आपने ऐसी बहुत सी बॉलिवुड मूवीज देखी होगी जिनके कुछ सीन Hollywood Movies Copied होते हैं और जिन्हें देखने के बाद आपको ऐसा लगता होगा कि यह सीन तो मैंने कहीं पर देखा हुआ है तो आज हम बात करने वाले हैं ऐसी इंडियन मूवीस के बारे में जिनके सीन Hollywood Movie से कॉपी या फिर हम इंस्पायर भी कह सकते हैं
Bollywood Movies Copied From Hollywood Movies
(1) Housefull Movie –
हाउसफुल मूवी एक बहुत ही अच्छी Classical Comedy Movie थी जिसने लोगों को बहुत ज्यादा हंसाया था और इसका सबसे पहला पाठ मुझे काफी पसंद आया था और इसके इस सीन को देखने के बाद तो हर कोई हंस हंस के लोटपोट हो गया होगा पर क्या आप जानते हो कि यह अक्षय कुमार और बंदर वाला सीन एक Hollywood movie जिसका नाम है नाइट एट द म्यूजियम से कॉपी है आप खुद ही फिल्म देख सकते हो और इन दोनों सीन को कंपेयर करके देख लेना
(2) Krrish 3 Movie –
Krrish मूवी देखने के बाद रितिक रोशन का मैं बहुत बड़ा फैन बन गया था और रितिक रोशन बहुत ही बेहतरीन एक्टर और उनके पापा राकेश रोशन एक बहुत ही बेहतरीन डायरेक्टर कहलाने लगे थे पर krrish 3 को देखने के बाद इसके कुछ ऐसे कैरेक्टर सामने आते हैं जोकि हॉलीवुड मूवी से कॉपी हैं आपने krrish 3 में उस कैरेक्टर को देखा होगा जो जीभ बाहर निकालकर लोगों को मारता है पर क्या आप जानते हो कि वह कैरेक्टर हॉलीवुड की मूवी x-men के Frogeman से कॉपी है आप खुद ही देख लेना और आपने krrish 3 में काया को तो देखा ही होगा वह भी हॉलीवुड की मूवी मैट्रिक्स से Copy कैरेक्टर है और भी इसके कई सारे सीन Hollywood Movies से कॉपी है
South Indian Movies Copied From Hollywood movie
(3) Bahubali Movie –
बाहुबली मूवी एक ऐसी मूवी थी जिसने लोगों का नजरिया बदल दिया था Film देखने को लेकर और यह ऐसी पहली मूवी थी जोकि साउथ की होकर पैन इंडिया लेवल पर रिलीज हुई थी और जिसका क्रेज लोगों में बहुत ही ज्यादा था तो इसके बारे में तुम्हें ज्यादा कुछ बोल भी नहीं सकता मैं इसके बारे में बोलूंगा नहीं बल्कि आप ख़ुद ही देख लेना कि कैसे इसके बहुत सारे सीन अवेंजर्स मूवी से कॉपी है या फिर आप इंस्पायरर भी कह सकते हो
देखना कि कैसे इसका वह पहाड़ से तीर मारने वाला सीन देख लो या फिर भल्लालदेव का तीर पकड़ने वाला सीन देख लो या फिर आप वह ढाल फेंकने वाला सीन देख लो यह सीन The Avengers Movie से कॉपी है |
(4) KGF Chapter 2 Movie –
दोस्तों केजीएफ चैप्टर 2 ने बहुत सारे रिकॉर्ड क्रिएट किए है जो कि इसी साल रिलीज हुई थी जिसके डायलॉग एक्शन सीन काफी जबरदस्त थे पर क्या आप जानते हैं कि इस मूवी में भी एक ऐसा कैरेक्टर है जो हॉलीवुड की एक सीरीज वाइकिंग से बहुत ज्यादा एस्पायर है और वह कैरेक्टर है अधीर का अगर आपने वाइकिंग और आधीरा के पोस्टर को देखा होगा तो आपको यह दोनों एक जैसा ही दिखे होंगे क्योंकि अधीरा वाइकिंग से ही इंस्पायरर है और यह खुद केजीएफ के डायरेक्टर ने भी बताया है और मूवी में भी इसे मेंशन किया गया है
(5) Dhamal Movie –
धमाल मूवी को जितनी बार भी देखो उतनी बार हमें हंसी तो आ ही जाती हैं और इसका हर एक सीन लोगों को काफी हंसाता है और इसे हम बचपन में देख कर बहुत ज्यादा हंसा करते थे पर क्या आप जानते हो कि धमाल मूवी भी कॉपी है और इसके बहुत सारे सीन Hollywood Movies से कॉपी है जैसे कि आप इस कार जंप वाले सीन को ही देख लो जो कि एक हॉलीवुड फिल्म रोड ट्रिप से कॉपी है पर केवल धमाल मूवी के सीन ही नहीं बल्कि इसके पूरी स्टोरी ही एक हॉलीवुड मूवी इट्स मेड मेड मेड वर्ल्ड से कॉपी है अगर यकीन नहीं आता तो आप इन दोनों मूवीस को कंपेयर करके देख लेना
और भी बहुत सारी Indian Movies के सिन हॉलीवुड मूवीस से कॉपी या फिर इंस्पायरर है अगर आप इसका पार्ट 2 चाहते हैं तो कमेंट में जरूर बताइएगा .