MI vs CSK का मैच खत्म हो चुका है और इस मैच का रिजल्ट हमारे सामने आ चुका है जहां पर Chennai Super Kings एक बार फिर से Mumbai Indians से जीत गई है क्योंकि मुंबई इंडियंस के पास ना तो हार्दिक पांड्या थे और ना ही जसप्रीत बुमराह और इसी के अलावा Mumbai Indians का रिकॉर्ड भी कायम रहा क्योंकि अभी तक Mumbai Indians ने जितने भी IPL में पहला मैच खेला है वह हर बार हारे हैं और इसीलिए वह इस बार भी हार गए

Mumbai Indians में क्या कमी रही? MI vs CSK IPL 2025
अगर MI की बात करें तो ना ही उनकी बैटिंग में मुझे दम लगा और ना ही बॉलिंग में अगर बोलिंग की बात करें तो Mumbai Indians की तरफ से विग्नेश ने केवल तीन विकेट लिए बाकी किसी ने ज्यादा योगदान नहीं किया और इसी के अलावा बेटिंग में भी किसी ने खास रन नहीं बनाए तिलक वर्मा ने 31 और सूर्यकुमार यादव ने 29 रन बनाए इनसे अच्छा तो दीपक चहल खेल गए जहां पर उन्होंने एक विकेट भी लिया और इसी के अलावा 15 गेंद के अंदर 28 रन भी बनाएं नहीं तो Mumbai Indians अपना टोटल स्कोर 155 भी नहीं कर पाती
Chennai Super Kings के जितने के पीछे का कारण क्या हैं?
अब अगर Chennai Super Kings की बात करें तो इनके बॉलर्स भी मुझे कमाल के लगे और इनके बैट्समैन भी जहां पर CSK के बॉलर्स ने रन ही नहीं बनने दिए और मुंबई इंडियंस को केवल 155 रन दिए जहां नूर अहमद ने चार विकेट और खलील अहमद ने तीन विकेट लिए और Mumbai Indians को ज्यादा रन भी नहीं दिए और बेहतरीन बोलिंग का प्रदर्शन दिखाया
इसी के अलावा CSK की बैटिंग टीम भी बहुत ही ज्यादा कमाल की निकली जहां शुरुआत की कैप्टन ऋतुराज गायकवाड़ ने जिन्होंने 53 रन बनाए इन्हीं के अलावा रचित रविंद्र ने भी 65 रन बनाए और बेहतरीन पारी खेली फिर रविंद्र जडेजा आए जिन्होंने टोटल 17 रन बनाए और CSK vs Mi के मैच में CSK Winner हुई जहां पर CSK ने टोटल 158 रन बना डाले
MI vs CSK IPL 2025 Match Result in Hindi
अब अगर मैच रिजल्ट की बात करें तो CSK टॉस जीती और इन्होंने बोलिंग चुनी और मुंबई इंडियंस ने बैटिंग करके शुरुआत में 155 रन बनाए जो मुझे बहुत ही कम लग रहे हैं और इसी को चेस करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 19 अवर के अंदर 158 रन बनाएं और टॉस के साथ साथ में यह मैच भी CSK जीत गई
और यहां पर खास ध्यान देने वाली बात यह है कि CSK को 155 रन चेस करने में 19 अवर और एक बोल लगी मतलब कि अगर MI थोड़े बहुत रन और ज्यादा बना देती तो CSK का जितना मुश्किल हो जाता मतलब की मुंबई इंडियंस की टीम भी कमजोर नहीं है जहां पर उन्होंने 155 रन बनाना भी बहुत ही ज्यादा मुश्किल कर दिया था आपकी फेवरेट टीम कौन सी है Comments में जरूर बताइएगा।
1 thought on “MI vs CSK Highlights: मुंबई का रिकॉर्ड रहा बरकरार एक बार फिर हारी MI क्या होगा कमबैक”