैं बल्कि उनकी जगह कोई और Mumbai Indians Team की कप्तानी करेगा तो आईए जानते हैं कि आखिर हार्दिक पांड्या हमें इस मैच में कप्तानी करते हुए क्यों नहीं दिखाई दे रहे और आखिर कौन मुंबई इंडियंस के पहले मैच में कप्तानी करेगा

Suryakumar Yadav to lead Mumbai Indians in IPL 2025 opener
सबसे पहले बात करते हैं कि आखिर CSK vs Mumbai Indians के मैच में हमें कौन मुंबई इंडियंस की तरफ से कप्तान देखने को मिलेगा तो इस मैच के अंदर हमें हार्दिक पांड्या की जगह Surya Kumar Yadav कैप्टन के रूप में देखने को मिलने वाले हैं हार्दिक पांड्या CSK vs Mumbai Indians के मैच में उपलब्ध नहीं रहेंगे इसीलिए इस टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करने वाले हैं
Hardik Pandey Banned In IPL 2025 in hindi
अब बात करते हैं कि आखिर Hardik Pandya CSK vs MI के मैच में हमें क्यों नहीं देखने को मिलने वाले हैं आखिर ऐसा कौन सा कारण है तो इसका कारण है IPL 2024 का मुंबई इंडियंस का आखिरी मैच जहां पर हार्दिक पांड्या ने दो से तीन मिनट बाद में इसको स्टार्ट किया था इसकी वजह से उनकी 30% फीस भी कट गई थी इसी के अलावा अब उन्हें IPL 2025 के पहले मैच से Banned कर दिया गया है मतलब कि इस मैच के अंदर हमें हार्दिक पांड्या खेलते हुए देखने को नहीं मिलने वाले हैं
BCCI की तरफ से यह डिसीजन आया है जहां पर हार्दिक पांड्या को अपने पहले मैच के लिए Banned कर दिया गया है क्योंकि उन्होंने सही डिसीजन नहीं लिया इसकी वजह से लखनऊ सुपर जॉइंट और मुंबई इंडियंस के मैच के बीच डीले हुआ था और IPL 2024 का भुगतान अब IPL 2025 में कैप्टन हार्दिक पांड्या को करना पड़ेगा.
1 thought on “Hardik Pandya Banned IPL 2025: हार्दिक पांड्या नहीं सूर्यकुमार यादव होंगे MI के कप्तान”