संजय लीला भंसाली की अपकमिंग सबसे पहली वेब सीरीज Heeramandi Trailer रिलीज हो चुका है जिसके अंदर हमें सभी की सभी एक्ट्रेस नजर आ रही है इसी के साथ में यह कहानी राजा महाराजा के जमाने में होने वाली है जहां पर एक तवायफ खाना है और उसकी कहानी Heeramandi The Diamond Bazaar Series के अंदर हमें दिखाई जाने वाली है जिसे बहुत ही खूबसूरत तरीके से संजय लीला भंसाली प्रेजेंट करने वाले हैं जहां ट्रेलर देखने में काफी अमेजिंग और इंटरेस्टिंग लग रहा है और कॉन्सेप्ट भी बहुत ही बढ़िया Sanjay Leela Bhansali ने रखा है और यह संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज है तो ग्रैंड तो होने हीं वाली है तो चलिए बात करते हैं कि हीरा मंडी द डायमंड बाजार का ट्रेलर कैसा है
Heeramandi Web Series Story In Hindi
सबसे पहले हम संजय लीला भंसाली की अपकमिंग वेब सीरीज हीरामंदी की कहानी के बारे में बात करते हैं कि आखिर हमें Heeramandi The Diamond Bazaar Series के अंदर कहानी क्या देखने को मिलेगी तो इस सीरीज की कहानी आजादी से पूर्व की होने वाली है जब हमारे ऊपर अंग्रेज राज किया करते थे और उस जमाने में एक बहुत ही बड़ा तवायफ खाना होने वाला है जहां पर सभी की सभी औरतें महारानियों की तरह रहती है और यहां पर अंग्रेजों और राजा महाराजाओं की सेवा करती है और इसी तवाइफ खाने के अराउंड पूरी कहानी घूमने वाली है जहां पर गद्दी का खेल भी हमें देखने को मिलने वाला है
हीरामंडी वेब सीरीज की कहानी क्या होंगी?
पर फिर उसके बाद Heeramandi की कहानी में एक ट्वीट आने वाला है जहां पर यहां की सारी औरतें आजादी के लिए लड़ने लग जाएगी और इस आजादी की लड़ाई में सबसे आगे हमें सोनाक्षी सिन्हा का कैरेक्टर देखने को मिलने वाला है जो अंग्रेजों से भारत की आजादी के लिए लड़ाई करने लग जाएगी क्योंकि उस वक्त सभी लोग भारत ही आजादी मांग रहे होंगे इसीलिए इस डायमंड बाजार की औरतें भी आजादी की लड़ाई में कूद जाएगी पर जो यहां पर राज करती है उसे यह मंजूर नहीं होगा अब इनका आजादी में क्या रोल होता है और हीरामंदि की गगद्दी का कौन अगला वारिश होगा यही हमें संजय लीला भंसाली की सीरीज हीरामंदी द डायमंड बाजार के अंदर देखने को मिलने वाला है
Heeramandi Series Trailer Review in Hindi
अगर मैं हीरामंदी द डायमंड बाजार ट्रेलर को रिव्यू करू तो यह एक बहुत ही बेहतरीन ट्रेलर था जिसके अंदर हमें सभी का परफॉर्मेंस कमाल का देखने को मिला इसी के साथ में Heeramandi संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज है तो उनकी फिल्मों की तरह ही वेब सीरीज के अंदर भी उन्होंने अंधा पैसा डाला है और इसी के साथ में बहुत ही बेहतरीन तरीके से हमारे सामने हीरामंडी की दुनिया को प्रेजेंट किया है जहां पर बहुत ही बड़े-बड़े सेट लगाए गए हैं और इसी के साथ में कॉस्ट्यूम पर भी बहुत ही ज्यादा पैसा खर्च किया था जैसे कि आपको पता ही होगा कि संजय लीला भंसाली अपनी फिल्मों के अंदर कॉस्ट्यूम के ऊपर सबसे ज्यादा ध्यान देते हैं और Heeramandi Series में भी कॉस्ट्यूम और सेट ही सबसे ज्यादा कमाल के लग रहे हैं
इसी के साथ में Heeramandi The Diamond Bazaar Trailer में हमें म्यूजिक भी बहुत ही ज्यादा कमाल का सुनने को मिल रहा है एक ऐसा म्यूजिक है जो सन्नाटे को दर्शाता है जहां पर म्यूजिक का इस्तेमाल बहुत ही अच्छे तरीके से किया गया है इसी के साथ में सिनेमैटोग्राफी भी बहुत ही अच्छी की गई है अब कहानी ट्रेलर के बाद तो बहुत ही इंटरेस्टिंग लग रही है पर देखने की बात होगी कि Heeramandi द डायमंड बाजार वेब सीरीज कैसे निकल कर आती है इससे उम्मीदें तो बहुत है कि Sanjay Leela Bhansali ने बहुत ही कमाल का काम किया होगा क्योंकि उनकी फिल्में बहुत ही बेहतरीन होती है
Heeramandi Web Series Cast In Hindi
हीरामंदी द डायमंड बाजार वेब सीरीज की कास्ट भी बहुत ही बड़ी होने वाली है जहां पर हमें बहुत सारे एक्टर और एक्ट्रेस देखने को मिलने वाले है अगर मैं कुछ के नाम बताऊं तो मनीषा कोइराला ,सोनाक्षी सिन्हा , फरदीन खान, अदिति राव हैदरी ,संजय शेख जैसे कई सारे एक्टर और एक्ट्रेस में Heeramandi Series के अंदर देखने को मिलने वाले हैं
Heeramandi Web Series Release Date & Platform In Hindi
हीरामंडी द डायमंड बाजार की रिलीज डेट का ऑफिशल अनाउंसमेंट भी हो चुका है और हमें पता चल चुका है कि Heeramandi Web Series हमें कब देखने को मिलेगी और कहां देखने को मिलेगी तो वैसे तो आपको पता ही होगा कि Heeramandi The Diamond Bazaar Netflix के ऊपर रिलीज होने वाली है और नेटफ्लिक्स ही हीरामंदी वेब सीरीज को रिलीज करने वाला है और इसी के साथ में Heeramandi Release Date 1 मई रखी गई है 1 मई 2024 से आपको हारामंडी वेब सीरीज नेटफ्लिक्स के ऊपर देखने को मिल जाएगी अब देखने की बात होगी कि यह सभी एपिसोड एक साथ रिलीज करते हैं या फिर एक-एक करके रिलीज करते हैं क्या आप संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज देखने के लिए एक्साइटिड कमेंट में जरूर बताइएगा .