मलयालम सुपरस्टार ममूटी और ज्योतिका की Kaathal The Core Movie रिलीज हो चुकी है और अभी इस फिल्म को मलयालम भाषा के अंदर ही रिलीज किया गया है क्योंकि ज्यादातर मलयालम की फिल्में पैन इंडिया लेवल पर रिलीज नहीं होती है और वैसे ही Kaathal The Core को भी पैन इंडिया लेवल पर रिलीज नहीं किया गया है बल्कि इस फिल्म को केवल केरल के अंदर ही रिलीज किया गया है इस फिल्म के अंदर हमें सुपरस्टार ममूटी के साथ में ज्योतिका भी नजर आ रही है जिनकी फिल्में बहुत ही ज्यादा कमाल की होती है तो चलिए बात करते हैं कि आखिर काथल-द कोर मूवी कैसी है
Kaathal The Core Movie Review In Hindi
काथल-द कोर मूवी एक रहस्य को लेकर चलती है और अपने आखिर तक उसे बनाए रखती है इस फिल्म को डायरेक्ट किया है जिओ बेबी ने और उन्होंने कमाल का डायरेक्शन इस फिल्म के अंदर दिया है फिल्म की सिनेमैटोग्राफी और साथ में इस फिल्म के अंदर स्क्रीन प्ले भी कमाल का दिया गया है क्योंकि जैसी स्टोरी यह फिल्म लेकर चलती है उसके लिए एक कमाल का स्क्रीन प्ले होना बहुत जरूरी है और स्क्रीनप्ले इतनी अच्छी तरीके से लिखा गया है कि आप Kaathal The Core की कहानी के साथ हमेशा कनेक्ट कर पाते हो और इस फिल्म के अंदर की सारी स्टार कास्ट ने भी कमाल का काम किया है और मलयालम के अंदर ऐसी फिल्में आपको बहुत मिल जाएगी क्योंकि वहां पर ऐसा सिनेमा बहुत ही ज्यादा बनता है और उनके सिनेमा को ही ज्यादातर लोग कॉपी करते हैं
Kaathal The Core Movie Story In Hindi
काथल-द कोर मूवी की कहानी क्या है इस फिल्म के अंदर हमें क्या कहानी दिखाई जाएगी तो Kaathal The Core Movie की स्टोरी एक रिटायर्ड बैंक ऑफिसर की है जो अपने पॉलिटिकल स्टेटमेंट और पॉलीटिकल एजेंडा के चलते बहुत बड़ी मुसीबत के अंदर फस जाता है और फिर उसके ऊपर एक से बढ़कर एक मुसीबतें आने लगती है और उसके परिवार को भी उससे अलग कर दिया जाता है और उसका परिवार भी उसके ऊपर भरोसा नहीं कर पाता अब आपको फिल्म के अंदर यह देखना है कि मम्मूटी का कैरेक्टर इन सब से कैसे बचकर निकलता है और कैसे अपने आप को निर्दोष साबित करता है
काथल-द कोर मूवी कास्ट
काथल-द कोर मूवी के अंदर हमें लीड लेवल में ममूटी और ज्योतिका देखने को मिलते हैं और उनके साथ में इस फिल्म की स्टार कास्ट में लालू एलेक्स, मुथुमणि, चिन्नू चंदिनी, सुधि कोझिकोड और आदर्श सुकुमारन शामिल हैं जो Kaathal The Core Movie की स्टोरी के साथ बहुत ही अच्छे तरीके से जुड़े हुए हैं और काथल-द कोर मूवी की स्टोरी इन्हीं के आसपास घुमती हैं .