मेगा स्टार चिरंजीवी की अपकमिंग फिल्म Mega 156 Title Announcement हो चुका है और इसका नाम Vishwambhara रखा गया है जो एक बहुत ही बेहतरीन कॉन्सेप्ट के साथ आने वाली है क्योंकि इसका कॉन्सेप्ट आर्ट भी बहुत ही ज्यादा अमेजिंग लग रहा है विश्वंभरा वैसे तो एक तेलुगू फिल्म होने वाली है पर अब मुझे लगता है कि इसे भी पैन इंडिया लेवल पर रिलीज किया जाएगा क्योंकि इस फिल्म का कॉन्सेप्ट देखने में बहुत ही ज्यादा अमेजिंग लग रहा है कॉन्सेप्ट आर्ट में थोड़ी बहुत कमियां हमें देखने को मिलती है पर स्टोरी के सामने वह सारी कमियां दूर हो जाती है क्योंकि इसकी स्टोरी बहुत ही बेहतरीन होने वाली है तो आईए बात करते हैं कि विश्वंभरा का टाइटल अनाउंसमेंट कैसा था
Mega 156 Title Vishwambhara Movie In Hindi
मेगा स्टार चिरंजीवी की अपकमिंग फिल्म जिसे पहले मेगा 156 बोला जा रहा था अब उसका टाइटल विश्वंभरा रखा गया है और इसका एक कॉन्सेप्ट वीडियो भी जारी किया गया है जिससे हमें Vishwambhara Movie की स्टोरी का भी थोड़ा बहुत अंदाजा लग जाता है तो मुझे लगता है कि इस फिल्म की स्टोरी मानव का धरती पर जन्म कैसे हुआ इसी पर आधारित होगी जैसे कि आपने पहले देखा कि किसी दूसरी दुनिया से कोई व्यक्ति एक बहुत ही आधुनिक बक्से में किसी दिव्या शक्ति को बंद करके उसे पोर्टल के द्वारा धरती पर भेज देता है और फिर वह धरती पर आने के बाद धरती के वातावरण में ओपन होती है और इसी बीच हमें हनुमान जी की मूर्ति भी दिखाई जाती है तो इस फिल्म के अंदर भी मुझे लगता है कि हनुमान जी होने वाले हैं और वही धरती के पहले इंसान को जन्म लेते हुए देखेंगे और फिर यहीं से मुझे लगता है की पूरी मानव जाति का विस्तार होगा
Vishwambhara Movie Story In Hindi
विश्वंभरा मूवी के टाइटल अनाउंसमेंट के अंदर हमें हमारे ग्रंथों और पुराणों से भी बहुत कुछ देखने को मिलता है जैसे कि आपको पता ही होगा कि मानव का शरीर पांच तत्वों से मिलकर बना है जल अग्नि वायु आकाश और धरती और इन्हीं पांच तत्वों को दर्शाने के लिए जब आप उस बॉक्स के ऊपर देखोगे तो वहां पर स्टार बना हुआ है जिसके पांच बिंदु है और यह मनुष्य के पांच तत्वों को दर्शाते हैं यह कैसे मनुष्य का निर्माण हुआ था और यही सब कुछ हमें पुराणों और ग्रंथों से ही Vishwambhara Movie के अंदर दिखाया जाएगा जिसका कॉन्सेप्ट बहुत ही बढ़िया लग रहा है
Vishwambhara Movie Concept Video Review In Hindi
विश्वंभरा मूवी का टाइटल अनाउंसमेंट देखने में तो बहुत ही बेहतरीन लग रहा है इसके अंदर थोड़ी बहुत कमियां भी है जैसे कि अगर हम इसके वीएफएक्स की बात करें तो वीएफएक्स थोड़ा कमजोर लग रहा है पर यह तो केवल टाइटल अनाउंसमेंट है फिल्म को अभी पूरा 1 साल बचा है तब तक यह इंप्रूवमेंट कर लेंगे और अगर कॉन्सेप्ट अच्छा हुआ और स्टोरी लोगों को पसंद आ गई तो फिर चाहे वीएफएक्स कैसा भी हो लोग फिल्म एक्सेप्ट कर लेते हैं बाकि कॉन्सेप्ट और इसका म्यूजिक बहुत ही बेहतरीन लग रहा है क्योंकि Vishwambhara Movie का म्यूजिक एमएम कीरवानी ने दिया है सिनेमैटोग्राफी भी अच्छी लग रखी है जो सभी को पसंद आने वाली है ओवरऑल मुझे विश्वंभरा मूवी टाइटल अनाउंसमेंट अच्छा लगा
Vishwambhara Movie Release Date In Hindi
विश्वंभरा मूवी के अंदर में लीड में हमें मेगास्टार चिरंजीवी देखने को मिलने वाले हैं जिनकी यह 156वीं फिल्म होने वाली है और इसके अंदर मुझे लगता है कि जो धरती के पहले मानव होंगे वह यही होंगे और Vishwambhara Movie की रिलीज डेट का अनाउंसमेंट भी कर दिया है कि यह फिल्म हमें कब देखने को मिलेगी तो विश्वंभरा मूवी की रिलीज डेट पोंगल 2025 होने वाली है पोंगल 2025 में यह फिल्म हमे देखने को मिल जाएगी तो क्या आप भी मेगास्टार चिरंजीवी की विश्वंभरा मूवी का इंतजार कर रहे हो कमेंट में जरूर बताइएगा.