पंकज त्रिपाठी की फिल्म और श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की बायोपिक Main Atal Hoon Movie रिलीज हो चुकी है जिसके अंदर हमें बेहतरीन पॉलिटिक्स के साथ में कमाल का अभिनय भी देखने को मिला और ऑडियंस को तो यह फिल्म बहुत ही ज्यादा पसंद आ रही है और क्रिटिक्स भी इस फिल्म को बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं और इसे बहुत ही अच्छी रेटिंग मिल रही है तो क्या मैं अटल हूं मूवी इतनी अच्छी है या फिर बिल्कुल ही बुरी है क्या आपको यह फिल्म देखना चाहिए या फिर नहीं आईए इसके बारे में बात करते हैं कि पंकज त्रिपाठी की फिल्म मैं अटल हूं कैसी है
Main Atal Hoon Movie Story In Hindi
मैं अटल हूं मूवी की कहानी की बात करें तो यह फिल्म अटल बिहारी वाजपेई जी की बायोपिक है और यह एक मराठी बुक से इंस्पायर है जिसके अंदर अटल बिहारी वाजपेई जी के जीवन को दर्शाया गया है और मैं अटल हूं मूवी के अंदर अटल बिहारी वाजपेई कैसे प्रधानमंत्री बने और कैसे उन्होंने बीजेपी की रचना की और कैसे वह पहले नॉन कांग्रेस प्राइम मिनिस्टर बने जिन्होंने अपनी पूरी 5 साल की टर्म कंप्लीट की यह सब कुछ दिखाया गया है और Main Atal Hoon Movie आपको कंट्रोवर्शियल भी लग सकती है क्योंकि इसके अंदर हर वह मुद्दा उठाया गया है जो अटल बिहारी वाजपेई जी के जीवन काल में हुआ हो फिर चाहे वह राम मंदिर का निर्माण हो या फिर इमरजेंसी लगना ही क्यों ना हो सब कुछ हमें मैं अटल हूं मूवी के अंदर दिखाया गया है
Main Atal Hoon Movie Review In Hindi
मैं अटल हूं मूवी को बहुत ही बेहतरीन तरीके से बनाया गया है और इसकी फिल्म मेकिंग तो मुझे बहुत ही अच्छी लगी थोड़ी पुरानी हम इसे कह सकते हैं पर बाकी सब कुछ बहुत ही ज्यादा परफेक्ट है पर इसकी कहानी बहुत ही ज्यादा स्लो चलती है इतनी फास्ट कहानी आपको इसकी देखने को नहीं मिलेगी अगर आप कहानी को गहराई से समझना मैं विश्वास करते हैं तो आपको Main Atal Hoon जरूर देखनी चाहिए और इसके अंदर हमें 1947 के बाद जितनी भी पॉलिटिक्स भारत के अंदर हुई है वह पूरी की पूरी दिखाई जाती है किसी को भी छोड़ा नहीं जाता और हर एक कैरेक्टर के ऊपर फोकस किया जाता है वह पॉइंट मुझे अच्छा लगा पर आखिर में कुछ ज्यादा ही फास्ट यह फिल्म हो जाती है सब कुछ कवर करने के चक्कर में बहुत कुछ छूट जाता है पहले तो स्लो चलती है पर लास्ट के पांच से 10 मिनट में यह बहुत ही ज्यादा फास्ट हो जाती है
Main Atal Hoon Movie Cast Performance in Hindi
मैं अटल हूं मूवी के अंदर एक्टर्स की परफॉर्मेंस की बात करें तो ज्यादातर एक्ट्रेस ने इस फिल्म के अंदर बहुत ही बेहतरीन काम किया है सबसे पहले जब मैं अटल बिहारी वाजपेई जी के रोल में पंकज त्रिपाठी को देखा था इस फिल्म के टीज़र के अंदर तो मुझे उनके बोलने का तरीका जरा भी पसंद नहीं आया था और ऐसा लग रहा था कि वह ओवर एक्टिंग कर रहे हैं पर जब वह फिल्म के अंदर वैसे ही भाषण देते हैं तो वह हमें बहुत ही ज्यादा पसंद आने वाला है पर इन्होंने एक इस फिल्म के अंदर मिस्टेक कर दी कि अगर अटल बिहारी वाजपेई जी का कैरेक्टर जो पंकज त्रिपाठी ने निभाया है वह अपने किसी दोस्त से भी बात करता है तो वैसे ही बात करता है जैसे वह भाषण देते हैं ऐसा नहीं करना चाहिए था बाकी जितनी भी Main Atal Hoon Movie की सपोर्टिंग कास्ट है इंदिरा गांधी पंडित जवाहरलाल नेहरू एपीजे अब्दुल कलाम और जितने भी पॉलीटिशियन हमें में अटल हूं मूवी के अंदर दिखाए गए हैं उन सभी का रोल बहुत ही ज्यादा अमेजिंग तरीके से लिखा गया है और उन्होंने परफॉर्मेंस भी बहुत ही बेहतरीन दी है
Main Atal Hoon Movie Politics in Hindi
मैं अटल हूं मूवी के अंदर हमें पॉलिटिक्स भी बहुत ही ज्यादा दिखाई गई है क्योंकि अटल बिहारी वाजपेई जी एक पॉलिटिशियन थे और उनकी बायोग्राफी में हमें पॉलिटिक्स का लेवल बहुत ही ज्यादा दिखाया जाएगा और वैसे ही पॉलिटिक्स Main Atal Hoon Movie के अंदर भी दिखाई जाती है और दोनों पक्षों को समान नहीं रखा गया है अटल बिहारी वाजपेई जी बीजेपी के प्राइम मिनिस्टर थे तो उन्होंने भाजपा को बहुत ही अच्छी पार्टी बताया है और अपोजिशन की जितनी भी पार्टी है उन्हें अच्छी नहीं बताया है और उसे वक्त अपोजिशन में केवल एक ही पार्टी थी और वह थी कांग्रेस तो कांग्रेस को तो फिल्म के अंदर विलन ही बना कर रख दिया है और खास करके इंदिरा गांधी जी को तो अगर आप पॉलिटिक्स में बहुत ज्यादा रुचि रखते हो और आपको दूसरी पार्टी पसंद है तो आपको यह फिल्म हजम नहीं होने वाले हैं
मैं अटल हूं मूवी कैसी है इसे देखे या फिर नहीं?
अब आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा कि इस फिल्म के अंदर नेगेटिव पॉइंट भी है और पॉजिटिव प्वाइंट भी है तो हमें Main Atal Hoon देखनी चाहिए या फिर नहीं तो अगर आप अटल बिहारी वाजपेई जी और पंकज त्रिपाठी के बहुत बड़े फैन हो और उनकी कहानी जानना चाहते हो तो आपको मैं अटल हूं मूवी जरूर देखनी चाहिए बाकी अगर आप पॉलिटिक्स से दूर रहते हो और पॉलिटिक्स के अंदर आपको थोड़ा भी इंटरेस्ट नहीं है तो भी आप यह फिल्म देख सकते हो और अगर आप किसी पार्टी को सपोर्ट करते हो और वह बीजेपी है तो भी आप यह फिल्म देख सकते हो पर अगर आप किसी दूसरी पार्टी को सपोर्ट करते हो तो यह आपको फिल्म अच्छी नहीं लगने वाली है वैसे अगर आपने मैं अटल हो मूवी देख ली है तो आपको कैसे लगी कमेंट में जरूर बताएगा .