Pushpa 2 Movie Review: इस बार नेशनल अवार्ड नहीं बल्कि ऑस्कर ले जाएंगे अल्लू अर्जुन

अल्लू अर्जुन रश्मिका मंदांना और फहाद फासिल की Pushpa 2 Movie थिएटर के अंदर रिलीज हो चुकी है जिसके अंदर हमें सभी का कमाल का परफॉर्मेंस देखने को मिलता है इसी के साथ में इस फिल्म के अंदर एक्शन भी बहुत ही ज्यादा कमाल का है और Pushpa 2 The Rule Movie के डायरेक्टर सुकुमार है जिन्होंने इसका पहला पार्ट भी बनाया था और उससे भी अच्छी पुष्पा 2 मूवी बनाई है तो चलिए डिटेल में जानते हैं कि आखिर Pushpa 2 Movie कैसी है और आपको इसे देखना चाहिए या फिर नहीं

Pushpa 2 Movie Review In Hindi

अगर आपने Pushpa 2 Movie को नहीं देखा तो जाओ और अभी जाकर देखो क्योंकि पुष्पा 2 फायर नहीं बल्कि वाइल्ड फायर हैं और इसे अल्लू अर्जुन ने साबित करके दिखाया है अगर आप Allu Arjun के फैन हैं और आपको Pushpa Movie बहुत ज्यादा पसंद आई थी तो फिर आपको पुष्पा 2 मूवी इतनी ज्यादा पसंद आने वाली है कि आपने इमेजिन भी नहीं किया होगा इस फिल्म के अंदर मुझे कोई नेगेटिव पॉइंट लगा ही नहीं और अगर कोई नेगेटिव पॉइंट फिल्म के अंदर है भी तो वहां पर आपको अल्लू अर्जुन की एक्टिंग इतनी ज्यादा बेहतरीन देखने को मिलती है कि आप उस नेगेटिव पॉइंट को भी भूल जाते हो

पुष्पा वन मूवी के लिए Allu Arjun को नेशनल अवार्ड मिला था और पुष्पा 2 मूवी के अंदर अल्लू अर्जुन ने इतनी बेहतरीन ऐक्टिंग की है कि उन्हें ऑस्कर अवार्ड मिलना चाहिए पूरी फिल्म एक तरफ और अल्लू अर्जुन का परफॉर्मेंस एक तरफ इसी के साथ में फहाद फासिल का काम भी हमें बहुत बेहतरीन लगता है पर उन्हें फर्स्ट हाफ के अंदर ही ज्यादा दिखाया गया है सेकंड हाफ में उनका इतना ज्यादा हमें इंवॉल्वमेंट देखने को नहीं मिलता जहां तेलुगू सिनेमा लड़कियों को डिजरिस्पेक्ट करने के लिए जाना जाता है

वही Pushpa 2 Movie के अंदर हमें अपनी वाइफ की रिस्पेक्ट कैसे करना चाहिए यह भी बहुत ही अच्छी तरीके से दिखाया गया है इसी के साथ यह भी कंफर्म कर दिया गया है कि पुष्पा का अगला पार्ट मतलब की Pushpa Part 3 भी आने वाला है जो इससे भी आगे मुझे लगता है कि जाएगा बस में आखिर में आपसे इतना ही कहना चाहूंगा कि अगर आपको पुष्पाराज का कैरेक्टर पसंद है और अगर आपको पुष्पा मूवी थोड़ी बहुत भी पसंद आई थी तो आपको पुष्पा 2 मूवी जरूर देखनी चाहिए यह फिल्म आपको मांस और क्लास दोनों चीज बहुत ही अच्छी तरीके से दिखती है

Pushpa 2 Movie Story In Hindi

सबसे पहले Pushpa 2 Movie की कहानी के बारे में बात करते हैं कि आखिर इस फिल्म के अंदर हमें कहानी क्या दिखाई थी तो पुष्पा 2 मूवी की कहानी एक चीज के ऊपर फोकस नहीं करती बल्कि इस फिल्म की कहानी हमें तीन-चार एंगल से दिखाई जाती है जैसे की आपको यह पता होगा कि पुष्पा एक नाजायज है तो जो उसका बड़ा भाई है उसके साथ भी उसकी कहानी अलग चल रही है इसी के अलावा रश्मिका मंदाना और Allu Arjun की कहानी एक तरफ अलग चल रही है

और इन्हीं सबके अलावा फहाद फासिल और अल्लू अर्जुन की कहानी हमें अलग से बताई जाती है और साथ में पुष्पा का इंटरनेशनल कनेक्शन भी हमें दिखाया जाता है और पुष्पा का इस फिल्म में एक CM के साथ भी लफड़ा हो जाता है वह कहानी भी हमें अलग से दिखाई जाती है तो इन्हीं सभी कहानियों को मिलाकर बनती है Pushpa 2 The Rule Movie यह फिल्म एक वेब सीरीज की तरह एक्ट करती है पर कहानी को बहुत ही अच्छी तरीके से सुकुमार ने मिक्स किया है जिसे आप एक बार जरूर देख सकते हो

Pushpa 2 The Rule Movie Action in hindi

अगर पुष्पा मूवी के एक्शन की बात की जाए तो पुष्पा 2 द रूल मूवी के अंदर एक्शन बहुत ही ज्यादा कमाल का है बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश और बेहतरीन एक्शन हमें Pushpa 2 Movie के अंदर देखने को मिलता है इन्हीं सबके अलावा इस फिल्म के अंदर हमें ब्रूटल सीन भी बहुत ही ज्यादा दिखाए गए हैं जैसे की पुष्पा किसी को तलवार से काट देता है और गोलियां वाले सीन भी हमें बहुत ही ज्यादा पुष्पा टू द रूल मूवी के अंदर देखने को मिलते हैं तो अगर आप एक्शन के लिए भी पुष्पा 2 मूवी देखने जा रहे हो तो आप इस फिल्म को देखने जा सकते हो

Pushpa 2 The Rule Release Date In Hindi
Allu Arjun pushpa 2 movie

Pushpa 2 Movie Star Cast

इन्हीं सबके अलावा अगर फिल्म में एक्टर्स की परफॉर्मेंस की बात करें तो सभी ने बहुत ही बेहतरीन काम किया है जहां पहले रश्मिका मंदांना का काम हमें इतना ज्यादा पसंद नहीं आया था बस उन्हें डांस करने के लिए रखा गया था वहीं अब Pushpa 2 Movie के अंदर रश्मिका मंदाना को भी अच्छे खासे इमोशनल सीन दिए गए हैं इसी के अलावा Fahadh Faasil तो एक बहुत ही बेहतरीन एक्टर है उनकी तो मुझे हर एक फिल्म पसंद आती है और अल्लू अर्जुन का काम तो पुष्पा वन से भी अच्छा है जहां उन्हें नेशनल अवार्ड मिला था

Pushpa 2 Movie कैसी है?

पुष्पा 2 मूवी के अगर किसी Negative Point की बात की जाए तो इस फिल्म के अंदर मुझे कुछ-कुछ गाने इसके इतनी ज्यादा पसंद नहीं आए इन्हीं सबके अलावा Pushpa 2 Movie का सेकंड हाफ इतना अच्छा हमें देखने को नहीं मिलता सेकंड आपको सही तरीके से नहीं बनाया गया है पर सेकंड हाफ में भी अल्लू अर्जुन की परफॉर्मेंस बहुत ही कमाल की है और इन्हीं सबके अलावा कुछ-कुछ जगहों पर BGM भी हमें सही से पुष्पा 2 मूवी के अंदर नहीं देखने को मिलता बाकी अगर आप इन सभी पॉइंट को इग्नोर कर देते हो तो आपको पुष्पा 2 मूवी बहुत पसंद आने वाली है

pushpa

पुष्पा 2 मूवी एक अच्छी फिल्म है जिसे आप जरूर देख सकते हो जिसके अंदर हमें सब कुछ दिखाया जाता है और फिल्म भी हमें कमाल की लगती है बाकी एक साउथ का डिफिकल्ट एंगल तो हमें फिल्म के अंदर जरूर नजर आता है अगर आपने Pushpa 2 Movie देख ली है तो आपको कैसे लगी कमेंट में जरूर बताइएगा .

1 thought on “Pushpa 2 Movie Review: इस बार नेशनल अवार्ड नहीं बल्कि ऑस्कर ले जाएंगे अल्लू अर्जुन”

Leave a Comment