KKR vs RCB Match Result: आखिर आरसीबी क्यों जीती मैच किसने किया असली कमाल

IPL 2025 का पहला मैच KKR vs RCB अब खत्म हो चुका है और हमारे सामने रिजल्ट आ चुके हैं कि कौन सी टीम कैसी है इसी के साथ में हमें यह भी पता चल चुका है कि RCB vs KKR के मैच में कौन जीता है तो चलिए जानते हैं कि RCB की टीम ज्यादा मजबूत है या फिर KKR की टीम पिछले साल की तरह ज्यादा खतरनाक है कौन सी टीम कितनी बेहतरीन है

RCB vs KKR
RCB vs KKR IPL 2025

KKR Team Performance IPL 2025

सबसे पहले KKR की बात करते हैं कि इस टीम ने अपने पहले मैच में क्या कमाल दिखाया तो KKR की टीम इतना खास कमाल नहीं दिखा पाई पिछली बार KKR Team बहुत ही ज्यादा खतरनाक थी और वह एक मैच भी नहीं हारे थे पर इस बार केकेआर के बॉलर बहुत ही ज्यादा वीक देखने में लग रहे हैं क्योंकि उन्होंने केवल RCB के तीन विकेट ही लिए हैं

और वहीं अगर KKR के बल्लेबाजों की बात की जाए तो KKR के कप्तान Ajinkya Rahane ने लगभग 56 रन बनाए थे और इसी के अलावा उनके एक और साथी Sunil Narine ने भी 44 रन बनाए थे पर इनके अलावा कोई भी ज्यादा रन नहीं बना पाया वही RCB की टीम हमें देखने में बहुत ही ज्यादा कमाल की लग रही है तो इस बार केकेआर की टीम में इतना ज्यादा दम नहीं लग रहा है क्योंकि प्लेयर भी अच्छे नहीं है और दूसरी बात यह है कि इस बार गौतम गंभीर KKR के हेड कोच भी नहीं है

RCB Team Performance IPL 2025

मुझे RCB Team से इतनी ज्यादा अच्छी उम्मीद नहीं थी कि वह इतना कमाल का मैच करके दिखाएंगे यहां तक की RCB के बॉलर भी इस बार बहुत ही बेहतरीन हमें देखने में लगे जहां कुणाल पांड्या ने तीन विकेट लिए और इन्हीं के अलावा Josh Hazlewood ने भी दो विकेट लिए और लगभग 20 Over के अंदर आठ विकेट KKR के इन्होंने उड़ा दिए और KKR को केवल 174 रन बनाने दिए तभी RCB Won जीत पाई

KKR vs RCB Match Result

लोग RCB के Management को गालियां दे रहे थे पर उन्होंने बहुत ही अच्छे Player मुझे लगता है कि इस बार लिए हैं जहां विराट कोहली ने 59 रन बना डाले और नॉट आउट रहे इसी के अलावा RCB Captain रजत पाटीदार ने भी 34 रन बनाए और इनके अलावा Phil Salt ने भी 56 रन की अमेजिंग पारी खेली और केवल अपने तीन विकेट जाने दिए इसीलिए RCB की टीम जीत पाई

KKR vs RCB Match Result in Hindi

अगर IPL 2025 RCB vs KKR के पहले मैच के रिजल्ट की बात की जाए तो KKR ने 174 रन बनाएं जहां पर KKR के बॉलर आरसीबी के आगे नहीं टिक पाए और RCB ने केवल 16 अवर के अंदर 177 Run बना डाले और RCB 7 विकेट से जीत गई मतलब कि इस मैच की Winner RCB Team आरसीबी से इतनी ज्यादा उम्मीद तो नहीं थी पर आरसीबी ने कर दिखाया आपको क्या लगता है क्या RCB IPL 2025 Trophy जीत पाएगी कमेंट में जरूर बताइएगा।

1 thought on “KKR vs RCB Match Result: आखिर आरसीबी क्यों जीती मैच किसने किया असली कमाल”

Leave a Comment