Oscar Nomination Movies:- इस साल इंडियन सिनेमा के अंदर बहुत ही बेहतरीन फिल्में आई है उन्हीं में से एक है विक्रांत मैसी की 12th Fail Movie जो 27 अक्टूबर को रिलीज हुई थी इस फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स के द्वारा बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा था और इसीलिए इस फिल्म ने अपने बजट से 3 गुना ज्यादा कलेक्शन किया था 12Th फैल मूवी का बजट 15 करोड रुपए बताया जा रहा था और इस फिल्म ने 50 करोड रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था और अब इसके मेकर्स ने यह कंफर्म कर दिया है कि 12th Fail Movie को ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया जाएगा मतलब कि इस फिल्म को ऑस्कर के लिए भेजा जाएगा और इसी फिल्म के साथ इंडिया से और भी कई सारी फिल्में ऑस्कर के लिए जा रही है तो चलिए उन सभी फिल्मों के बारे में बात करते हैं
12th Fail Movie Oscar Nomination In Hindi
12th फैल मूवी जिसने अपनी स्टोरी के दम पर लोगों के दिलों में एक नया मुकाम हासिल किया और लोगों को यह फिल्म इतनी ज्यादा पसंद आई की इसकी आईएमडीबी पर 9.4 की रेटिंग है और क्रिटिक्स ने भी इस फिल्म को बहुत ज्यादा पसंद किया क्योंकि इसकी स्टोरी में बहुत ज्यादा दम था इसीलिए बहुत ही छोटी ओपनिंग लेने के बावजूद भी इसने अपने बजट से तीन गुना ज्यादा कमाई की और इसकी स्टोरी पर इस फिल्म के मेकर्स को इतना ज्यादा भरोसा है कि वह इस 2024 में होने वाले ऑस्कर के लिए नॉमिनेट करने वाले हैं 12th Fail Movie को ऑफीशियली इंडिया की तरफ से ऑस्कर के लिए नहीं भेजा जाएगा बल्कि इसके मेकर्स इसे अपनी ओर से ऑस्कर में भेजने की तैयारी कर रहे हैं जैसा एसएस राजामौली ने RRR मूवी के साथ किया था वैसे ही 12th फैल मूवी के मेकर्स भी इस फिल्म के साथ करने वाले हैं
Mission Raniganj Oscar Nomination
मिशन रानीगंज अक्षय कुमार की इस साल की बहुत ही बेहतरीन फिल्म हैं यह फिल्म तो बहुत ही अच्छी थी पर लोगों ने इसे इतना ज्यादा अप्रिशिएट नहीं किया और यह एक एवरेज फिल्म बॉक्स ऑफिस पर साबित हुई जो अपने बजट जितना कलेक्शन ही कर पाई और यह भी एक बायोपिक फिल्म थी और इस फिल्म के मेकर्स को भी इसकी इतनी स्टोरी पर इतना ज्यादा भरोसा है कि वह Mission Raniganj Movie को भी ऑस्कर के लिए नॉमिनेट कर रहे हैं और उन्होंने मिशन रानीगंज मूवी को ऑस्कर के लिए भेज दिया है यह भी ऑफीशियली इंडिया की तरफ से Oscar Nomination के लिए नहीं गई है बल्कि इसे भी इस फिल्म के मेकर्स ने ही अपनी ओर से ऑस्कर में भेजा है
इंडिया की तरफ से ऑस्कर नॉमिनेशन 2018 मूवी?
अब बात करते हैं कि इंडिया की तरफ से ऑफीशियली किस फिल्म को ऑस्कर के लिए भेजा गया है तो वह एक मलयालम फिल्म है जिस फिल्म का नाम है 2018 और इस फिल्म के अंदर असली केरल की स्टोरी दिखाई गई थी कि कैसे 2018 के अंदर केरल में बाढ़ आ गई थी और कुछ रियल लाइफ हीरोज ने मिलकर बहुत सारे लोगों की जान बचाई थी और इंडिया ने इस फिल्म को ऑफीशियली Oscar में भेज कर बहुत ही बड़ा काम किया है क्योंकि यह फिल्म वह डिजर्व करती थी अगर आपने 2018 Movie नहीं देखी है तो आपको यह मलयालम फिल्म एक बार जरूर देखनी चाहिए मिशन रानीगंज और 12 वी फेल फिल्म मूवी से तो बेहतरीन आपको यह फिल्म लगने वाली है
इस साल इंडिया से बहुत सारी फिल्में ऑस्कर की तरफ जा रही है अभी तो तीन फिल्मों का ही नाम ही सामने आया है और भी कहीं सारी फिल्में ऑस्कर में जा सकती है आपको क्या लगता है क्या मिशन रानीगंज 12th फेल और 2018 मूवी में से कोई एक फिल्म अपने लिए Oscar Award ला पाएगी और इस साल भी इंडियन सिनेमा का नाम ऊंचा कर पाएगी जैसा एसएस राजामौली की फिल्म RRR ने किया था कमेंट में जरूर बताइएगा .