मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की फिल्म Kannur Squad ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है वैसे भी मलयालम सिनेमा काफी ज्यादा अंडररेटेड है वह फिल्में तो कमाल की बनाते हैं पर उनकी फिल्मों को सही ऑडियंस नहीं मिल पाती है और हिंदी के अंदर भी मलयालम फिल्में को ही ज्यादा रीमेक किया जाता है फिर चाहे आप अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म दृश्यम को ही देख लो और भी कई सारी मलयालम फिल्मों के Remake हिंदी के अंदर बने हैं और आज हम मामूट्टी स्टारर एक ऐसी फिल्म के बारे में बात करने वाले हैं जिसने 28 करोड़ के बजट में केवल मलयालम के अंदर 100 करोड़ से भी ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करके दिखाया है और कन्नूर स्क्वाड का भी रिमेक हिंदी के अंदर बन सकता है उससे पहले आप इस फिल्म को देख लो नहीं तो बाद में पछताओगे जब इसका बेकार सा एक हिंदी रीमेक बन जाएगा
Kannur Squad Movie Review In Hindi
कन्नूर स्क्वाड फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है और अगर हम इस फिल्म की बात करें तो इसके अंदर हमें मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मामूट्टी देखने को मिलने वाले हैं और उन्होंने इस फिल्म के अंदर कमाल का काम किया है 72 साल की उम्र होने के बावजूद भी वह कमाल के एक्शन और कमाल की एक्टिंग करते हुए आपको Kannur Squad Movie के अंदर देखने को मिलते हैं और कन्नूर स्क्वाड फिल्म की कहानी भी कॉपी अमेजिंग होने वाली है और इसका स्क्रीन प्ले तो इतनी अच्छी तरह से लिखा गया है कि आप इस फिल्म को छोड़कर जा ही नहीं सकते फिल्म का रनटाइम 2 घंटे 40 मिनट का है उसके बावजूद भी यह फिल्म आपको बोर नहीं करती और आप Kannur Squad फिल्म को देखते ही रहते हो और इसके अंत का वेट करते हो कि यह फिल्म आखिर हमें दिखाना क्या चाहती है यह एक ऐसी सस्पेंस फिल्म है जिसका सस्पेंस आखिर में जाकर खुलता है और आखिरी तक यह फिल्म आपको स्क्रीन के साथ जोड़े रखती है फिल्म की सिनेमैटोग्राफी स्क्रीनप्ले और एक्टर्स की एक्टिंग और कहानी सभी के सभी इस फिल्म के अंदर परफेक्ट है डबिंग के अंदर आपको थोड़ी बहुत गलती देखने को मिल सकती है पर तब भी आप इस फिल्म को हिंदी में आराम से देख सकते हो
Kannur Squad Film की कहानी
कन्नूर स्क्वाड फिल्म की स्टोरी की बात करें तो कन्नूर स्क्वाड फिल्म की कहानी एक पुलिस ऑफिसर और उसकी टीम की है जो देश भर में पहले कुछ अपराधियों को पकड़ने के लिए अपनी टीम बनाते हैं और उन्हें पकड़ने निकल जाते हैं यह पुलिस वाले उन अपराधियों के समूह को पकड़ कर खत्म करना चाहते हैं और इस फिल्म के अंदर पुलिस कैसे काम करती है वह बहुत ही अच्छी तरह से दिखाया गया है पहले तो कहानी स्लो चलती है और थोड़ी देर के लिए आप सोचोगे कि यह फिल्म बहुत ही बेकार होने वाली है पर जैसे ही Kannur Squad Film अपनी स्पीड पड़ती है वैसे ही इसकी कहानी और ज्यादा इंटरेस्टिंग होने लगती है
कन्नूर स्क्वाड फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है
कन्नूर स्क्वाड फिल्म की इतनी ज्यादा तारीफ सुनने के बाद आपके मन में भी एक ही सवाल आ रहा होगा कि आखिर Kannur Squad Movie किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है तो यह फिल्म Disney+ हॉटस्टार पर रिलीज हुई है और आप इस फिल्म को आराम से किसी भी भाषा के अंदर देख सकते हो क्योंकि कन्नूर स्क्वाड फिल्म को डिजनी प्लस हॉटस्टार पर पांच भाषाओं के अंदर रिलीज किया गया है जिममें तमिल तेलुगू मलयालम कन्नड़ और हिंदी भी शामिल है और हिंदी भाषा के लोग तो वैसे भी डब फिल्में बहुत ज्यादा देखते हैं और उन्हें ऐसी सस्पेंस फिल्में देखना बहुत ज्यादा पसंद होता है क्योंकि हिंदी सिनेमा के अंदर अभी केवल मांस फिल्में ही बन रही है वह ऐसी कहानी वाली और सस्पेंस वाली फिल्में तो बनाना भूल ही चुके हैं तो आप इस फिल्म को आराम से Disney+ हॉटस्टार पर देख सकते हो
Kannur Squad Movie Box office collection in Hindi
कन्नूर स्क्वाड फिल्म के अंदर हमें मलयालम सुपरस्टार मामूट्टी देखने को मिलते हैं और वैसे तो वह साल के अंदर चार फिल्में लाते हैं पर उनकी Kannur Squad फिल्म काफी ज्यादा अमेजिंग है और अगर इसके बजट के बारे में बात करें तो इसका बजट केवल 28 करोड रुपए है और शुरुआत में तो इस फिल्म की ओपनिंग बहुत ही कम हुई थी और इस फिल्म से इतनी ज्यादा उम्मीद नहीं थी कि यह बहुत अच्छे पैसे कमा पाएगी पर उसके बाद लोगों ने इस फिल्म को देखा और यह उन्हें इतनी अच्छी लगी की दूसरे लोगों को भी उन्होंने इस फिल्म देखने को देखने को बोला और इस फिल्म ने 28 करोड़ के बजट में 100 करोड रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया तो जब इतने लोगों को यह फिल्म पसंद आई है तो आपको भी यह फिल्म एक बार जरूर देखना चाहिए
Kannur Squad Movie Cast
कन्नूर स्क्वाड को रॉबी वर्गीज राज ने डायरेक्ट किया है. बतौर डायरेक्टर उनकी यह पहली फिल्म है और Kannur Squad फिल्म 27 सितंबर को सिनेमाघर के अंदर रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने बहुत ही अच्छा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है फिल्म की अगर स्टार कास्ट की बात करें तो इस फिल्म के अंदर हमें मामूट्टी के अलावा किशोर, विजयराघवन, रॉनी डेविड राज, अजीज नेदुमंगाड़ और शरत सबा लीड रोल में हैं अगर आप एक अच्छी फिल्म देखना चाहते हो तो आप इसे डिजनी प्लस हॉटस्टार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हो .