आपने कोर्ट रूम ड्रामा फिल्में तो बहुत सारी देखी होगी पर अब रवि किशन कोर्ट रूम ड्रामा पर एक वेब सीरीज ला रहे हैं Maamla Legal Hai Series जो कोर्ट रूम ड्रामा के साथ में बहुत ही ज्यादा कॉमेडी से भी भरी हुई होने वाली है आपने पिछली बार कोर्ट रूम ड्रामा और कॉमेडी अरशद वारसी की जौली एलएलबी और अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 2 में देखा होगा पर अब Ravi Kishan पुरी की पूरी वेब सीरीज ही कोर्ट रूम ड्रामा और कॉमेडी के ऊपर ला रहे हैं जिसके अंदर कॉमेडी भी होने वाली है और बहुत ही बेहतरीन कोर्ट रूम ड्रामा भी दिखाया जाएगा तो आईए बात करते हैं कि मामला लीगल है वेब सीरीज कब और कहां पर रिलीज होगी
Maamla Legal Hai Web Series Story In Hindi
सबसे पहले यह बात कर लेते हैं कि मामला लीगल है वेब सीरीज की स्टोरी क्या होने वाली है क्योंकि इसका ट्रेलर देखकर तो इतना ही पता चल रहा है कि स्टोरी के अंदर केवल कॉमेडी ही होने वाली है पर कॉमेडी के सहारे कोर्ट रूम ड्रामा चलाना थोड़ा मुश्किल होता है इसी के साथ में इसके अंदर एक सीरियस केस भी डाल दिया जाए तो वह बहुत बेहतरीन हो जाएगा तो मुझे लगता है कि Maamla Legal Hai वेब सीरीज के अंदर पहले तो कॉमेडी वाले सारे केस आने वाले हैं और फिर रवि किशन के कैरेक्टर को एक ऐसा कैसे मिलेगा जो उसकी जिंदगी बदल देगा और वह सारी रिश्वत की दुनिया छोड़कर केवल उस कैसे के ऊपर लग जाएगा और वह कैस बहुत ही ज्यादा इंपॉर्टेंट होने वाला है जिसके अंदर कॉमेडी के साथ में बहुत ही ज्यादा इमोशन भी दिखाया जाएगा
Maamla Legal Hai Series Trailer Review In Hindi
मामला लीगल है सीरीज का ट्रेलर तो बहुत ही ज्यादा दमदार था जिसके अंदर हमें बहुत ही ज्यादा कॉमेडी और सारकास्टिक जोक दिखाएं गए और Maamla Legal Hai Series के ट्रेलर में यह दिखाया गया कि सब फालतू फालतू के कैसे लोग कोर्ट के अंदर ला रहे हैं और उनके कैस इतनी अजीबोगरीब है कि जिन्हें सुनकर हमें भी हंसी आने लगती है ऐसे कैस जो नॉर्मल लाइफ में कोई भी कोर्ट के अंदर नहीं ले जाता है वैसे ही कुछ केस मामला लीगल है सीरीज के अंदर कोर्ट के अंदर आने वाले हैं और उनके ऊपर वकील भी लड़ने वाले हैं एक कॉमेडी सीरीज के अनुसार ट्रेलर ठीक-ठाक है इतना ज्यादा कमाल भी नहीं है कि बहुत ही ज्यादा हंसी आ जाए पर जितना सोचा है उससे थोड़ा अच्छा मामला लीगल का ट्रैलर लगता है
Maamla Legal Hai Cast In Hindi
मामला लीगल है वेब सीरीज से रवि किशन कम बैक कर रहे हैं और इस वेब सीरीज के अंदर हमें कास्ट भी बहुत ही अच्छी देखने को मिल रही है अगर Maamla Legal Hai Series की कास्ट की बात करें तो इसके अंदर हमें रवि किशन ,नैला ग्रेवल, निधि बिष्ट और आनंद जोशी जैसे कई सारे कलाकार देखने को मिलने वाले हैं और यह मामला लीगल है वेब सीरीज के अंदर लीड रोल में होने वाले हैं जो हमें अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस से बहुत ज्यादा हसाएंगे
Maamla Legal Hai Web Series Release Date In Hindi
मामला लीगल है वेब सीरीज आपको नेटफ्लिक्स के ऊपर देखने को मिलेगी Maamla Legal Hai Netflix के ऊपर रिलीज होने वाली है और मामला लीगल है सीरीज की नेटफ्लिक्स पर रिलीज डेट 1 मार्च रखी गई है 1 मार्च 2024 से मामला लीगल है वेब सीरीज नेटफ्लिक्स के ऊपर उपलब्ध हो जाएगी और आप इसे नेटफ्लिक्स के ऊपर देख सकते हो .