नेटफ्लिक्स पर घर बैठे फिल्में देखना हर किसी को पसंद है पर Netflix पर इतनी ज्यादा फिल्में मौजूद है कि हमें उनमें से पता ही नहीं होता कि नेटफ्लिक्स की सबसे अच्छी फिल्म इनमें से कौन सी है और इसीलिए हमारा बहुत सारा वक्त बस यह ढूंढने में ही चला जाता है कि आज नेटफ्लिक्स पर कौन सी फिल्म देखें जिससे हमारा टाइम व्यर्थ न जाए तो आज मैं आपको नेटफ्लिक्स की आज तक की सबसे Best Hindi Dubbed Movie बताने वाला हूं जो आपको हिंदी के अंदर भी देखने को मिल जाएगी इन फिल्मों के अंदर साइंस फिक्शन मिस्ट्री ड्रामा एक्शन और इमोशनल फिल्में भी होने वाली है तो चलिए बात करते हैं नेटफ्लिक्स की टॉप 10 हिंदी डबिंग मूवीस के बारे में जो आपको एक बार जरूर देखनी चाहिए
Top 10 Best Movies on Netflix in Hindi dubbed
10. The Edge Of Tomorrow
यह नेटफ्लिक्स की बहुत ही अच्छी फिल्म है जिसके अंदर हमें टॉम क्रूज़ देखने को मिलने वाले हैं और यह फिल्म एक्शन के साथ में आपको मिस्ट्री का आनंद भी देने वाली है द एज ऑफ टुमॉरो मूवी के अंदर आपको कॉन्सेप्ट ऐसा देखने को मिलने वाला है कि एलियंस ने धरती के ऊपर आक्रमण कर दिया है और वह धरती के ऊपर कब्जा करना चाहते हैं और इंसान भी उनसे लड़ रहे हैं पर एलियंस ज्यादा पावरफुल है और इंसान उनके आगे पानी कम है अब क्या इंसान इनसे जीत पाएंगे और कैसे जीतेंगे यही आपको देखना है और इतना ही नहीं बल्कि और भी दिमाग घुमाने वाला कांसेप्ट आपको इस फिल्म के अंदर देखने को मिलेगा क्योंकि टॉम क्रूज The Edge Of Tomorrow के अंदर केवल 15 मिनट के अंदर ही मर जाने वाले हैं फिर कैसे वह धरती को एलियन से बचाएंगे यही आपको द एज ऑफ टुमारो मूवी के अंदर देखना है
09. Extraction & Extraction 2 Movie
अगर आप एक्शन मूवी के फैन है और आपको वन टेक एक्शन देखना पसंद है जिसके अंदर एक भी कट नहीं लगाया गया हो तो आपको क्रिस हेम्सवर्थ की एक्सट्रैक्शन मूवी एक बार जरूर देखनी चाहिए जिसके अंदर 12 मिनट का वन टेक शॉट है और इस फिल्म के अंदर आपको रणदीप हुड्डा और पंकज त्रिपाठी भी देखने को मिलेंगे और इसका पार्ट 2 भी आ चुका है जिसके अंदर पार्ट वन से भी ज्यादा खतरनाक एक्शन है क्योंकि इसके अंदर 21 मिनट का एक वन टेक एक्शन सीन है जिसे शूट करने के लिए इस फिल्म के डायरेक्टर ने अपने आप को गाड़ी के बोनेट से बांधकर शूट किया गया था तो अब आप सोच ही सकते हो कि किस लेवल की एक्शन मूवी होगी एक्सट्रैक्शन
08. Get Out Movie
अगर आपको हॉरर फिल्में देखने से डर लगता है और उसके बावजूद भी आपको एक ऐसी फिल्म देखनी है जिसके अंदर आपको भूत आकर नहीं डराएगा और उसके बाद भी जब आप यह फिल्म देखोगे तो आपको बहुत ज्यादा डर लगने वाला है तो आपको गेट आउट मूवी नेटफ्लिक्स पर एक बार जरूर देखनी चाहिए क्योंकि यह नेटफ्लिक्स की एक ऐसी फिल्म है जिसके अंदर भूत नहीं है पर उसके बाद भी आपको डर लगता है और उसके अंदर जो मेन लीड कैरेक्टर है उनका परफॉर्मेंस तो बहुत ही ज्यादा बेहतरीन है
Best Netflix Hindi Dubbed Movies In Hindi
07. Heart Of Stone Movie
अगर आप लड़कों का एक्शन देखकर बोर हो चुके हो और आपको लड़कियों को एक्शन करते हुए देखना है तो नेटफ्लिक्स की फिल्म Heart Of Stone आपको एक बार जरूर देखना चाहिए इसके अंदर हमें गेलगा डॉट और आलिया भट्ट देखने को मिलने वाली है यह आलिया भट्ट की पहली हॉलीवुड फिल्म है जिसके अंदर वह विलन बनी है तो इस फिल्म की कहानी ऐसी है कि एक डिवाइस है जिसका नाम है हार्ड और उससे पूरी दुनिया कंट्रोल होती है और उसे आलिया भट्ट का कैरेक्टर चुरा लेता है अब यह हार्ड नाम का डिवाइस एक सीक्रेट स्पाई एजेंसी के पास होता है और इन्हीं की एक स्पाई होती है स्टोन जिससे गेल्गा डॉट ने प्ले किया है अब वह आलिया भट्ट से वह डिवाइस कैसे वापस लेती है वह भी पूरे एक्शन और कॉमेडी के साथ आपको हार्ड ऑफ स्टोन मूवी के अंदर पता चलेगा
06. Red Notice Movie
अगर आप एक्शन छोड़कर एक फनी मूवी देखना चाहते हो तो आपको रेड नोटिस मूवी नेटफ्लिक्स के ऊपर एक बार जरूर देखनी चाहिए क्योंकि इसके अंदर हमें द रॉक , रयान रेनॉड और गलगो डॉट एक साथ देखने को मिलने वाले हैं और यह तीनों Red Notice Movie के अंदर चोर होने वाले हैं और इन तीनों को एक अंडा चाहिए जिसकी कीमत करोड़ों में है और इस अंडे को पाने के लिए यह तीनों कैसे एक दूसरे को धोखा देते हैं और उसी के साथ में बहुत ही बेहतरीन कॉमेडी करते हैं यह आपको सभी रेड नोटिस मूवी के अंदर देखने को मिलेगा इसकी कॉमेडी बहुत ही ज्यादा बेहतरीन है
05. Glass Onion: A Knives Of Mystery
अगर आपको कॉमेडी से हटके एक मिस्ट्री फिल्म देखना है जिसके अंदर मर्डर मिस्ट्री को सॉल्व किया जाए तो आपको ग्लास अनियन मूवी एक बार जरूर देखनी चाहिए जिसकी कहानी बहुत कमाल की है एक बिलेनियर बहुत सारे बड़े-बड़े लोगों को अपने प्राइवेट आईलैंड में प्राइवेट पार्टी के लिए बुलाता है और इन्हीं में से एक की डेथ हो जाती है मतलब कि उसका खून हो जाता है अब उसका खून किसने किया और उसको किसने मारा यह पता लगाने के लिए इनमें से एक आदमी सभी की जांच पड़ताल करता है पर उसे यहां पर किसने बुलाया यह भी अभी तक किसी को पता नहीं है और आपको इस फिल्म के अंदर यही देखना है कि आखिर कौन है असली गुनहगार
Top 10 Must Watch Hindi Dub Movies On Netflix In Hindi
04. The Pursuit of Happyness Movie
यह एक बहुत ही ज्यादा इमोशनल ड्रामा फिल्म है जिसके अंदर आपको बहुत ही ज्यादा इमोशनल सीन देखने को मिलेंगे जो आपको सच में रुला देंगे और यह फिल्म इस बारे में बात करती है कि अगर आपके सपने हैं तो आपको उन्हें जरूर पूरा करना चाहिए किसी को यह कहने का मौका नहीं देना चाहिए कि आप यह नहीं कर सकते इस फिल्म के अंदर इमोशनल सीन के साथ में आपको बहुत ही ज्यादा मोटिवेशन भी देखने को मिलेगा और आप भी इस फिल्म को देखने के बाद बोलोगे कि मैं भी अपनी जिंदगी में अपने सपने पूरा कर सकता हूं और कुछ भी कर सकता हूं इस फिल्म के अंदर विल स्मिथ और उनका असली का बेटा दिखाया गया है जिनका परफॉर्मेंस बहुत ही कमाल का है
03. The Gray Man
इस फिल्म के अंदर हमें दो गवर्नमेंट एजेंट की कहानी दिखाई जाती है और The Gray Man के अंदर भी थोड़ी बहुत कॉमेडी होगी पर एक्शन सबसे ज्यादा होगा क्योंकि इसका एक्शन बहुत ही ज्यादा बवाल है और बहुत ही ज्यादा है एक गवर्नमेंट एजेंट जिसके हाथ में कुछ ऐसा लग जाता है जिसकी वजह से वह बाघी हो जाता है और उसको पकड़ने के लिए गवर्नमेंट दूसरा अर्जेंट भेजती है अब वह उसे कैसे पकड़ता है और कैसे इन सब की फाइट होती है यही आपको देखना है और इस फिल्म के अंदर आपको सुपरस्टार धनुष भी एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं
02. Central Intelligence Movie
अपने द रॉकी वह यंग वाली फोटो तो देखी होगी जिसके अंदर वह बहुत मोटे हैं और वह मेम्स के ऊपर बहुत ज्यादा वायरल भी हुई थी तो वह फोटो इसी फिल्म की है इसके अंदर भी हमें जबरदस्त एक्शन और उसके साथ में कॉमेडी देखने को मिलेगी और यह दोनों भी गवर्नमेंट के एजेंट ही है जो हमें बहुत ही ज्यादा फन और एंटरटेनमेंट देने वाले हैं
(01) Inception Movie
यह फिल्म नेटफ्लिक्स की आज तक की वन ऑफ़ द बेस्ट फिल्म है और इसके डायरेक्टर भी बहुत ही कमाल के हैं इसके डायरेक्टर है क्रिस्टोफर नोलन जिन्होंने इससे पहले बहुत ही बेहतरीन फिल्में बनाई है और यह उनकी भी सबसे अच्छी फिल्म है इस फिल्म का कॉन्सेप्ट बहुत ही कमल का है जिसके अंदर हमें सपनों की चोरी दिखाई गई है मतलब की जो इसका लीड कैरेक्टर है वह लोगों के मन में जाकर उनके सपने के अंदर जाता है और उनके सपनों को चुराता है और उनके दिमाग में भी कुछ ऐसा डाल देता है जिसकी वजह से उन्हें हमेशा जो यह याद दिलाना चाहते हैं वह याद रहे और इसके कमल की बात तो यह है कि इसके अंदर ज्यादातर वीएफएक्स का उसे नहीं किया गया है बल्कि असली लोकेशन पर जाकर शूट किया गया है इसका कॉन्सेप्ट बहुत ही ज्यादा बेहतरीन है और इसकी एंडिंग तो आपको समझ में भी नहीं आएगी आपके लिए यह फिल्म मोस्ट वॉच फिल्म में है आपको एक बार तो जरूरी हाय Netflix पर देखना ही चाहिए
आपको नेटफ्लिक्स के अलावा और किस प्लेटफार्म की सबसे अच्छी फिल्में चाहिए कमेंट में जरूर बताइएगा और आपको यह Netflix Top 10 हिंदी डब्ड मूवीस कैसी लगी कमेंट में जरूर बताइएगा .