अजय देवगन की अपकमिंग स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म जिसका इंतजार उनके फैंस कई सालों से कर रहे थे Maidaan Movie Runtime हमारे सामने आ चुका है कि इस फिल्म का रन टाइम क्या होने वाला है और मैदान मूवी को सेंटर बोर्ड द्वारा कौन सा सर्टिफिकेट मिला है मैदान मूवी एक बायोपिक होने वाली है जिसके अंदर हमें फुटबॉल के कोच सैयद अब्दुल रहीम की कहानी दिखाई जाएगी यह एक ऐसे हीरो है जिनके ऊपर ज्यादातर लोगों ने अभी तक फोकस नहीं किया है और इनका योगदान इंडियन फुटबॉल में बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है तो अब हमें यह पता चल चुका है कि अजय देवगन की Maidaan Movie कितनी लंबी होने वाली है और इसी के साथ में इस फिल्म को कौन सा सर्टिफिकेट मिला है
Maidaan Movie Runtime & Certificate In Hindi
मैदान मूवी को CBFC के द्वारा U Certificate दिया गया है मतलब कि इस फिल्म को हर कोई देख सकता है इस फिल्म के ऊपर कोई भी पाबंदी नहीं लगाई गई है और इसी के साथ में CBFC ने मैदान मूवी के अंदर एक भी कट नहीं लगाया है बिना एक भी कट लगाए Maidaan Movie को फिल्म सर्टिफिकेट दिया गया है और यह फिल्म थिएटर के अंदर यू सर्टिफिकेट के साथ चलने वाली है इसी के साथ में मैदान मूवी का रन टाइम भी हमारे सामने आ चुका है जो 3 घंटे और 2 मिनट होने वाला है मतलब की मैदान मूवी बहुत ही लंबी फिल्म होने वाली है जिसका रन टाइम लगभग 3 घंटे 2 मिनट का रखा गया है मतलब की मल्टीप्लेक्स के अंदर मैदान मूवी के कम शो लगाए जाएंगे क्योंकि यह लंबी फिल्म है
Maidaan Movie Football Biopic In Hindi
मैदान मूवी के अंदर हमें सैयद अब्दुल रहीम की कहानी दिखाई जाएगी जो 1952 से लेकर 1962 तक इंडियन फुटबॉल के कोच थे और जब वह कोच हुआ करते थे तब इंडियन फुटबॉल का गोल्डन एरा चल रहा था और उन्होंने बहुत ही बड़े-बड़े फुटबॉल प्लेयर इंडिया के अंदर बनाए थे अगर उन्हें सरकार की तरफ से और भी ज्यादा सपोर्ट हो जाता तो वह और भी महान खिलाड़ी इंडिया के लिए बना देते Maidaan Movie के प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने कहा कि मुझे यकीन नहीं होता कि अभी तक इस महान प्लेयर के बारे में हमारे भारत में किसी को भी पता नहीं है मुझे उम्मीद है कि मैदान मूवी देखने के बाद युवाओं के मन में फुटबॉल के लिए और भी ज्यादा जिज्ञासा जागेगी और वह हमारे भारत के लिए एक वर्ल्ड कप फुटबॉल में जरूर लेकर आएंगे
Maidaan Movie Release Date In Hindi
मैदान मूवी की रिलीज डेट का अभी अनाउंसमेंट हो चुका है कि यह फिल्म हमें थिएटर के अंदर कब देखने को मिलने वाली है Maidaan Movie की रिलीज डेट 10 अप्रैल रखी गई है और मैदान मूवी का क्लेश अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की बड़े मियां छोटे मियां मूवी के साथ होने वाला है मतलब की अजय देवगन एक बार फिर से अक्षय कुमार से टक्कर लेने वाले हैं जहां पर बड़े मियां छोटे मियां एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है वही मैदान मूवी एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है तो देखने की बात होगी कि कौन सी फिल्म बाजी मारती है 10 अप्रैल को Maidaan Movie Release होने वाली है और बड़े मियां छोटे मियां भी रिलीज होने वाली है आप किस फिल्म को देखना पसंद करोगे कमेंट में जरूर बताइएगा .